पोप : चीनी काथलिक उदारता और करुणा में विश्वास का साक्ष्य दें
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 21 मई 2024 (रेई) : रोम में परमधर्मपीठीय उर्बानो यूनिवर्सिटी ने चीनी काथलिक कलीसिया की पहली और एकमात्र परिषद कॉन्चिलियुम सिनेंसे की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मंगलवार को एक सम्मेलन की मेजबानी की, जो मई और जून 1924 में शंघाई में आयोजित किया गया था।
पोप फ्राँसिस ने कार्यक्रम में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को एक वीडियो संदेश भेजा, जिसमें वर्षगाँठ को "कई कारणों से एक अनमोल अवसर" कहा गया। उन्होंने कहा कि चीनी परिषद ने चीन में काथलिक कलीसिया के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
उन्होंने कहा, "पवित्र आत्मा," "उन्हें एक साथ लाया, उनके बीच सद्भाव बढ़ने दिया, उन्हें उन रास्तों पर ले गया जिनकी उनमें से कई ने कल्पना भी नहीं की होगी, यहाँ तक कि उलझनों और प्रतिरोध पर भी काबू पाया गया।"
उस समय, काउंसिल में उपस्थित लोग दूर-दराज के देशों से आते थे और कई लोगों ने चीनी मूल के पुरोहितों और धर्माध्यक्षों को धर्मप्रांत का नेतृत्व करने की अनुमति देने के विचार का विरोध किया।
हालाँकि, चीनी परिषद के दौरान, वे इस बात पर सहमत हुए कि चीन में कलीसिया का "चीनी चेहरा" होना चाहिए, चूँकि "ख्रीस्त की मुक्ति की घोषणा हर मानवीय समुदाय और हर एक व्यक्ति तक तभी पहुँच सकती है जब इसे अपनी 'मातृभाषा' में बोला जाए।"
येसु ख्रीस्त चीनी काथलिकों के विश्वास की रक्षा करते हैं
पोप फ्राँसिस ने चीन के पहले प्रेरितिक प्रतिनिधि, महाधर्माध्यक्ष सेलसो कोस्टंटिनी के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया, जिन्हें पोप पीयुस 11वें ने परिषद के आयोजन का काम सौंपा था।
महाधर्माध्यक्ष कोस्टंटिनी के प्रयासों ने चीन में परमधर्मपीठ और कलीसिया के बीच संवाद को "सभी चीनी लोगों के लिए अच्छे फल" प्रकट करने की अनुमति दी।
पोप ने कहा, शंघाई परिषद का सवाल 'रणनीति बदलने' का नहीं है, बल्कि उन रास्तों पर चलने का है जो कलीसिया की प्रकृति और उसके मिशन के अनुरूप हों।'
प्रतिभागियों ने ख्रीस्त की कृपा पर भरोसा किया और भविष्य की ओर उनका ध्यान आधुनिक कलीसिया का वर्तमान बन गया है।
संत पापा ने कहा, "ईश्वर ने चीन में पूरे रास्ते पर ईश प्रजा के विश्वास की रक्षा की है।" "और उनका विश्वास वह दिशासूचक यंत्र रहा है जिसने शंघाई परिषद से पहले और बाद में, आज तक, इस पूरे समय में रास्ता दिखाया है।"
येसु के अनुयायी शांति पसंद करते हैं
कॉन्चिलियुम सिनेंस के फल को याद करते हुए, पोप फ्राँसिस ने कहा कि चीनी काथलिक वर्तमान समय में "रोम के धर्माध्यक्ष (पोप) के साथ मिलकर चल रहे हैं।"
उन्होंने उन्हें दया और करुणा के कार्यों के माध्यम से अपने विश्वास की गवाही देने के लिए आमंत्रित किया, जिससे "सामाजिक सह-अस्तित्व की सद्भावना, आमघर के निर्माण" में योगदान दिया जा सके।
पोप ने कहा, “जो लोग शांति पसंद करते, वे येसु का अनुसरण करते हैं और खुद को उन लोगों के साथ पाते जो शांति के लिए कार्य करते हैं, ऐसे समय में, जब हम अमानवीय ताकतों को काम करते देख रहे हैं जो दुनिया के अंत में तेजी लाना चाहती हैं।''
शेशान की हमारी माता मरियम की मातृतुल्य देखभाल
अंत में, पोप ने शेशान की माता मरियम के प्रति चीनी काथलिकों की भक्ति की प्रशंसा की, जिसका तीर्थस्थल शंघाई के पास स्थित है और जिसका पर्व 24 मई को मनाया जाता है।
उन्होंने चीन की कलीसिया को उनकी मध्यस्थता को सिपूर्द किया, और प्रार्थना की कि "हर जगह शांति की जीत हो।"
"शंघाई की परिषद को याद करते हुए, संत पापा ने कहा, “आज पूरी कलीसिया को नया रास्ता सुझा सकता है और वर्तमान में सुसमाचार की घोषणा करने और गवाही देने के लिए साहस के साथ रास्ते खोल सकता हैं।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here