संत पापा ने अर्जेंटीना के 'गरीबों के शहीद' की हत्या की 50वीं वर्षगाँठ पर याद किया
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार, 13 मई 2024 (रेई) : 11 मई 1974 को, "गरीबों के शहीद" अर्जेंटीना के पुरोहित कार्लोस मुगिका की ब्यूनस आयर्स के विला लुरो जिले में सैन फ्रांसिस्को सोलानो पल्ली में शाम को पवित्र मिस्सा समारोह के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उन्हें विशेष रूप से गरीबों के प्रति उनके समर्पण के लिए याद किया जाता है। उनकी मृत्यु की 50वीं वर्षगांठ पर उनके जीवन का जश्न मनाने वालों में संत पापा फ्राँसिस भी शामिल हैं, जिन्होंने इस अवसर को चिह्नित करने के लिए एक पत्र भेजा।
संत पापा फ्रांँसिस के शब्द
ब्यूनस आयर्स के महाधर्माध्यक्ष, जॉर्ज इग्नासियो गार्सिया कुर्वा द्वारा पढ़े गए अपने शब्दों के माध्यम से, संत पापा फ्राँसिस ने 12 मई को ब्यूनस आयर्स में "मुगिका सप्ताह" के समापन मिस्सा के दौरान इस वर्षगांठ को मनाने के लिए एकत्र हुए सभी लोगों को बधाई दी।
संत पापा फ्राँसिस ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "जैसा कि हर कलीसियाई उत्सव में होता है - जो एक ऐतिहासिक स्मरणोत्सव से कहीं अधिक है - उन लोगों के बीच भाईचारे और प्रतिबद्ध उपस्थिति को नवीनीकृत करने का अवसर है जो भारी क्रूस उठाते हैं, उन लोगों के साथ जो हर तरह की गरीबी झेलते हैं।"
संत पापा फ्राँसिस ने इस बात पर जोर दिया कि फादर कार्लोस की गवाही "हमें न तो वैचारिक उपनिवेशवाद और न ही उदासीनता की संस्कृति द्वारा घसीटे जाने की सीख देती है। आइए, हम प्रभु से प्रार्थना करें कि कलीसिया के सामाजिक सिद्धांत हमारे समुदायों में और उनके माध्यम से, सभी सामाजिक जीवन में फल दें।"
संत पापा ने विश्वासियों को "एकीकरण के स्थानों की तलाश करने, दूसरे की अयोग्यता को त्यागने" के लिए आमंत्रित किया और उन्होंने आह्वान किया कि "दरार को चुप्पी और मिलीभगत से नहीं, बल्कि एक-दूसरे की आंखों में देखकर, त्रुटियों को स्वीकार करके और बहिष्कार को खत्म करके समाप्त किया जाना चाहिए।"
मुगिका कौन थे?
मुगिका ब्यूनस आयर्स की मलिन बस्तियों के लिए पुरोहितों की अग्रणी टीम से संबंधित थे और तीसरी दुनिया के लिए पुरोहितों के आंदोलन से भी जुड़े थे। 7 अक्टूबर 1930 को रेकोलेटा पड़ोस में जन्मे, शांतीटाउन के पहले पुरोहित बने, जिन्हें सैन्य तानाशाही के दौरान केवल "31" पदनाम से जाना जाता था। वर्षों बाद, ब्यूनस आयर्स की सरकार ने उनके नाम पर बस्ती का नाम रखकर आधिकारिक तौर पर उन्हें सम्मानित किया।
फादर मुगिका के कार्यों ने 1955 के तख्तापलट के बाद वामपंथी पेरोनिस्ट आंदोलनों की राजनीति को सक्रिय बनाया, जिसने राष्ट्रपति जुआन डोमिंगो पेरोन की सरकार को हटा दिया। इस कारण से उन्हें निर्वासन होना पड़ा।
फादर मुगिका की मृत्यु पेरोनिस्ट आंदोलनों के भीतर तनाव के कारण हुई। राजनीतिक हिंसा को अस्वीकार करने के बावजूद, पचास साल पहले 11 मई को गिरजाघर के बाहर उन्हें घातक रूप से गोली मार दी गई थी। उनके अंतिम संस्कार में 20 हजार लोग शामिल हुए, जो राजनीतिक आंदोलनों और स्थानीय समुदाय के लिए उनके महत्व को रेखांकित करता है।
मुगिका और संत पापा फ्राँसिस
उनकी शहादत के 25 साल बाद ब्यूनस आयर्स के तत्कालीन कार्डिनल और महाधर्माध्यचक्ष, जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो ने सैन फ्रांसिस्को सोलानो प्ली में मुगिका के लिए पवित्र मिस्सा समारोह में भाग लिया और पुरोहित के अवशेषों को क्रिस्टो ओब्रेरो पल्ली में स्थानांतरित करने का समर्थन किया, जिसकी उन्होंने विला रेटिरो स्थापना की थी।
जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो का मुगिका के साथ सीमित परिचय था, ब्यूनस आयर्स में यूनिवर्सिडैड डेल साल्वाडोर में धर्मशास्त्र पाठ्यक्रमों के दौरान उनसे कई बार मुलाकात हुई थी। हालाँकि, 9 अप्रैल 1999 को ब्यूनस आयर्स के महाधर्माध्यक्ष के रूप में, बर्गोग्लियो ने विला रेटिरो के प्रार्थनालय में मुगिका के अवशेषों के स्थांनांतर की धर्मविधि समारोह की अध्यक्षता की, जहाँ मुगिका ने अपने अधिकांश पुरोहिताई कार्य किए थे। उस अवसर पर, बेर्गोग्लियो, जो अब संत पापा फ्राँसिस हैं, मुगिका के लिए प्रार्थना की, अपने शारीरिक हमलावरों, उनकी मौत की साजिश रचने वालों और मौन के माध्यम से समाज की मिलीभगत की निंदा की। उन्होंने साहस की कमी के कारण मुगिका की हत्या की निंदा करने में कलीसिया की विफलता को भी स्वीकार किया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here