खोज

अफगानिस्तान में बाढ़ में फंसे लोग अफगानिस्तान में बाढ़ में फंसे लोग  (AFP or licensors)

संत पापा ने अफगानिस्तानी बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की

आम दर्शन समारोह के दौरान अपने अभिवादन में संत पापा फ्राँसिस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से घातक बाढ़ से प्रभावित अफगानिस्तान के लिए सहायता और समर्थन हेतु कदम उठाने की अपील की और विश्वासियों को शांति के लिए प्रार्थना करने हेतु याद दिलाया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 15 मई 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान इतालवी भाषी तीर्थयात्रियों और विश्वासियों का अभिवादन किया और उन्हें अफगानिस्तान में आये बाढ़ के पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने की अपील की।

संत पापा ने कहा, “मैं अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ, जो दुखद बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिसमें बच्चों सहित कई मानव जीवन की हानि हुई है और कई घर नष्ट हो गये हैं। मैं पीड़ितों, विशेषकर बच्चों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूँ।”

साथ ही संत पापा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी उन लोगों की सहायता तुरंत प्रदान करने की अपील करते हुए कहा, “मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सबसे कमजोर लोगों की रक्षा के लिए आवश्यक सहायता और समर्थन तुरंत प्रदान करने की अपील करता हूँ।”

यूएन न्यूज अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के बाग़लान प्रान्त के आठ ज़िलों में मूसलाधार बारिश के कारण आई जानलेवा बाढ़ से दो हज़ार से अधिक घर प्रभावित हुए हैं। सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं या फिर मलबा व कीचड़ जमा होने की वजह से अपने घर में फँसे हुए हैं। कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो गई है, मवेशी बह गए हैं, स्कूल बन्द हैं। 12 मई तक कम से कम 180 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है, अनेक अन्य घायल हुए हैं और बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता बताए गए हैं।

युद्धरत देशों के लिए प्रार्थना

जैसा कि हर आमदर्शन समारोह में संत पापा विश्व शांति और युद्धरत देशों के लिए प्रार्थना की अपील करना कभी नहीं भूलते। संत पापा ने वहाँ उपस्थित सभी विश्वासियों से युद्धरत देशों में शांति हेतु प्रार्थना की अपील की। संत पापा  ने कहा, “आइए हम शांति के लिए प्रार्थना करें: आइए, हम पीड़ित यूक्रेन को न भूलें; आइए फ़िलिस्तीन, इज़राइल, म्यांमार को न भूलें। हम शांति के लिए प्रार्थना करें, हम उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें जो युद्ध से पीड़ित हैं। आइए ,हम सब मिलकर, बड़े दिल से, स्थायी शांति के लिए प्रार्थना करें और कोई युद्ध न हो, क्योंकि युद्ध की हमेशा हार होती है: हमेशा हार!”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 May 2024, 16:04