स्पानी सेमिनरी छात्रों से पोप: 'अपनी खाली भूमि को ईश्वर से भर दें
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शनिवार, 27 अप्रैल 2024 (रेई) : पोप फ्राँसिस ने स्पेन के सेमिनरी छात्रों, पुरोहितों और धर्माध्यक्षों के एक दल को समुदाय-आधारित कलीसिया के निर्माण के लिए विविधता का स्वागत करते हुए अपने वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में ईश्वर को लाने की चुनौती लेने के लिए प्रोत्साहित किया। पोप ने यह प्रोत्साहन दिया जब उन्होंने शनिवार को बर्गोस सेमिनरी के छात्रों और कर्मचारियों से मुलाकात की।
खाली स्पेन में सुसमाचार फैलाना
वे जिस विविध पृष्ठभूमि से आते हैं, उस पर ध्यान देते हुए पोप ने अपने संबोधन की शुरुआत यह कहते हुए की कि वे जिस इतिहास और परंपराओं से भरी भूमि में पुरोहितों के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिसको "खाली स्पेन" के रूप में परिभाषित किया गया है।
संत पापा ने कहा, "आप ऐसे देश में अध्ययन कर रहे हैं जो इतिहास और परंपरा से समृद्ध है, 'अपनी जलवायु और रीति-रिवाजों के कारण' सशक्त लोगों से समृद्ध है, लेकिन जिसे अब आप 'ला एस्पाना वेसियाडा' (खाली स्पेन) के रूप में परिभाषित करते हैं।"
यूरोप के कई अन्य हिस्सों की तरह, हाल के दशकों में स्पेन ने ग्रामीण क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण गिरावट का अनुभव किया है, साथ ही, काथलिकों की घटती संख्या और पुरोहितों एवं धर्मसमाजी बुलाहटों में कमी के साथ दुनियादारी की ओर गहरा झुकाव देखा जा रहा है।
ईश्वर और हमारे भाइयों के प्रति दान
इस स्थिति पर विचार करते हुए, पोप फ्राँसिस ने संत लूकस रचित सुसमाचार के उस अंश को याद किया जिसमें येसु अपने शिष्यों को "जहाँ [वे] जाने वाले थे" भेजते हैं (लूका 10:1) उन्होंने कहा, "यह आत्मपरख के लिए एक अच्छा मानदंड है, "क्योंकि हम इसे कुछ सरल शब्दों में इस प्रकार अनुवाद कर सकते हैं: 'येसु चाहते हैं कि मैं इस खाली भूमि को ईश्वर से भर दूँ', अर्थात् समुदाय, कलीसिया, लोगों का निर्माण करने के लिए, उन्हें मेरे भाइयों के बीच उपस्थित करना।
पोप ने टिप्पणी की, इस उद्देश्य को हमारी विविधता में एक-दूसरे का स्वागत करने और समृद्ध करने से प्राप्त किया जा सकता है: "ईश्वर और हमारे भाइयों के प्रति उदारता के बिना, 'दो दो' करके चले बिना, - जैसा कि सुसमाचार प्रचारक कहते हैं - हम ईश्वर को नहीं ला सकते।"
ईश्वर के आह्वान के लिए उपलब्धता
फिर, उन्होंने आगे कहा, हमें प्रभु को उनकी इच्छा के प्रति अपनी पूर्ण उपलब्धता दिखानी चाहिए, उनसे हमें भेजने के लिए "विनती" करनी चाहिए, भले ही हम उनकी फसल काटने के बड़े प्रयास के सामने छोटे दिखें।
ईश्वर का परित्याग
अंत में, पोप ने कहा, इस भूमि को ईश्वर से भरने के लिए, हमें "परित्याग और विश्वास" की आवश्यकता है ताकि हम अपने दिल में "उनका और हमारे भाई-बहनों का स्वागत करने के लिए, अपनी झूठी मानवीय सुरक्षा से मुक्त हो सकें।"
पोप फ्रांसिस ने अंत में कहा कि केवल हमारे भीतर ईश्वर होने से, हम उनकी शांति का संचार कर सकते हैं और इसे सभी लोगों और शहरों में ला सकते हैं, और इसलिए "उन खेतों को भरें जो अब बंजर लगते हैं।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here