इटली के रेड क्रोस के सदस्यों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस इटली के रेड क्रोस के सदस्यों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

रेड क्रोस का मानवीय कार्य दिखाता है कि भाईचारा संभव है

इतालवी रेड क्रॉस की स्थापना की 160वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वयंसेवकों से मुलाकात करते हुए पोप फ्राँसिस ने मानव व्यक्ति को केंद्र में रखने की आवश्यकता की याद दिलाई। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से "हर जगह मानवाधिकारों की गारंटी देनेवाले नियम" की मांग की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (रेई) : शनिवार को संत पापा फ्राँसिस ने इतालवी रेड क्रॉस की स्थापना की 160वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इसके 6000 स्वयंसेवकों से वाटिकन के पौल षष्ठम सभागार में मुलाकात की।

इतालवी रेड क्रॉस की स्थापना मिलान में 15 जून 1864 को युद्ध से पीड़ित और बीमार लोगों की मदद के लिए हुए थी। आज भी, युद्ध के कारण हुई तबाही और पीड़ा का सामना करते हुए, राष्ट्रीयता, सामाजिक वर्ग, धर्म या राजनीतिक विचारों के भेदभाव के बिना, यह मानवता का एक महान कार्य है, जो सहायता और देखभाल के ठोस चिन्ह और कार्य में परिवर्तित हो गया है।

संत पापा ने याद किया कि प्यार की यह धारा कभी नहीं रुकी है। उन्होंने कहा, “ आपकी एक प्रभावी और अनमोल उपस्थिति है, खासकर, उन सभी क्षेत्रों में जहाँ हथियारों की गड़गड़ाहट लोगों की चीख, उनकी शांति की लालसा और भविष्य की उनकी इच्छा को दबा देती है।”

कार्यस्थल पर भाईचारे का स्पष्ट संकेत

उन्होंने कहा, "आपकी प्रतिबद्धता, मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिकता, एकता और सार्वभौमिकता के सिद्धांतों से प्रेरित, एक स्पष्ट संकेत है कि भाईचारा संभव है।"

"यदि व्यक्ति को केंद्र में रखा जाता है, तो हम बातचीत कर सकते हैं, आमहित के लिए मिलकर काम कर सकते हैं, विभाजन से परे जा सकते हैं, दुश्मनी की दीवारों को तोड़ सकते हैं, हित और शक्ति के तर्क पर काबू पा सकते हैं जो अंधा कर देता है और दूसरे को दुश्मन बना देता है।"

युद्ध की विभीषिका से सबसे अधिक असुरक्षित बच्चे होते हैं

इस "मूल्यवान सेवा" के लिए इतालवी रेड क्रॉस को धन्यवाद देते हुए, पोप ने न केवल संघर्षपूर्ण क्षेत्रों और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों में, बल्कि प्रवासियों और सबसे कमजोर लोगों के पक्ष में भी, उन्हें "परोपकार के इस महान कार्य को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया", विशेष रूप से बच्चों के लिए, जो युद्ध के विनाश के प्रति सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं।

"रेड क्रॉस हमेशा भाइयों के प्रति प्रेम का एक स्पष्ट प्रतीक बना रहे जिसकी कोई सीमा नहीं है, चाहे वह भौगोलिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक या धार्मिक हो।"

जहां जरूरत हो वहां मौजूद रहना

पोप फ्रांसिस ने कहा कि वर्षगाँठ समारोह के लिए चुना गया नारा - "हर जगह हरेक के लिए" - मानवतावादी संगठन के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है, क्योंकि यह आम तौर पर इसकी शैली का वर्णन करता है, और जहां आवश्यक हो, वहां मौजूद है।

उन्होंने कहा, "हर जगह", का तात्पर्य है कि "किसी भी संदर्भ को पीड़ा से मुक्त नहीं कहा जा सकता", हमें "एकजुटता का वैश्विककरण" करना चाहिए और यह भी कि हमें "ऐसे नियमों की आवश्यकता है जो हर जगह मानव अधिकारों की गारंटी देते हैं, ऐसी प्रथाएँ जो संस्कृति का पोषण करती हैं" और ऐसे लोग जो मुलाकात और दुनिया को व्यापक दृष्टिकोण से देखने में सक्षम हैं।”

किसी भी पीड़ित व्यक्ति के लिए मौजूद रहना

दूसरी ओर, "कोई भी" शब्द हमें याद दिलाता है कि "प्रत्येक व्यक्ति की अपनी गरिमा होती है और हमारा ध्यान आकर्षित करता है", और यह कि "हम दूसरी तरफ नहीं देख सकते हैं या उनकी स्थितियों, उनकी विकलांगता, उनकी उत्पत्ति या उनके सामाजिक स्थिति के कारण उन्हें त्याग नहीं सकते हैं।" इसलिए पोप फ्रांसिस ने इतालवी रेड क्रॉस को जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े रहने के लिए आमंत्रित किया, "विशेष रूप से - उन्होंने कहा - ऐसे समय में जब नस्लवाद और अवमानना घास की तरह बढ़ रही है।

पोप ने आगे कहा कि वर्षगाँठ का नारा कोरिंथ के लोगों को लिखे अपने पहले पत्र में संत पौलुस के शब्दों की याद दिलाता है: "मैं हर किसी के लिए सब कुछ बन गया हूँ", जो सभी के लिए सुसमाचार की खुशी लाने के उनके मिशन को संक्षेप में प्रस्तुत करता है: उन्होंने कहा यह, वह शैली है जिसे आप हर बार भाईचारे की भावना से हस्तक्षेप करते समय पीड़ा कम करने के लिए लागू करते हैं।''

पोप फ्रांसिस ने अंत में भाईचारे और शांति के साधन, परोपकार में अग्रणी और एक भाईचारे और सहायक दुनिया के निर्माता होने के लिए ईश्वर की कृपा की याचना की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 April 2024, 14:49