खोज

सोमोस कम्युनिटी केयर के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस सोमोस कम्युनिटी केयर के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

“सोमोस कम्युनिटी केयर” से संत पापा: पीड़ित लोगों को देखभाल करें

संत पापा फ्राँसिस ने स्वास्थ्य सेवा में पारिवारिक डॉक्टरों की अपूरणीय भूमिका पर प्रकाश डाला, तथा पेशेवर क्षमता और पारिवारिक गर्मजोशी के उनके दोहरे मिशन पर जोर दिया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 25 मई 2024 (रेई) : शनिवार 25 मई को वाटिकन के क्लेमेंटीन सभागार में संत पापा फ्राँसिस ने “सोमोस कम्युनिटी केयर” संगठन के संस्थापक डॉक्टर रेमन तल्लाज, जीवन के लिए पोंटिफिकल अकादमी के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष विन्चेनसो पालिया और संगठन के करीब 300 सदस्यों का अभिवादन किया। सोमोस कम्युनिटी केयर, न्यूयॉर्क, अमेरिका में स्थित एक स्वतंत्र सेवा संगठन है, जो विविध, समुदाय-आधारित चिकित्सकों, विशेषज्ञों, स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं और चिकित्सा सुविधाओं के नेटवर्क के माध्यम से वंचित लोगों को सेवाएं प्रदान करता है।

संत पापा ने कहा कि इन दिनों उन्होंने मिलकर स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक क्षेत्र में पारिवारिक चिकित्सक की भूमिका और उपस्थिति के पुनर्मूल्यांकन के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया है। पारिवारिक चिकित्सक एक मौलिक व्यक्ति है, जो क्षमता और निकटता को जोड़ता है।

पारिवारिक डॉक्टर की कई खूबसूरत यादें

संत पापा ने अपने परिवार की कुछ यादें साझा कीं। संत पापा ने कहा कि जब वह बच्चा था, तो पारिवारिक डॉक्टर और दाई अर्जेंटीना में अपने घर आते थे।

हम पाँच हैं, जब वह महिला सूटकेस लेकर आती थी तो हमें पता था कि एक छोटा भाई आ रहा है! उस समय का पारिवारिक डॉक्टर एक परिचित व्यक्ति था और मेरे पास उस पारिवारिक डॉक्टर के बारे में कई अच्छी यादें हैं।

विशेष रूप से एक याद 1942 से जुड़ी हुई है:

मुझे याद है - मेरा जन्म 36 में हुआ था - मुझे याद है 15 जुलाई 1942, मेरी मां चौथी बार मां बनने वाली थी और मैं और मेरे भाई फ्लू से पीड़ित थे, डॉक्टर आए: "मैं देख रहा हूँ..."। एक बहुत सुन्दर स्मृति! और वह हमें दवा देता है, हमें सर्दी थी (...) और फिर वह माँ के पास आया, माँ वहाँ पिताजी के साथ थी और उसने माँ के पेट को छुआ और कहा: "एह, समय आ गया है! आशा करते है…"। और उसी शाम चौथे भाई का जन्म हुआ। कोमलता की ये यादें, पारिवारिक डॉक्टर के साथ परिचितता, ऐसी चीजें हैं जो मैं अपने साथ रखता हूँ क्योंकि उस समय चीजें बहुत सुंदर थीं!

इसके बाद संत पापा ने इस मिशन के दो पहलुओं पर संक्षेप में प्रकाश डाला : एक डॉक्टर होने का और दूसरा "परिवार का" होने का।

डॉक्टर

सबसे पहले, डॉक्टर, यानी वह जो देखभाल करता है। विज्ञान ने आज महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिससे हम उन उपचारों तक पहुँच सकते हैं जो कुछ दशक पहले तक अकल्पनीय थे। फिर भी चिकित्सा, हमेशा सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण मानव मुलाकात है। जब हम बीमार होते हैं, तो हम डॉक्टर की ओर देखते हैं, न केवल एक सक्षम पेशेवर के रूप में, बल्कि एक मित्रवत उपस्थिति के रूप में भी जिस पर हम भरोसा कर सकते हैं, जो उपचार में विश्वास पैदा करता है और जो, जब यह संभव नहीं होता है, तब भी हमें अकेला नहीं छोड़ता है, और हमारी सहायता करता रहता है, क्योंकि वह अपने रोगियों और उनके प्रियजनों को व्यक्तिगत रूप से जानता है और व्यक्तिगत बलिदान की कीमत पर भी, दिन-प्रतिदिन उनके साथ चलता है।

परिवार का सदस्य होना

संत पापा ने कहा कि पारिवारिक चिकित्सक की भूमिका मूल्यवान है: परिवार का सदस्य होना। देखभाल का यह सामुदायिक आयाम, जिसके लिए "प्रत्येक रोगी को उसके रिश्तों में प्रासंगिक बनाना" और उसके "भावनात्मक और सामाजिक संबंधों" की आवश्यकता होती है। पारिवारिक चिकित्सक की उपस्थिति, वास्तव में, निदान और उपचारात्मक चरणों से परे जाकर, बीमार व्यक्ति के इर्द-गिर्द स्नेह, साझाकरण और एकजुटता का एक नेटवर्क बनाने में मदद करती है। यह मानवीय संबंधों को मजबूत करता है और पीड़ा को एक साथ अनुभव किए जाने वाले मिलन के क्षण में बदल देता है, जिससे न केवल रोगी, बल्कि देखभाल करने वाले, परिवार के सदस्य और पूरे समुदाय को भी लाभ होता है। यह दृष्टिकोण पीड़ित व्यक्ति और उसके करीबी लोगों को  अत्यधिक तकनीकी प्रणाली में फंसने से या बाजार की मानसिकता का शिकार बनने से बचने में मदद करता है, खासकर जब बात बुजुर्गों और कमज़ोर लोगों की हो।

संत पापा ने कहा कि देखभाल और परिचितता उन लोगों के लिए बहुत मूल्यवान दो उपहार हैं जो पीड़ित हैं! अंत में संत पापा ने उनके कामों को महत्वपूर्ण बताते हुए, इसे जारी रखने को कहा और उन्हें  आशीर्वाद दिया। अपने लिए प्रार्थना की मांग करते हुए उनसे विदा ली।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 May 2024, 16:10