खोज

वाटिकन उद्यान वाटिकन उद्यान 

वाटिकन ऑफर करेगा पोप के उद्यान में विशेष मरियम टूर

कुँवारी मरियम को समर्पित मई महीना में, वाटिकन संग्रहालय प्रत्येक बुधवार और शनिवार को पोप के उद्यान के दौरे के लिए विशेष ऑफर देने जा रहा है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 2 मई 2024 (रेई) : कुँवारी मरियम का संदेश स्पष्ट है, "युद्ध रोकने का एकमात्र तरीका है क्षमा करना!"

पूरे इतिहास में, माता मरियम मानवता को मुक्ति की योजना का संकेत देने में कभी असफल नहीं हुई है। उदाहरण के लिए, फातिमा में, तीन चरवाहे बच्चों के सामने प्रकट होकर, उन्होंने एक वास्तविक "शांति योजना" पेश की, जिसमें दुनिया को प्रार्थना करने, सुसमाचार की ओर लौटने और खुद को उनके बेदाग हृदय के प्रति समर्पित करने के लिए आमंत्रित किया।

 शांति के लिए प्रार्थना

आज विश्व की स्थिति पर विचार करते हुए ये शब्द पहले की तरह ही प्रासंगिक हैं।

पोप ने हमेशा शांति के लिए प्रार्थना के महत्व और शक्ति पर जोर दिया है। "मरियम के साथ मई महीना", नामक पहल जो वाटिकन म्यूजियम द्वारा हर बुधवार और शनिवार को पेश की जाएगी, आगंतुकों को वहाँ मौजूद मरियम की विभिन्न प्रतिमाओं का दर्शन करते हुए वाटिकन गार्डन की सुंदरता को निहारने का अवसर प्रदान करेगी।

बुधवार और शनिवार

सिस्टर इमानुएला एडवर्ड्स ने कहा, "मरियम के महीने में, बुधवार को तीर्थयात्रियों को माता मरियम के सम्मान में उद्यान के असाधारण उद्घाटन के लिए आमदर्शन समारोह के बाद हमारे साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इसके अलावा, शनिवार की सुबह, (जो पारंपरिक रूप से मरियम को समर्पित होती है) पर्यटक इस तीर्थयात्रा का लाभ उठा सकते हैं।"

शांति की रानी

सिस्टर एमानुएला ने आगे कहा, "मरियम के साथ मई महीना", एक ऐसी यात्रा है जिसमें मरियम की सबसे महत्वपूर्ण मूर्तियों और तस्वीरों पर 10 पड़ाव हैं। यह माला के एक भेद का प्रतीक है, इसलिए इस अवधि में जब दुनिया में कई प्रकार के तनाव हैं, संत मरियम की प्रत्येक तस्वीर पर, हम दुनिया में शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। वाटिका में, मरियम की 27 अलग-अलग मूर्तियाँ हैं, इसलिए हम कह सकते हैं कि यह उसकी वाटिका हैं। मरियम "शांति की रानी हैं और दुनिया में शांति के लिए इस तरह से प्रार्थना करना सही है।"

पोप की प्रार्थना

"मरियम के साथ मई महीना" टूर में प्रदर्शित मरियम की प्रतिमाएँ उन लोगों की भक्ति से जुड़ी हैं, जिन्होंने शांति का आह्वान करने के लिए युद्ध के समय में कुँवारी मरियम की ओर रुख किया। फातिमा की माता मरियम और यूक्रेन में संघर्ष के बारे में, सिस्टर इमानुएला याद करती हैं: "पोप फ्राँसिस ने शांति के लिए समर्पित करके फातिमा की माता मरियम की अपील का पालन किया। संत पापा के इरादों के अनुसार हम अपनी यात्रा के दौरान, माता मरियम के सामने यही प्रार्थना करते हैं।"

वाटिकन उद्यान भ्रमण के लिए बुकिंग

मई के टूर में किसी एक में शामिल होने के लिए बुक कराने हेतु यहां education.musei@scv.va क्लिक करें। बच्चोंवाले परिवार और बौद्धिक रूप से विकलांग लोग एक विशेष सेवा का लाभ उठा सकते हैं

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 May 2024, 16:33