संत पापा बौद्ध भिक्षुओं से: हम सब एक अधिक समावेशी दुनिया के लिए मिलकर काम करें
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 27 मई 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 27 मई को वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में थाईलैंड बौद्ध भिक्षुओं के करीब 100 प्रतिनिधियों का स्वागत किया। संत पापा ने 20-23 नवम्बर 2019 में अपनी थाईलैंड की प्रेरितिक यात्रा और उनके लिए आरक्षित "असाधारण स्वागत और आतिथ्य" की याद करते हुए अपना आभार व्यक्त किया। संत पापा ने पिछले नवंबर में बैंकॉक में आयोजित सातवें बौद्ध-ईसाई सम्मेलन के अंत में, अंतरधार्मिक संवाद के लिए गठित विभाग के अंतिम घोषणा में कही गई बातों को याद कराते हुए कहा, “जो लोग अपनी "धार्मिक परंपराओं में गहराई से जुड़े हुए हैं" और साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं, वे इस घायल दुनिया में आशा की किरण ला सकते हैं, जहां, कई युद्धों के कारण, हजारों लोग अपना सब कुछ खो चुके हैं और "पलायन करने के लिए मजबूर" हुए हैं। और कई बच्चे "हिंसा से प्रभावित" हैं।
शांति और भाईचारे को समर्थन
बौद्धों और ख्रीस्तियों के बीच बातचीत के दौरान तीन "मौलिक बिंदुओं" पर प्रकाश डाला गया - जो थाईलैंड में एशिया के विभिन्न हिस्सों से 150 से अधिक लोगों को "घायल मानवता और पृथ्वी को ठीक करने के लिए करुणा और अगापे के बीच बातचीत" विषय पर विचार करने के लिए एक साथ लाया। संत पापा ने याद किया कि "कोई भी अकेले अपने को नहीं बचा सकता है, हम केवल एक साथ बच सकते हैं, क्योंकि हम एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और एक दूसरे पर निर्भर हैं।"
“इस सच्चाई के प्रकाश में, मैं आपसे ऐसी दोस्ती को बढ़ावा देने के लिए नागरिक समाज, अन्य धर्मों के सदस्यों, सरकारों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, शैक्षणिक और वैज्ञानिक समुदायों और अन्य सभी इच्छुक पार्टियों के साथ सहयोग करने का आग्रह करता हूँ जो शांति और भाईचारे का समर्थन करती है और अधिक समावेशी दुनिया बनाती है।”
प्रार्थना और ध्यान की शक्ति
दूसरा मूलभूत बिंदु जो एशियाई बैठक में उभरा और संत पापा फ्राँसिस द्वारा रेखांकित किया गया, वह है "प्रत्येक व्यक्ति, विशेष रूप से युवा लोगों और बच्चों को दूसरों और पर्यावरण के प्रति देखभाल और ध्यान देने के संबंधों में शिक्षित करने का महत्व"। संत पापा के लिए तीसरा बिंदु, जागरूकता है, प्रार्थना और ध्यान “चीजों को उल्टा कर सकते हैं, हमारे दिल और दिमाग को शुद्ध कर सकते हैं; जहां घृणा और प्रतिशोध है वहां दयालुता, दया और क्षमा पैदा करना, दूसरों और पृथ्वी के लिए सम्मान और देखभाल की भावना पैदा करना।" इस संबंध में संत पापा फ्राँसिस रोम में होने वाली एक पहल का स्वागत करते हैं।
“मुझे बहुत खुशी है कि कल आप त्रासतेवेरे के ‘माँ मारिया महागिरजाघऱ’ में शांति के लिए प्रार्थना करेंगे।”
अंत में, संत पापा फ्राँसिस ने थाई बौद्ध भिक्षुओं को "निरंतर मित्रता की भावना से, विशेष रूप से थाईलैंड में काथलिक कलीसिया के साथ बातचीत और सहयोग को पुनर्जीवित करना जारी रखने के लिए" प्रोत्साहित किया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here