संत पापा फ्राँसिस ने सिडनी हमले के पीड़ितों को सांत्वना और प्रार्थना की
वाटिकन न्यूज़
वाटिकन सिटी, सोमवार 15 अप्रैल 2024 : वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन द्वारा हस्ताक्षरित एक टेलीग्राम में, सिडनी के महाधर्माध्यक्ष एंथोनी फिशर को संबोधित करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक स्थानीय शॉपिंग सेंटर में हुए हिंसक हमले के बारे में जानकर गहरा दुख व्यक्त किया, जहां छह लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
संत पापा ने "इस संवेदनहीन त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के लिए आध्यात्मिक निकटता" व्यक्त की और विशेष रूप से अपने प्रियजनों के मौत का शोक मनाने वालों के लिए, घायलों और सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वालों के लिए प्रार्थना की। टेलीग्राम में, उन्होंने "राष्ट्र पर सांत्वना और शक्ति के दिव्य आशीर्वाद का आह्वान किया।"
स्थानीय पुलिस ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को बताया कि बॉन्डी जंक्शन के वेस्टफील्ड शॉपिंग सेंटर में पीड़ितों में एक पुरुष और पांच महिलाएं थीं, जिनमें नौ महीने के बच्चे की मां भी शामिल थी, जो घायल हो गई और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी सर्जरी की गई। हमले का अपराधी एक 40 वर्षीय व्यक्ति था जिसे पुलिस जानती है, जो औपचारिक पहचान की प्रतीक्षा कर रहा है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों का मानना है कि यह कृत्य किसी वैचारिक मकसद या आतंकवाद से प्रेरित नहीं था, हालांकि जांच जारी है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here