खोज

संत पापा फ्राँसिस सिरो-मालाबार एर्नाकुलम-अंगामाली के प्रधान महाधर्माध्यक्ष मार राफेल थैटिल के साथ संत पापा फ्राँसिस सिरो-मालाबार एर्नाकुलम-अंगामाली के प्रधान महाधर्माध्यक्ष मार राफेल थैटिल के साथ  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

सिरो-मालाबार के विश्वासियों से संत पापा: एकता एक कर्तव्य है

सिरो-मालाबार काथलिक कलीसिया के प्रमुख और प्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए, जो कई वर्षों से एक धर्मविधि विवाद के कारण विभाजित है, संत पापा फ्राँसिस ने कलीसियाई अधिकारियों की आज्ञाकारिता के महत्व पर जोर दिया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार, 13 मई 2024 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार, 13 मई को वाटिकन के कनसिस्ट्री सभागार में रोम में रहने वाले सिरो-मालाबार समुदाय के करीब 150 विश्वासियों से मुलाकात की। संत पापा ने सिरो-मालाबार एर्नाकुलम-अंगामाली के प्रधान महाधर्माध्यक्ष मार राफेल थैटिल, जो अपने चुनाव के बाद पहली बार रोम पधारे हैं और रोम में रहने वाले सिरो-मालाबार समुदाय के प्रतिनिधियों का सहर्ष स्वागत किया। संत पापा ने कहा कि सिरो-मालाबार कलीसिया न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी आस्था और धर्मपरायणता की "शक्ति" के लिए जानी जाती है। यह भारत के प्रेरित संत थॉमस की शहादत की गवाही में निहित है। वे उनके प्रेरितिक उपदेश के संरक्षक और उत्तराधिकारी हैं।

एक प्राचीन इतिहास

संत पापा ने कहा, “आपके लंबे और कठिन इतिहास के दौरान आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, जिसमें विश्वास के कुछ सदस्यों ने आपकी समृद्ध कलीसिया की विशेष प्रकृति के प्रति असंवेदनशीलता के कारण आपके खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य भी किए हैं। फिर भी, आप संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के प्रति वफादार रहे हैं और इसलिए मुझे आप सभी का स्वागत करते हुए और उस गौरवशाली विरासत में आपकी पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है जो आपको मिली है और जिसे आप आगे बढ़ा रहे हैं।”

संत पापा ने कहा कि उनका इतिहास अद्वितीय और अनमोल है और यह ईश्वर के सभी पवित्र लोगों के लिए एक विशेष विरासत है। पूर्वी ख्रीस्तीय हमें आध्यात्मिकता के प्राचीन और नित नए स्रोतों से सीखने में मदद देते हैं; ये ताज़ा झरने हैं जो कलीसिया में जीवन शक्ति लाते हैं। इसलिए रोम के धर्माध्यक्ष के रुप में संत पापा की इच्छा है कि सिरो-मालाबार काथलिक चाहे जहां कहीं भी रहें, अपनी कलीसिया में स्वतंत्रता और अपनेपन की भावना पैदा करें, ताकि उनकी महान धर्मविधि, धर्मशास्त्रीय, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत और अधिक चमके।

संत पापा ने कहा कि वे उनकी मदद करना चाहते है, कभी भी उनपर दबाव डालना नहीं चाहते, क्योंकि  उनकी कलीसिया की प्रकृति न केवल उनके सामने आने वाली स्थितियों और चुनौतियों की सावधानीपूर्वक जांच करने का अधिकार देती है, बल्कि प्रधान महाधर्माध्यक्ष और धर्मसभा के मार्गदर्शन के प्रति वफादार रहते हुए, जिम्मेदारी और साहस के साथ उन्हें संबोधित करने के लिए उचित कदम उठाने का भी अधिकार देती है।

सिरो-मलाबार कलीसिया के धर्माध्यक्षों के साथ संत पापा फ्रांँसिस
सिरो-मलाबार कलीसिया के धर्माध्यक्षों के साथ संत पापा फ्रांँसिस

संत पापा के पत्र और वीडियो संदेश

संत पापा ने एर्नाकुलम-अंगामाली के विश्वासियों को हाल के महीनों में संबोधित पत्रों और वीडियो संदेश का उल्लेख किया। विशेष रूप से, 7 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई विचाराधीन फिल्म में, संत पापा ने "संप्रदाय" बनने के जोखिम के खिलाफ चेतावनी देने हेतु कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया और साथ ही संभावित "प्रतिबंधों" की भी चेतावनी दी, जो सिरो-मालाबार धर्मसभा द्वारा तय किए गए स्वरूप के अनुसार पवित्र कुर्बाना (स्थानीय परंपरा का पवित्र मिस्सा समारोह) मनाने से इनकार करते हैं। इन सब के आधार पर – संत पापा ने वीडियो में कहा – ऐसे "सांसारिक" कारण हैं जिनका "यूखारिस्त और धर्मविधि समारोह से कोई लेना-देना नहीं है।"

आज्ञाकारिता

संत पापा ने सांसारिकता की बात की, "जो कठोरता और विभाजन की ओर ले जाती है", साथ ही अवज्ञा की भी बात की: "आप आज्ञाकारी हैं और यही आपकी महिमा है", लिखित पाठ से हटकर उन्होंने जिक्र किया कि, सिरो-मालाबार कलीसिया अतीत में उत्पीड़न और "दुर्भाग्यपूर्ण कार्यों" के बावजूद संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के प्रति वफादार बनी रही है। " कष्ट सहते हुए भी आज्ञाकारिता में आगे बढ़ते रहें।"

परित्यक्त भाइयों के घावों को छूएं

संत पापा ने पारिवारिक प्रशिक्षण और धर्मशिक्षा के क्षेत्र में इस कलीसिया की प्रतिबद्धता के लिए और युवा लोगों और बुलाहट के उद्देश्य से किए गए प्रेरितिक कार्यों के लिए भी आभार व्यक्त किया। संत पापा ने कहा, “प्रेरित थॉमस की तरह, हम उनके (येसु के) घावों को देखते हैं: वे आज भी कई भूखे, प्यासे और परित्यक्त लोगों के शरीरों में, जेलों में, अस्पतालों में और सड़कों पर दिखाई देते हैं; इन भाइयों को कोमलता से छूकर, हम अपने बीच जीवित ईश्वर का स्वागत करते हैं।"

रोम में सिरो-मालाबार काथलिकों के लिए एक कार्य

अंत में,संत  पापा ने रोम के सिरो-मालाबार समुदाय के विश्वासियों, "पेत्रुस और पौलुस के शहर में प्रेरित थॉमस के वंशज" को एक विशेष विचार को संबोधित किया : "आपकी एक विशेष भूमिका है, जो दान के सार्वभौमिक समुदाय की अध्यक्षता करते हैं, आप न केवल केरल में बल्कि पूरे भारत और दुनिया भर में अपनी कलीसिया के भीतर एकता के लिए विशेष तरीके से प्रार्थना करने और सहयोग करने के लिए बुलाये गये हैं।

केरल, जो बुलाहटों की खान है: प्रार्थना करें कि वह ऐसा करना जारी रखे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 May 2024, 16:52