अफ़्रीकी साहेल में बीज बोती महिलाएँ अफ़्रीकी साहेल में बीज बोती महिलाएँ  (AFP)

संत पापा ने पश्चिम अफ्रीका में सतत मानव विकास का आह्वान किया

जैसा कि साहेल के लिए संत पापा जॉन पॉल द्वितीय फाउंडेशन ने अपनी 40वीं वर्षगांठ मनाई है, संत पापा फ्राँसिस ने कलीसिया से पूरे पश्चिम अफ्रीका क्षेत्र में शांति और विकास को बढ़ावा देने का आग्रह किया है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 11 मई 2024 : समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए गठित विभाग के प्रीफेक्ट कार्डिनल माइकेल चरनी को शुक्रवार को भेजे गए एक पत्र में, संत पापा फ्राँसिस ने "अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिनिधियों और साहेल के लिए संत पापा जॉन पॉल द्वितीय फाउंडेशन की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मनाने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।"

साहेल के लिए संत पापा जॉन पॉल द्वितीय फाउंडेशन की स्थापना संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने 1984 में अफ्रीका की अपनी पहली प्रेरितिक यात्रा के बाद की थी, जहां उन्होंने सूखे और मरुस्थलीकरण के कारण आबादी की त्रासदी को व्यक्तिगत रूप से देखा था।

संत पापा फ्राँसिस ने लिखा, "साहेल के लिए संत पापा जॉन पॉल द्वितीय फाउंडेशन की स्थापना स्वंय संत पापा द्वारा की गई थी, ताकि उनकी अपील पश्चिम अफ्रीका में अपने बेटों और बेटियों के लिए कलीसिया के प्यार का एक प्रभावी संकेत बनी रहे।"

उन्होंने आश्वस्त किया कि परमधर्मपीठ "अभिन्न मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए गठित विभाग के माध्यम से फाउंडेशन में विशेष रुचि लेता है।"

'बाहरी रेगिस्तान आंतरिक रेगिस्तान को प्रतिबिंबित कर सकते हैं'

अपने पूर्ववर्ती, संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें को उद्धृत करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने इस बात पर जोर दिया कि, "बाहरी रेगिस्तान आंतरिक रेगिस्तान को प्रतिबिंबित कर सकते हैं और 'मनुष्य जिस तरह से पर्यावरण के साथ व्यवहार करता है वह उसके खुद के साथ व्यवहार करने के तरीके को प्रभावित करता है और इसके विपरीत भी।"

संत पापा ने लिखा कि हमारी प्रत्येक "एकजुटता और जिम्मेदारी की कार्रवाई सृष्टिकर्ता ईश्वर में हमारे विश्वास और हमारे पड़ोसी के प्रति हमारे प्रेम से उत्पन्न होती है।"

"ईश्वर के लोगों को दुनिया भर में, विशेष रूप से साहेल में अनगिनत गरीबों की मूक पुकार का जवाब देने, उन्हें आवाज देने, उनकी रक्षा करने और उनके साथ एकजुटता से खड़े होने के लिए, हमेशा और हर जगह सबसे आगे रहना चाहिए।" साहेल के लोग इतने सारे अधूरे और झूठे वादों के शिकार हैं।

पश्चिम अफ़्रीका अभी भी संकट से जूझ रहा है

संत पापा फ्राँसिस ने याद दिलाया कि पश्चिम अफ्रीका के क्षेत्र के कुछ देश अभी भी विभिन्न संकटों से जूझ रहे हैं जो शांति और स्थिरता, सुरक्षा और विकास के लिए खतरा हैं।

उन्होंने कहा, "आतंकवाद, आर्थिक अनिश्चितता, जलवायु परिवर्तन और अंतर-सांप्रदायिक संघर्ष से संबंधित ये घटनाएं राज्यों की भेद्यता और नागरिकों की गरीबी को बढ़ाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप युवाओं का पलायन होता है।"

"यह संदर्भ फाउंडेशन के कार्य को कठिन तो बनाता ही है, साथ ही अपरिहार्य भी बनाता है।"

'अब इंतज़ार करने का समय नहीं, कार्रवाई करनी ही होगी!'

संत पापा ने अपने पूर्ववर्ती संत पापा जॉन पॉल द्वितीय की अपील दोहराई और कहा कि दुनिया भर में भली इच्छा वाले सभी लोग "साहेल में सुरक्षा, न्याय और शांति के लिए काम करें!"

उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए पत्र समाप्त किया कि "साहेल के लिए संत पापा जॉन पॉल द्वितीय फाउंडेशन की स्थापना की स्मृति, साहेल की सभी आबादी के अभिन्न और सतत मानव विकास के लिए न्याय और शांति के निर्माण के सभी आवश्यक पहलों की पहचान, प्रचार और कार्यान्वयन, दृढ़ संकल्प के साथ करेगी।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 May 2024, 15:25