खोज

यूक्रेन के क्रास्ने गांव में  आर्थोडोक्स विश्वासी पारंपरिक ईस्टर टोकरियाँ ले जाते हुए यूक्रेन के क्रास्ने गांव में आर्थोडोक्स विश्वासी पारंपरिक ईस्टर टोकरियाँ ले जाते हुए  (AFP or licensors)

संत पापा ने जूलियन कैलेंडर अनुसार पास्का मनानेवालों को शुभकामनाएँ दी

संत पापा फ्राँसिस पूर्वी-रीति काथलिकों और ऑर्थोडोक्स भाइयों और बहनों को ईस्टर की शुभकामनाएं दी जो जूलियन कैलेंडर के अनुसार येसु ख्रीस्त के पुनरुत्थान का महोत्सव मनाते है। संत पापा ने यूक्रेन और फिलिस्तीन और इज़राइल में शांति के लिए प्रार्थना की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 06 मई 2024 : रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने उपस्थित विश्वासियों एवं तीर्थयात्रियों का अभिवादन कर कहा “मैं ऑर्थोडॉक्स कलीसियाओं और कुछ पूर्वी काथलिक कलीसियाओँ के भाइयों और बहनों को बड़े स्नेह के साथ अपनी शुभकामनाएँ भेजता हूँ, जो आज जूलियन कैलेंडर के अनुसार पवित्र पास्का मनाते हैं। पुनर्जीवित प्रभु सभी समुदायों को आनंद और शांति से भर दें और उन लोगों को सांत्वना दें जो कठिनाई में हैं।” “सभी को, खुश पास्का पर्व!”

ग्रेगोरियन कैलेंडर के बजाय जूलियन कैलेंडर पर आधारित गणना के अनुसार, पूर्वी ख्रीस्तीय, यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व में पूर्वी रीति के काथलिक और ऑर्थोडोक्स ख्रीस्तियों ने रविवार  को ईस्टर मनाया। इसलिए "जूलियन" ईस्टर (जिसे कभी-कभी "ऑर्थोडोक्स ईस्टर" भी कहा जाता है) आमतौर पर "ग्रेगोरियन" ईस्टर की तुलना में बाद में आता है, हालांकि तारीखें कभी-कभी मेल खाती हैं, जैसा कि 2025 में होगा।

'युद्ध को नहीं, संवाद को हाँ!'

संत पापा फ्राँसिस ने भी इस अवसर पर एक बार फिर "पीड़ित" यूक्रेन और फिलिस्तीन और इज़राइल के लिए निरंतर प्रार्थना करने के लिए कहा - और विशेष रूप से, "संवाद को मजबूत किया जा सके,जिससे कि अच्छे फलों की प्राप्ति हो सके।"

उन्होंने कहा, "युद्ध को नहीं!" "संवाद को हाँ!"

गाजा शहर में सेंट पोर्फिरियसगिरजाघर के बाहर ईस्टर के लिए दिव्य धर्मविधि सम्पन्न करते हुए
गाजा शहर में सेंट पोर्फिरियसगिरजाघर के बाहर ईस्टर के लिए दिव्य धर्मविधि सम्पन्न करते हुए

दुनिया भर में जूलियन ईस्टर

शनिवार शाम को, पवित्र भूमि में ईस्टर समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा, "पवित्र अग्नि" धर्मविधि येरूसालेम में पवित्र सेपुलकर गिरजाघर में सम्पन्न हु। ऑर्थोडोक्स ख्रीस्तियों का मानना ​​है कि ईस्टर पर गिरजाघऱ में "पवित्र अग्नि" एक दिव्य हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप प्रकट होती है और इस घटना को चमत्कारी मानते हैं।

क्षेत्र में नाजुक सुरक्षा स्थिति को देखते हुए और इजरायली पुलिस के साथ बैठकों के बाद, 2024 के कार्यक्रम के प्रभारी ने फैसला सुनाया कि गिरजाघऱ में 4200 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते, जो पुराने शहर के केंद्र में स्थित है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 May 2024, 15:38