खोज

संत पापा: जब माँ मरिया हमारे दरवाजे पर दस्तक दे तो हम उसका स्वागत करें

एक वीडियो संदेश में, संत पापा फ्राँसिस ने इटली के मोलिसे धर्मप्रांत के विश्वासियों को संबोधित किया जो तीर्थयात्रा पर निकली फातिमा माता मरिया की छवि का स्वागत करते हैं और उनसे घरों और दिलों को खोलने का आग्रह करते हैं।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 24 अप्रैल 2024 : "जब हमारी माँ मरिया दरवाजे पर दस्तक दे, तो सावधान रहें।" संत पापा फ्रांसिस ने टर्मोली पल्ली को संबोधित वीडियो संदेश में यह बात कही, जो माँ मरिया की "एक महत्वपूर्ण यात्रा का समारोह मनाने वाले हैं। दरअसल, मोलिसे धर्मप्रांत में फातिमा माता मरिया की छवि की तीर्थयात्रा 27 अप्रैल से शुरू होने वाली है और यह यात्रा 5 मई को समाप्त होगी।

आप कह सकते हैं "आइये" या "मैं आज नहीं कर सकता"

संत पापा कहते हैं, हमारी माता पल्लियों, घरों और परिवारों में प्रवेश करती है, लेकिन "वह बहुत विनम्र है, हमारी माता, स्वंय अंदर नहीं आती, नहीं; खट-खट, वह दरवाजा खटखटाती है। आप में से प्रत्येक को उत्तर देना होगा" और उससे यह कहना संभव है: "आइये आइये आइये!", या: "लेकिन, आज मैं नहीं आ सकता, कल वापस आना" और अगले दिन भी यही दोहराना संभव है। इसलिए ध्यान देना आवश्यक है, संत पापा ने चेतावनी दी, और जब वह दस्तक देती है तो "माता मरिया के लिए दरवाजा खोलें", और कहें:

"आइये, माँ: मैंने जो कुछ किया है, जो समस्याएँ हैं, आप मुझसे बेहतर जानती हैं..."।

साहस करें, ईश्वर सब कुछ माफ कर देते हैं

संत पापा फ्राँसिस अभी भी माता मरिया की विवेकपूर्ण उपस्थिति को याद करते हैं जो परिवारों, घरों और दिलों के दरवाजे पर दस्तक देती हैं और वे दोहराते हैं:

कृपया याद रखें: आप सभी सोचें: “आज माँ मरिया हमारे साथ है। वे कई दरवाजों पर दस्तक दे रही हैं, यहां तक ​​कि मेरे दिल के दरवाजे पर भी। मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं?” साहस के साथ: ईश्वर सब कुछ माफ कर देते हैं। आगे बढ़ें और साहस करें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 April 2024, 15:50