ख्रीस्तयाग अर्पित करते संत पापा फ्राँसिस ख्रीस्तयाग अर्पित करते संत पापा फ्राँसिस  (AFP or licensors)

बच्चों के साथ पवित्र मिस्सा में पोप: "जीवन में पवित्र आत्मा हमारा साथ देता है"

नन्हें-मुन्नों को समर्पित विश्व दिवस के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में आयोजित समारोही पावन ख्रीस्तयाग में करीब 50,000 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। काथलिक कलीसिया आज पवित्र तृत्वमय ईश्वर का महापर्व मना रही है जिसकी याद कर संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "पिता ईश्वर ने हमें बनाया, येसु ने हमें बचाया, और पवित्र आत्मा जीवन भर हमारा साथ देते हैं।"

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, रविवार, 26 मई 2024 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने पवित्र त्रृत्व के महापर्व और प्रथम विश्व बाल दिवस के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित किया। 25-26 मई को रोम में प्रथम विश्व बाल दिवस मनाया जा रहा है।

अपने उपदेश में संत पापा ने कहा, प्यारे बच्चे-बच्चियो, हम यहाँ प्रार्थना करने के लिए आए हैं, एक साथ प्रार्थना करने, ईश्वर से प्रार्थना करने। क्या आप सहमत हैं? क्या आप इसके लिए राजी हैं? जी हाँ? और हम ईश्वर से : पिता ईश्वर, पुत्र ईश्वर, और पवित्र आत्मा ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। वे कितने जन हैं? तीन जन में से एक: पिता जिसने हम सभी को बनाया है, जो हमसे बहुत प्यार करते हैं और जब हम परमपिता ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, तो वह कौन सी प्रार्थना है, जिसको हम सभी करते हैं? (जवाब- हे पिता हमारे)

हम हमेशा हमारे पिता ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे जीवन में हमारा साथ दें और हमें आगे बढ़ाए, और पुत्र का नाम क्या है? [उत्तर देते हैं: येसु] मैं ठीक से सुन नहीं पा रहा हूँ! येसु! और हम येसु से प्रार्थना करते हैं कि वे हमारी मदद करें, हमारे करीब रहें और जब हम परमप्रसाद लेते हैं तब हम येसु को ग्रहण करते हैं और येसु हमारे सभी पापों को माफ कर देते हैं।

क्या यह सच है कि येसु सब कुछ माफ कर देते हैं? [बच्चे उत्तर देते हैं: जी हाँ] सुनाई नहीं दे रहा है, क्या होता ... क्या यह सच है? जी हाँ! लेकिन क्या वे हमेशा सब कुछ माफ कर देते हैं? [ बच्चे उत्तर देते हैं: जी हाँ] हमेशा, हमेशा, हमेशा? [बच्चे उत्तर देते हैं: जी हाँ] और यदि कोई पुरुष या स्त्री, पापी है जिसके बहुत भारी पाप है, तो क्या येसु उन्हें क्षमा करते हैं? (बच्चे- जी हाँ।)

क्या वे सबसे कुरूप पापियों को भी माफ कर देते हैं? [बच्चे उत्तर देते हैं: जी हाँ] हाँ! यह मत भूलिए: येसु सब कुछ माफ कर देते हैं और हमेशा माफ करते हैं और हमें माफी मांगने के लिए विनम्रता रखनी चाहिए। “मुझे माफ कर दो प्रभु, मुझसे गलती हो गयी। मैं कमजोर हूँ। जिंदगी ने मुझे मुश्किलों में डाला है लेकिन आपने सब कुछ माफ कर दिया। मैं अपना जीवन बदलना चाहता हूँ और आप मेरी मदद करें।" लेकिन मैंने ठीक से नहीं सुना, क्या यह सच है, कि वे सब कुछ माफ कर देते हैं? [वे उत्तर देते हैं: जी हाँ] शाबाश, इसे मत भूलना।

समस्या यह है: पवित्र आत्मा कौन है? यह आसान नहीं है, क्योंकि पवित्र आत्मा ईश्वर हैं, वे हमारे भीतर हैं। हम बपतिस्मा में पवित्र आत्मा प्राप्त करते हैं, हम इसे संस्कारों में प्राप्त करते हैं। पवित्र आत्मा ही जीवन में हमारा साथ देता है। आइए, इस पर विचार करें और एक साथ कहें: "पवित्र आत्मा जीवन में हमारा साथ देता है"।

आइए, इस पर विचार करें और एक साथ कहें: "पवित्र आत्मा जीवन में हमारा साथ देता है।" सभी एक साथ कहें: "पवित्र आत्मा जीवन में हमारा साथ देता है"। ये वे हैं जो हमें हमारे दिल में बताते हैं कि हमें कौन सा अच्छा काम करना चाहिए। दूसरी बार: "पवित्र आत्मा जीवन में हमारा साथ देता है।"

जब हम कोई बुरा काम करते हैं तो यही हमें अंदर ही अंदर डाँटता है। "पवित्र आत्मा..." क्या आप भूल गए, मैंने नहीं सुना... फिर एक बार! पवित्र आत्मा वे हैं जो हमें शक्ति देते हैं, कठिनाइयों में हमें सांत्वना प्रदान करते। "पवित्र आत्मा जीवन में हमारा साथ देते हैं।"

इस प्रकार, प्रिय भाइयो और बहनो, बच्चे और बच्चियो, हम सभी खुश हैं क्योंकि हम विश्वास करते हैं। विश्वास हमें खुश करता है। और हम ईश्वर में विश्वास करते हैं जो "पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा" हैं। सभी एक साथ कहें: "पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा।" पिता जिसने हमें बनाया, येसु जिसने हमें बचाया और पवित्र आत्मा क्या करता है?

आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन निश्चित रूप से हम ख्रीस्तीयों की एक माँ भी हैं, हमारी माँ का नाम क्या है? हमारी स्वर्ग की माता का क्या नाम है? [वे उत्तर देते हैं: मरियम] क्या आप जानते हैं कि मरियम से प्रार्थना कैसे की जाती है? [उत्तर: जी हाँ] वाकई में जानते हैं? आइए, हम इसे इसी वक्त करें, मैं सुनना चाहता हूँ... [बच्चे प्रणाम मरियम की विन्ती करते हैं] शाबाश बच्चो, अच्छे बच्चो, आप बहुत अच्छे हैं। पिता ने हमें बनाया, पुत्र ने हमें बचाया और पवित्र आत्मा ने क्या किया?

बहुत अच्छा! ईश्वर आप सभी आशीर्वाद दें। हमारे लिए प्रार्थना करें, ताकि हम आगे बढ़ सकें, हम सभी के लिए, माता-पिता के लिए प्रार्थना करें, दादा-दादी के लिए प्रार्थना करें, बीमार बच्चों के लिए प्रार्थना करें। यहाँ मेरे पीछे कई बीमार बच्चे हैं। हमेशा प्रार्थना करें और सबसे बढ़कर शांति के लिए प्रार्थना करें, ताकि कोई युद्ध न हो। आइए, अब हम ख्रीस्तयाग में आगे बढ़ें, लेकिन यह न भूलें कि पवित्र आत्मा क्या कर रहा था? बहुत अच्छा! शुभकामनाएँ।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 May 2024, 13:37