खोज

धन्य कार्लो अकुतिस धन्य कार्लो अकुतिस  

पोप फ्राँसिस ने धन्य अकुतिस की संत घोषणा के रास्ते को साफ कर दिया

पोप फ्राँसिस ने धन्य कार्लो अकुतिस एवं धन्य जुसेपे अल्लामानो के माध्यम से हुए चमत्कारों को मान्यता दी, और सीरिया में 11 शहीदों को संत घोषित करने की मंजूरी दी।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 मई 2024 (रेई) : गुरुवार को संत प्रकरण के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल मार्सेलो सेमेरारो से मुलाकात करते हुए पोप फ्राँसिस ने कई पुरुष और महिला उम्मीदवारों की संत घोषणा की आज्ञप्तियों को अनुमोदन दिया।

धन्य कार्लो अकुतिस के माध्यम से हुए चमत्कार को मान्यता मिलना निश्चय ही युवा काथलिकों के लिए सबसे खुशी की बात है।

युवा लोकधर्मी का जन्म 3 मई 1991 को लंदन, इंग्लैंड में हुआ था और 12 अक्टूबर 2006 को मोन्ज़ा, इटली में 15 साल की उम्र में ल्यूकेमिया की बीमारी से उनकी मृत्यु हो गई।

पोप फ्राँसिस ने 2020 में असीसी में उन्हें धन्य घोषित किया, जहाँ धन्य कार्लो ने कई तीर्थयात्राएँ की थीं और जहाँ उनके पार्थिव शरीर को रखा गया है।

चमत्कार का श्रेय धन्य कार्लो अकुतिस को 

गुरुवार को पहचाने गए इस चमत्कार का संबंध कोस्ता रिका की एक महिला से है।

8 जुलाई 2022 को, लिलियाना ने असीसी में धन्य कार्लो की कब्र पर प्रार्थना की, और अपनी अर्जी को लिखकर एक चिट्ठी छोड़ी। छह दिन पहले, 2 जुलाई को, उनकी बेटी भलेरिया फ्लोरेस में, अपनी साइकिल से गिर गई थी, जहाँ वह विश्वविद्यालय में पढ़ रही थी।

उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी, और उसके मस्तिष्क पर दबाव कम करने के लिए क्रैनियोटॉमी सर्जरी एवं दाहिनी पश्चकपाल हड्डी को हटाने की आवश्यकता थी, उसके डॉक्टरों ने कहा था कि उसके जीवित बचने की  संभावना बहुत कम है।

लिलियाना के सचिव ने तुरंत धन्य कार्लो अकुतिस से प्रार्थना करना शुरू कर दिया और 8 जुलाई को, लिलियाना ने असीसी में उनकी कब्र की तीर्थयात्रा की।

उसी दिन, अस्पताल ने उन्हें सूचित किया कि भलेरिया ने अनायास ही स्वतः सांस लेना शुरू कर दिया है। अगले दिन, वह हिलने-डुलने लगी और उसकी वाणी आंशिक रूप से वापस आ गई।

18 जुलाई को, एक सीएटी स्कैन ने साबित कर दिया कि उसका रक्तस्राव गायब हो गया था, और 11 अगस्त को भलेरिया को पुनर्वास चिकित्सा में ले जाया गया। उसने त्वरित प्रगति की, और 2 सितंबर को भलेरिया और लिलियाना ने धन्य कार्लो को उनकी मध्यस्थता के लिए धन्यवाद देने हेतु असीसी की एक और तीर्थयात्रा की।

गुरुवार को जारी आज्ञप्ति में, पोप फ्राँसिस ने घोषणा की कि वे धन्य कार्लो अकुतिस, साथ ही धन्य जुसेप्पे अल्लामानो, मरिये-लियोनी पारादीस और एलेना गुएरा को संत घोषित करने पर विचार-विमर्श करने के लिए कार्डिनलों की एक बैठक बुलाएंगे।

चमत्कार, शहादत और विरोचित सदगुण

आज्ञप्ति में इटली में जन्मे पुरोहित धन्य जुसेप्पे अल्लामानो (1851-1926) के चमत्कार को भी मान्यता दी गई, जिन्होंने सांत्वना मिशनरी (कोनसोलाता मिशनरीज) धर्मसमाज की स्थापना की है।

यह चमत्कार केप वर्दे में सोरिनो यानोमामी नामक एक आदिवासी व्यक्ति की चंगाई को माना जाता है, जिस पर 7 फरवरी, 1996 को अमेजोनियन जंगल में एक जंगली जानवर ने हमला किया था।

हालांकि, उसका मस्तिष्क आंशिक रूप से खुला रह गया था, बोआ विस्टा में सर्जरी और उनके धर्मसंघ के कई सदस्यों द्वारा धन्य अल्लामानो की मध्यस्थता द्वारा नोवेना की प्रार्थना करने के बाद, सोरिनो इस कठिन परीक्षा से बच गए।

पोप फ्राँसिस ने अति मूल्यवान रक्त के मिशनरी, इतालवी फादर, आदरणीय जोवन्नी मेरलिनी (1795-1873) की मध्यस्थता से जुड़े एक चमत्कार को भी मान्यता दी।

पोप ने एक पोलिश पुरोहित - ईश सेवक स्टानिस्लाव कोस्तका स्ट्रीच (1902-1938) - और हंगरी में जन्मी एक लोकधर्मी महिला - ईश सेविका मारिया मगदलेना बोडी (1921-1945) की शहादत को मान्यता दी - दोनों की हत्या उनके विश्वास के लिए घृणा के कारण कम्युनिस्टों ने की थी।

आज्ञप्तियों में ईश्वर के सेवक गुग्लिल्मो गत्तियानी (इतालवी कपुचिन पुरोहित, 1914-1999), इस्माइले मोलिनेरो नोविलो (स्पेनिश लोकधर्मी, 1917-1938), और एनरिको मेदी (इतालवी लोकधर्मी, 1911-1974) के वीरोचित सदगुणों को भी मान्यता दी गई।

पोप ने "फ्रांयर माइनर ऑर्डर के धन्य इमानुएल रुइज़ और 7 साथियों, एवं नफरत में मारे गए लोकधर्मी फ्रांसिस्को, अब्देल मूटी, और राफेल मस्साबकी, को संत घोषित करने के लिए एक आम सत्र में कार्डिनलों और धर्माध्यक्षों के वोटों को मंजूरी दी जो 9 और 10 जुलाई, 1860 के बीच दमिश्क (सीरिया) में विश्वास के लिए शहीद हुए थे।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 May 2024, 16:52