2024.04.29“कनोसियन” धर्मसमाज और संत गाब्रियल धर्मबंधुओं के धर्मसमाज के महासभा के प्रतिभागियों के साथ संत पापा फ्राँसिस 2024.04.29“कनोसियन” धर्मसमाज और संत गाब्रियल धर्मबंधुओं के धर्मसमाज के महासभा के प्रतिभागियों के साथ संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

संत पापा: स्वार्थ से विभाजित दुनिया में, विविधता का उपहार साझा करें

संत पापा फ्राँसिस ने करुणा के पुत्रों “कनोसियन” धर्मसमाज और संत गाब्रियल धर्मबंधुओं के धर्मसमाज के प्रतिनिधियों का वाटिकन में स्वागत किया। संत पापा ने कुछ को क्रूसित येसु और गरीबों के घावों को देखने की सलाह दी जैसा कि कनोशियन” धर्मसमाज की संस्थापिका मगदलेना ने किया था। संत पापा ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीयता की रक्षा करने को कहा।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 29 अप्रैल 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने करुणा के पुत्रों “कनोसियन” धर्मसमाज और संत गाब्रियल धर्मबंधुओं के धर्मसमाज के प्रतिनिधियों का वाटिकन में मुलाकात की और उन्हें उनके धर्मसमाज की महासभा और संस्थापकों के जन्म की वर्षगांठ - कनोसा की संत मगदलेना के 250 वर्ष और संत लुइस मारिया ग्रिग्नियन डी मोंटफोर्ट के 350 वर्षगांठ के अवसर पर संबोधित किया। संत पापा ने उनके अनुभव को समकालीनता के प्रकाश में प्रस्तुत किया जिसे अक्सर "स्वार्थ और विशिष्टता द्वारा" चिह्नित किया जाता है। संत पापा ने कहा कि, विविधता, साझा करने का अनमोल उपहार हैं।

महासभा, अनुग्रह की धर्मसभा घटनाएँ

संत पापा ने दोनों धर्मसमाजों के सदस्यों को धन्य पिरोनियो को उद्धृत करते हुए उन महासभा के महत्व की याद दिलाया, जो, "पारिवारिक" घटनाएँ हैं, लेकिन कलीसिया की घटनाएँ और "मुक्तिदायी" घटनाएँ भी हैं, सच्ची "सिनॉडल घटनाएँ" जिनमें से वह विशिष्टताओं को निर्दिष्ट करता है: अनुग्रह का क्षण,  महासभा एक अनुग्रह का एक क्षण है, जिसे सबसे पहले पवित्र आत्मा की कार्रवाई के प्रति विनम्रता में, अतीत को कृतज्ञतापूर्वक याद करते हुए, वर्तमान पर ध्यान देते हुए – आपस में सुनने और समय के संकेतों को पढ़ने में जीना चाहिए। (गौदियुम एट स्पेस, 4) - और व्यक्तिगत एवं सामुदायिक सत्यापन और नवीनीकरण के लिए, यानी अतीत, वर्तमान, भविष्य के लिए खुले और आश्वस्त दिल से भविष्य की ओर देखते हुए, वे याद रखने, मूल्यांकन करने और धर्मसमाज के विकास में आगे बढने के लिए महासभा करते हैं।

धर्मसमाजी "अग्निशामक" नहीं हैं

कनोसियनों द्वारा उनका महासभा में आत्मपरीक्षण के लिए चुने गए विषय "जो जलता नहीं वह आग नहीं लगाता" के प्रकाश में संत पापा फ्राँसिस अपने संदेश को रेखांकित करने के लिए मजाक करते हुए कहा, मुझे दुख होता है जब मैं उन धर्मसंघियों को देखता हूँ जो आग लगाने के जुनून वाले पुरुषों और महिलाओं की तुलना में अग्निशामकों की तरह दिखते हैं। कृपया, अग्निशामक नहीं बनें;  वे हमारे पास पहले से ही बहुत सारे हैं।

क्रूस को देखें और अपनी बाहें गरीबों के लिए खोलें

यह याद करते हुए कि कनोसियन सात देशों में दस अलग-अलग राष्ट्रीयताओं के सदस्यों के साथ मौजूद हैं, और उन्हें सक्रिय और कैनोसियन धर्मबहनों द्वारा सहायता प्रदान की जाती है, संत पापा ने उन्हें अपने संस्थापक के साहस को देखने का आग्रह किया जिसने जिसने "ऐसी दुनिया में जो हमारी तुलना में कम कठिन नहीं था," येसु को जानने और प्यार किये जाने हेतु काम किया, जिसे प्यार नहीं किया जाता क्योंकि वह ज्ञात नहीं है।"

उन्होंने कहा "संत मगदलेना ने आपको दिखाया कि कठिनाइयों को कैसे दूर किया जाए: आपकी आँखें क्रूस पर टिकी रहे और आपकी भुजाएँ छोटे लोगों, गरीबों और बीमारों के लिए खुली रहे, ताकि आप खुशी और सादगी के साथ हमारे भाइयों की देखभाल, शिक्षा और सेवा कर सकें।"

"क्रूस पर चढ़ाए गए येसु को देखें और गरीबों की आँखों और घावों को देखें, और आप देखेंगे कि आपके सवालों के उत्तर धीरे-धीरे और अधिक स्पष्टता के साथ आपके दिलों में अपनी जगह बना लेंगे।"

अंतर्राष्ट्रीयता धर्मप्रचारक के लिए अच्छा है

संत गाब्रियल धर्मसमाज में एक हजार से अधिक धर्मबंधु हैं, जो 34 देशों में प्रेरितिक सहायता, मानव और सामाजिक प्रचार और शिक्षा - विशेष रूप से अंधे और बहरे लोगों के लिए शिक्षा - में लगे हुए हैं। संत पापा ने फिर से दोहराया कि पवित्र आत्मा सद्भाव उत्पन्न करता है, क्योंकि वह इसका "स्वामी" है। और,  संत पापा फिर से जोर देकर कहते हैं: " एकरूपता धार्मिक संस्थानों, धर्मप्रांतों और समूहों को मार डालती है! सद्भाव में विविधता विकास की ओर ले जाती है। सद्भाव में विविधता स्वागत और एकीकरण के नबी बनने का निमंत्रण देती है।

"जो विविधताओं के बीच सामंजस्य बनाता है वह पवित्र आत्मा है, जो सद्भाव का स्वामी है।"

संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें उनके काम के लिए धन्यवाद देते हुए अपना संदेश समाप्त किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 April 2024, 16:30