कम्पिदोलियो प्रांगण कम्पिदोलियो प्रांगण  (©Giulio Di Gregorio - stock.adobe.com)

पोप 10 जून में रोम के कम्पिदोलियो जायेंगे

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने पुष्टि दी है कि संत पापा फ्राँसिस 10 जून को रोम के कम्पिदोलियो का दौरा करेंगे। कम्पिदोलियो में यह उनकी दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले वे अक्टूबर 2020 में कोविड-19 महामारी के बीच शांति के लिए संत इजिदियो समुदाय की प्रार्थना में भाग लेने गये थे। पोप फ्राँसिस 10 जून को रोम के कम्पिदोलियो का दौरा करेंगे।

वाटिकन न्यूज

रोम, शनिवार, 11 मई 2024 (रेई) : पोप फ्राँसिस 10 जून को रोम के कम्पिदोलियो का दौरा करेंगे।

खबर की पुष्टि वाटिकन प्रेस कार्यालय ने शुक्रवार को, रोम शहर की स्थानीय पुलिस के चैपलिन फादर मस्सिमो कोची की घोषणा के बाद की।

कम्पिदोलियो के दौरे में संत पापा फ्राँसिस का स्वागत सुबह करीब 9 बजे रोम के मेयर रोबेर्तो ग्वालतियेरी करेंगे।  

पोप फ्राँसिस ने 4 जनवरी को वाटिकन में रोम के मेयर का स्वागत किया था, क्योंकि रोम के धर्माध्यक्ष द्वारा वर्ष की शुरुआत में अनन्त शहर के मेयर का स्वागत करना एक परंपरा है।

पोप से मुलाकात के बाद मेयर ग्वालतियेरी ने बतलाया था कि मुलाकात “अत्यंत प्रेरणादायक” था और रोम के धर्माध्यक्ष को "एकजुटता, बंधुत्व और शांति" का आदर्श कहा था।

शांति के लिए प्रार्थना के बाद कम्पिदोलियो वापसी

पोप फ्राँसिस अक्टूबर 2020 में शांति के लिए संत इजिदियो समुदाय की वार्षिक प्रार्थना सभा में भाग लेने के लिए कम्पिदोलियो गए थे।

इस अवसर पर दुनिया भर में महामारी, हिंसा, युद्ध और आतंकवाद की याद में एक मिनट की मौन प्रार्थना की गई थी। संत इजिदियो के संस्थापक, प्रोफेसर एंड्रिया रिकार्डी, इटली के राष्ट्रपति, सेरजो मत्तारेल्लो, उपस्थित धार्मिक नेताओं और संत पापा ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया था।

इसके बाद, शांति की अपील पढ़ी गई थी, और, वार्षिक कार्यक्रम की परंपरा को ध्यान में रखते हुए, कुछ बच्चों ने, जिन्हें धार्मिक नेताओं से अपील का दस्तावेज प्राप्त हुआ, उन्होंने इसे उपस्थित राजदूतों और राजनीतिक नेताओं को सौंप दिया।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 May 2024, 15:15