पोप ने लिखी “आत्मा में वार्तालाप” शीर्षक की नई किताब की प्रस्ताव
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (रेई) : किताब को जेस्विट फादर अंतोनियो ग्वेर्रेरो अलवेस और फादर ऑस्कर मार्तिन लोपेज ने लिखा है और वाटिकन पब्लिशिंग हाउस (एलईवी) द्वारा 30 अप्रैल को प्रकाशित किया गया।
संत पापा ने प्रस्तावना में लिखा, “प्यारे भाइयो, प्रकाशित होने से पहले यह किताब मुझे भेंट करने के लिए धन्यवाद। आप इसकी उत्पत्ति के संबंध में परिचय में जो कहते हैं, उससे मैं देखता हूँ कि ऑस्कर अपने साथी को अर्थशास्त्र की दुनिया से दूर खींचने में सक्षम हैं, जिसमें हमने उसे इस घर में अटका दिया था, ताकि वह उसे और अधिक आध्यात्मिक विषयों पर लौटा सके। यह सुन्दर है कि आत्मा में वार्तालाप पर एक पुस्तक का जन्म इसके लेखकों के बीच आध्यात्मिक वार्तालाप से हुआ है।
हालाँकि चर्चा मुख्य रूप से आत्मा में बातचीत पर केंद्रित है, जो कि धर्मसभा पथ में अपनाई गई पद्धति है, मैं वास्तव में सराहना करता हूँ कि आप पद्धति और उसके कामकाज पर नहीं रुके। मैं इस बात की भी सराहना करता हूँ कि आप पाठक को इस पद्धति की गहराई और इसमें आनेवाली हर चीज को समझने के लिए पर्याप्त ऐतिहासिक संदर्भ प्रदान करते हैं ताकि यह वास्तव में आत्मा को सुनने के अनुभव में बदल सके।
आपने कहा है कि सिनॉडल प्रणाली एक आध्यात्मिक अनुभव है जिसमें शब्दों और सुनने का लक्ष्य है यह सुनिश्चित करना कि पवित्र आत्मा ही सच्चे नायक हैं। पुस्तक के अनावरण से हमें यह महसूस करने का अवसर मिलता है कि एक कलीसिया के रूप में हमने जो एक साथ चलने (सिनॉडालिटी) का मार्ग अपनाया है, वह एक व्यक्तिगत, सामुदायिक और एक कलीसियाई आध्यात्मिक अनुभव का गठन करता है, और इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने भीतर व्यक्तिगत कार्य करने की आवश्यकता होती है।
वार्तालाप का विचार जैसा कि "एक आम चैनल में डालना" भविष्य में और अधिक विकसित होने योग्य है। वास्तव में, बातचीत की यह अवधारणा उस आम धागे को समृद्ध करने के लिए विभिन्न दृष्टिकोण लाने की अनुमति देती है। शहर और कलीसिया के जीवन में बातचीत हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगी। आत्मा में बातचीत में हम साम्य और मिशन के नवीनीकरण की ओर उन्मुख एक सहभागी मार्ग पाते हैं, जो सभी की भागीदारी को प्रोत्साहित करता है और साम्य एवं एकता में उस महान विविधता का स्वागत करता है जो हम सभी में है।
आत्मा में बातचीत, आत्मपरख और एक साथ चलना (सिनॉडालिटी), सबसे पहले, सुनने में शामिल हैं। कलीसिया द्वारा अपनायी गयी, सिनॉडल मार्ग गहराई से सुनने का मार्ग है। आप "खुले और कमजोर ढंग से सुनने" का जो रवैया सुझाते हैं, वह मौलिक और बहुत आवश्यक है, वास्तव में यह आत्मा को हमें प्रेरित करने और बदलने, हमें चुनने और ठोस निर्णय लेने के लिए प्रेरित करने की अनुमति देता है। यदि हर कोई उन्हीं स्थितियों में बंद रहेगा जो उन्होंने पहले अपनाई थीं, तो न तो सच्ची बातचीत होगी और न ही आत्मा को सही रूप में सुना जा सकेगा। उसे ऐसा कुछ भी नहीं मिलेगा जिसे वह दूसरों से सीख सके या आत्मसात कर सके और वह ऐसे निर्णय से डरेगा जिसमें परिवर्तन शामिल हो। वास्तव में, परिवर्तन तब होता होता है जब हम वास्तव में एक-दूसरे को सुनते हैं, जिससे हम समृद्ध होते और हमारे संवाद और मिशन को गहरा करते हैं।
आंतरिक खुलेपन को समर्पित अध्याय मुझे अधिक आवश्यक लगे। जैसा कि मैंने कई अवसरों पर कहा है, हमारा इरादा संसद बुलाने या जनमत सर्वेक्षण कराने का नहीं है। हम पवित्र आत्मा की बात सुनते हुए, बहनों और भाइयों के रूप में एक साथ चलना चाहते हैं। वे ही धर्मसभा के सच्चे नायक हैं। आत्मा को सुनने के लिए एक निश्चित आंतरिक दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। आत्मा में बातचीत, आत्मपरख और एक साथ चलना केवल तभी हो सकती है जब हम खुद को आत्मा से भरने के लिए खाली करने की कोशिश करते हैं, अगर हमारी स्वतंत्रता हमारी सामग्री, वैचारिक और भावनात्मक बंधनों को ढीला कर देती है, जिससे आत्मा हमें अधिक प्रभावी ढंग से मार्गदर्शन करने की अनुमति देती है; यदि हम अपने भीतर विनम्रता, आतिथ्य और स्वागत की भावना विकसित करते हैं, और साथ ही हम आत्मनिर्भरता और आत्म-संदर्भ पर प्रतिबंध लगाते हैं। तभी केवल हमारी एकता और हमारे मिशन को मजबूत किया जा सकता है।
आपने अंतिम अध्याय को आत्मा में वार्तालाप संचालित करने के ठोस तरीके के लिए समर्पित किया है। आप इसकी विधि, इसे संचालित करने का तरीका, उन पहलुओं के बारे में बताते हैं जिन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अध्याय को ऐसे नहीं पढ़ा जाना चाहिए जैसे कि यह पुस्तक की परिणति हो। प्रत्येक विधि साध्य का साधन है, साध्य नहीं। इंस्ट्रुमेंटम लेबोरिस विभिन्न परिस्थितियों में विधि को अनुकूलित करने की आवश्यकता को भी संदर्भित करता है, ताकि यह वास्तव में सहायक हो। पिछले अध्यायों का महत्व सटीक रूप से कार्यप्रणाली को तैयार करने और अच्छी तरह से लागू करने की अनुमति देने में निहित है।
इंस्त्रुमेंतुम लावोरिस आत्मा में वार्तालाप के प्रशिक्षण की आवश्यकता को रेखांकित करता है। मुझे ऐसा लगता है कि आपके द्वारा प्रस्तुत पुस्तक इस उद्देश्य के लिए उपयोगी सामग्री प्रदान करती है। मैं आपकी प्रतिबद्धता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ और मुझे यकीन है कि यह कई कलीसियाई वातावरणों में एक उत्कृष्ट मदद होगी।
येसु आपको आशीर्वाद दें और कुँवारी मरियम आपकी रक्षा करें, और कृपया मेरे लिए प्रार्थना करना न भूलें।
वाटिकन, 21 जुलाई 2023
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here