पोप फ्राँसिस के पास पापस्वीकार संस्कार में भाग लेता एक युवक पोप फ्राँसिस के पास पापस्वीकार संस्कार में भाग लेता एक युवक  (Vatican Media)

पापस्वीकार संस्कार क्यों महत्वपूर्ण है

संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को पापस्वीकार करने का प्रोत्साहन दिया है क्योंकि ईश्वर हमारे पापों के कारण हमसे लज्जा महसूस नहीं करते बल्कि इसके बावजूद वे हमसे प्रेम करते हैं। पुनर्मिलन संस्कार या पापस्वीकार संस्कार से हमारे आंतरिक घाव चंगे हो जाते हैं।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (रेई) : चालीसा के चौथे शुक्रवार को पोप ने अपने एक्स संदेश में लिखा, “कुछ लोग पुनर्मिलन संस्कार में जाने की शर्मिंदगी से उबर नहीं पाते। शर्म महसूस करने का मतलब है कि आपने जो किया उससे आप खुश नहीं हैं। यह एक अच्छा संकेत है, लेकिन कभी भी शर्म को अपने ऊपर हावी न होने दें, क्योंकि ईश्वर हमसे शर्मिंदा नहीं हैं। वे हमसे हमेशा प्यार करते हैं।”#Lent

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 March 2024, 14:24