खोज

2024.05.22संत पापा फ्राँसिस "हांगकांग ख्रीस्तीय परिषद" के प्रतिनिधिमंडल के साथ 2024.05.22संत पापा फ्राँसिस "हांगकांग ख्रीस्तीय परिषद" के प्रतिनिधिमंडल के साथ   (Vatican Media)

संत पापा ने "हांगकांग ख्रीस्तीय परिषद" के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रार्थना की

संत पापा फ्राँसिस ने हांगकांग ख्रीस्तीय परिषद के प्रतिनिधिमंडल का अभिवादन किया और प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर ख्रीस्तीय एकता के लिए प्रार्थना की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 22 मई 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को हांगकांग ख्रीस्तीय परिषद के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और इस बात पर विचार किया कि कैसे, ख्रीस्तियों के रूप में, हम ख्रीस्तीय एकता के मार्ग पर एक साथ आगे बढ़ा सकते हैं।

बुधवारीय आम दर्शन समारोह से पहले संत पापा फ्राँसिस ने संत पापा पॉल षष्टम सभागार के अंदर एक कमरे में हांगकांग ख्रीस्तीय परिषद के प्रतिनिधिमंडल के करीब 26 सदस्यों को संबोधित करते हुए इस यात्रा के लिए धन्यवाद दिया।

हांगकांग ख्रीस्तीय परिषद, 1954 में स्थापित एक प्रोटेस्टेंट ख्रीस्तीय विश्वव्यापी संगठन है, जो विश्व कलीसियाई परिषद और एशिया के ख्रीस्तीय सम्मेलन का सदस्य है।

इस यात्रा को "वास्तविक सांत्वना" बताते हुए, संत पापा ने ख्रीस्तियों को विश्वास में एकजुट देखकर अपनी खुशी व्यक्त की।

उन्होंने दिवंगत ऑर्थोडॉक्स धर्माध्यक्ष, ज़िज़ियोउलास को याद किया जिन्होंने कहा था कि ख्रीस्तीय एकता केवल "अंतिम निर्णय के दिन" ही साकार होगी। लेकिन "इस बीच, उन्होंने यह भी कहा था कि  हमें एक साथ प्रार्थना करनी चाहिए और एक साथ काम करना चाहिए।" "एक साथ काम करना, बहुत महत्वपूर्ण है: क्योंकि हम सभी येसु मसीह में विश्वास करते हैं; एक साथ प्रार्थना करना, एकता के लिए प्रार्थना करना।"

धर्मशास्त्रियों को एक द्वीप पर रख दें!

संत पापा फ्राँसिस ने कॉन्स्टांटिनोपल के ऑर्थोडॉक्स पाट्रिआर्क को भी याद किया, जिनका संत पापा पॉल षष्टम ने स्वागत किया था और कहा था: "आइए एक काम करें: सभी धर्मशास्त्रियों को एक द्वीप पर भेज दें और उन्हें आपस में बहस करने दें और हम शांति से आगे बढ़ें।"

उन्होंने इस तथ्य पर टिप्पणी की कि बपतिस्मा हमें "सभी ख्रीस्तियों को एक" बनाता है और यह हमें दोस्त बनाता है जबकि बाहर हमारे पास कई "दुश्मन" हैं।

संत पापा ने समझाया कि दुश्मनी एक वास्तविकता है, ठीक उसी तरह जैसा कि "प्रभु ने हमें बताया: कलीसिया को हमेशा सताया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "विश्वास की शहादत हमेशा हमारी कलीसियाओं के इतिहास में मौजूद है।"

दो बपतिस्मा

अंत में, उन्होंने संत पापा पॉल षष्टम की युगांडा की प्रेरितिक यात्रा का उल्लेख किया, जब उन्होंने काथलिक और एंग्लिकन शहीदों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, वे सभी एक ही कारण के लिए शहीद हुए हैं और कहा: "दो बपतिस्मा हैं: एक जो हम सभी को मिलता है - वह बपतिस्मा जिसे हमने प्राप्त किया - दूसरा, जिसे प्रभु कहते हैं कि 'रक्त का बपतिस्मा' है: शहादत। और हम सभी जानते हैं कि इतने सारे ख्रीस्तियों के लिए शहादत क्या है जिन्होंने विश्वास के लिए अपना जीवन दिया है।"

हांगकांग ख्रीस्तीय परिषद के प्रतिनिधिमंडल के साथ संत पापा फ्राँसिस
हांगकांग ख्रीस्तीय परिषद के प्रतिनिधिमंडल के साथ संत पापा फ्राँसिस

अंत में संत पापा फ्राँसिस ने हांगकांग ख्रीस्तीय परिषद के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ प्रभु की प्रार्थना का पाठ किया और आम दर्शन समारोह के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण के लिए प्रस्थान किया।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 May 2024, 15:58