संत पापा: युद्धरत देशों के लिए माता मरिया की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना करें
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बुधवार 08 मई 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अंत में दुनिया भर में विभिन्न युद्धों और संघर्षों को धन्य कुँवारी माता को सौंपा और विश्वासियों को रोजरी माला प्रार्थना के महान मूल्य को फिर से खोजने हेतु आमंत्रित किया।
उन्होंने याद दिलाया कि आज, 8 मई को, रोजरी की माता मरियम का पर्व मनाया जाता है। मई का महीना, धन्य माँ मरियम को समर्पित है।
उन्होंने कहा, “आज, कलीसिया पोम्पेई की रोज़री की माता मरियम के पास विशेष रुप से अर्जियाँ चढ़ाती है।”
पोम्पेई की माता मरिया
उन्होंने जोर देकर कहा, "मैं पोम्पेई की रोज़री की माता मरियम की मध्यस्थता का अर्जियाँ करने के लिए हर किसी को आमंत्रित करता हूँ, ताकि प्रभु पूरी दुनिया को शांति प्रदान कर सकें, विशेष रूप से प्रिय और पीड़ित यूक्रेन, फिलिस्तीन, इज़राइल और म्यांमार को।"
आशा के बीज बोने वाले और अच्छाई को बुनने वाले
संत पापा फ्राँसिस ने शांति के भविष्य के निर्माण के लिए सभी विश्वासियों की ओर से एक ठोस प्रतिबद्धता का भी आह्वान किया: "ईश्वर हमारी आशा और हमारे धैर्य को बढ़ाएं, ताकि हम एक ऐसी दुनिया में शांति और अच्छाई के कारीगर बन सकें जिसकी अत्यधिक आवश्यकता है" इस गुण के बारे में", वे स्पानिश तीर्थयात्रियों को अपने अभिवादन में कहते हैं। ऐसे शब्द फ़्रेंच तीर्थयात्रियों के अभिवादन में और भी अधिक स्पष्ट रूप से गूँजते हैं।
ऐसे भविष्य का सामना करते हुए जो कभी-कभी अंधकारमय प्रतीत हो सकता है, आइए, हम आशा के बीज बोने वाले और अच्छाई के बुनकर बनने का प्रयास करें, आश्वस्त हों कि जीवन अलग ढंग से जीया जा सकता है और शांति संभव है।
अर्जेंटीना के लिए एक प्रार्थना
मंच पर, जहां संत पापा अपनी प्रार्थनाएं करते हैं, वहां अर्जेंटीना की संरक्षिका लुजान का माता मरिया की एक छवि है। उसे देखते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने अपने मूल देश के लिए प्रार्थना की।
आज मेरी मातृभूमि, अर्जेंटीना में, हम लूजान की माता मरिया का पर्व मना रहे हैं, जिनकी छवि यहां मौजूद है। आइए, हम अर्जेंटीना के लिए प्रार्थना करें ताकि प्रभु उसकी यात्रा में सहायता करें।
संत पापा ने आमदर्शन समारोह में उपस्थित युवा लोगों, बीमारों, बुजुर्गों और नवविवाहितों को एक विशेष रुप में माता मरियम की मध्यस्ता में सौंपा।
सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देने से पहले, संत पापा फ्राँसिस ने एक अनुरोध किया: "मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि इस मई में पवित्र माला की प्रार्थना को महत्व दें।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here