विकलांग लोगों के लिए पोप फ्राँसिस की अपील
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 11 अप्रैल 24 (रेई) : अकादमी की स्थापना के तीस साल पूरा होने पर, आयोजित आमसभा के प्रतिभागियों से मुलाकात करते हुए, पोप ने अकादमी के सदस्यों से "विकलांगता और मानवीय स्थिति" विकलांगता के सामाजिक निर्धारकों को बदलना और समावेशन की एक नई संस्कृति का निर्माण करना” विषय पर चर्चा की।
पोप फ्राँसिस ने गुरुवार 11 अप्रैल को वाटिकन में अकादमी के सदस्यों से मुलाकात के दौरान कहा, "मैं इस तथ्य की सराहना करता हूँ कि आपने इसे विषय के रूप में चुना है।"
पोप ने कहा, "हाल के वर्षों में, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों को स्वीकार करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।" हालाँकि, उन्होंने कहा कि जहाँ कई देश इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, वहीं अन्य देशों में "यह स्वीकृति अभी भी आंशिक और अनिश्चित है"। उन्होंने कहा, जहां प्रगति हुई है, हमने देखा है कि "कैसे व्यक्ति फल-फूल सकते हैं और एक अधिक न्यायपूर्ण और एकजुट समाज के लिए बीज बोए जा सकते हैं"।
इस संबंध में कलीसिया की सामाजिक शिक्षा बहुत स्पष्ट है: "विकलांग व्यक्ति अधिकारों और कर्तव्यों के साथ पूरी तरह से मानवीय नागरिक हैं" और प्रत्येक इंसान को सम्मान के साथ जीने और समग्र रूप से विकसित होने का अधिकार है। “भले ही वे अनुत्पादक हों, या सीमाओं के साथ पैदा हुए हों या बढ़ रहे हों, यह मानव व्यक्ति के रूप में उनकी महान गरिमा को कम नहीं करता है, यह गरिमा परिस्थितियों पर नहीं बल्कि उनके अस्तित्व के आंतरिक मूल्य पर आधारित है। जब तक इस मूल सिद्धांत को बरकरार नहीं रखा जाता, तब तक न तो भाईचारे का और न ही मानवता के अस्तित्व का कोई भविष्य होगा।''
असुरक्षा और कमजोरी
पोप फ्राँसिस ने कहा कि असुरक्षा और कमजोरी मानवीय स्थिति का हिस्सा है, और यह केवल विकलांग व्यक्तियों के लिए उचित नहीं है।
हालाँकि, दुःख की बात है कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कई व्यक्ति और परिवार विकलांगता के कारण अलग-थलग पड़ गए हैं और सामाजिक जीवन के हाशिये पर जाने को मजबूर हैं। पोप ने जोर देकर कहा, "यह न केवल गरीब देशों में है, बल्कि अधिक समृद्धि की स्थितियों में भी है", जहां, कभी-कभी, विकलांगता को "व्यक्तिगत त्रासदी" माना जाता है और विकलांगों को "छिपे हुए निर्वासित" समझ लिया जाता है, उनके साथ समाज में विदेशी की तरह व्यवहार किया जाता है।
फेंक देनेवाली संस्कृति
फेंकी हुई संस्कृति की अवधारणा की ओर मुड़ते हुए, पोप फ्राँसिस ने कहा कि वास्तव में इसकी कोई सीमा नहीं है। आज की फेंकी हुई संस्कृति में पोप ने इसे "एक कम दिखाई देनेवाला लेकिन बेहद घातक कारक बताया है जो समाज की नजरों में और उनकी अपनी नजरों में विकलांगों के मूल्य को नष्ट कर देता है।" उन्होंने समझाया, यह "व्यक्तियों द्वारा अपने जीवन को अपने और अपने प्रियजनों दोनों के लिए एक बोझ के रूप में देखने की प्रवृत्ति है"; उन्होंने कहा, इस मानसिकता का प्रसार, "फेंकने की संस्कृति को मौत की संस्कृति में बदल देता है।"
समावेशन की संस्कृति
इस फेंकनेवाली संस्कृति का मुकाबला करने के लिए, पोप फ्राँसिस ने आगे कहा, "समाज के भीतर अपनेपन के बंधनों को बनाकर और मजबूत करके" समावेशन की संस्कृति को बढ़ावा देना आवश्यक है। संत पापा ने कहा कि गरीब देशों में, अधिकांश भाग के लिए, यह एक लक्ष्य है जिसे हासिल किया जाना है और "जो सरकारें इस संबंध में प्रतिबद्ध हैं उन्हें अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा प्रोत्साहित और समर्थित किया जाना चाहिए।" साथ ही, उन्होंने आगे कहा, "नागरिक समाज के संगठनों का समर्थन करना आवश्यक है, क्योंकि उनकी एकजुटता के नेटवर्क के बिना, कई स्थानों पर लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाएगा।"
अभिन्न समावेशन
तब पोप फ्राँसिस ने कहा कि किसी संस्कृति के विकास में जो आवश्यक है वह अभिन्न समावेश है। "सहायकता और भागीदारी प्रभावी समावेशन के स्तंभ हैं", उन्होंने कहा, "इस संबंध में, हम विकलांग व्यक्तियों के संघों और आंदोलनों के महत्व की सराहना कर सकते हैं जो समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं।"
अपने संदेश को समाप्त करते हुए, पोप फ्राँसिस ने उपस्थित लोगों को यह पहचानने के लिए प्रोत्साहित किया कि सभी लोग हमारे भाई और बहन हैं, और "सामाजिक मित्रता के ऐसे रूपों की तलाश करना है जिसमें सभी शामिल हों, केवल काल्पनिक नहीं।"
अंत में, उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया और हमारे विकलांग बहनों और भाइयों के लिए दुनिया को बेहतर बनाने में उनकी "ठोस चिंता" और काम के लिए आभार व्यक्त किया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here