खोज

2024.05.03 त्रिएस्ते शहर का एक दृश्य 2024.05.03 त्रिएस्ते शहर का एक दृश्य 

संत पापा फ्राँसिस काथलिक सामाजिक सप्ताह में त्रिएस्ते का दौरा करेंगे

संत पापा फ्राँसिस इतालवी काथलिक सामाजिक सप्ताह में भाग लेने और मुलाकात करने के लिए 7 जुलाई को त्रिएस्ते शहर का दौरा करने वाले हैं।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 04 मई 2024 (रेई) : धर्माध्यक्ष एनरिको त्रेविसी ने उत्तरी इतालवी शहर त्रिएस्ते में संत पापा फ्राँसिस की 7 जुलाई को निर्धारित यात्रा के कई विवरणों की घोषणा की, जब उन्होंने शुक्रवार को 50वीं इतालवी काथलिक सामाजिक सप्ताह की प्रस्तुति दी।

यह आयोजन 3-7 जुलाई, 2024 के लिए निर्धारित है जिसका विषय है: "लोकतंत्र के केंद्र में: इतिहास और भविष्य के बीच भागीदारी।"

संत पापा फ्राँसिस त्रिएस्ते में

त्रिएस्ते के धर्माध्यक्ष की रिपोर्ट के अनुसार, संत पापा फ्राँसिस 7 जुलाई को सुबह लगभग 8:00 बजे पुराने बंदरगाह पर स्थित त्रिएस्ते के जेनेराली कन्वेंशन सेंटर में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। उनका स्वागत इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल मत्तेओ मारिया ज़ुप्पी सहित नागरिक और धार्मिक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

उनके स्वागत के बाद काथलिक सामाजिक सप्ताह में भाग लेने वालों के साथ बैठक होगी और फिर शहर में मौजूद अन्य कलीसियाओं और धर्मों के प्रतिनिधियों और शिक्षाविदों के साथ-साथ प्रवासियों और विकलांग लोगों के एक समूह के साथ बैठक होगी।

इसके बाद संत पापा पवित्र मिस्सा समारोह और देवदूत प्रार्थना का पाठ के लिए एक कार से यूनिटी स्क्वायर की ओर प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वे दोपहर लगभग 12:30 बजे वाटिकन लौटने के लिए त्रिएस्ते से प्रस्थान करेंगे।

राष्ट्रपति मतरेल्ला कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे

इटली में काथलिक सामाजिक सप्ताह 3 जुलाई को इटली के राष्ट्रपति सर्जो मतरेल्ला के साथ शुरू होगी और संत पापा की यात्रा के साथ समाप्त हो जाएगी

सप्ताह का केंद्रीय विषय, जिसमें एक हजार से अधिक प्रतिनिधियों की अपेक्षा है, लोकतांत्रिक जीवन में नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देना है। इसमें "अच्छी प्रथाओं" की प्रस्तुति के साथ-साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में चर्चाएं और कार्यशालाएं शामिल होंगी।

इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव, महाधर्माध्यक्ष जुसेपे बटुरी के अनुसार, जिन्होंने जनवरी में संत पापा की यात्रा की घोषणा की थी, संत पापा फ्राँसिस और राष्ट्रपति मतरेल्ला की उपस्थिति "पूरे देश के जीवन के लिए त्रिएस्ते कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालती है।"

इसका उद्देश्य "इटली, यूरोप और दुनिया को जिन चुनौतियों का सामना करने के लिए बुलाया गया है, उनका जवाब देने के लिए काथलिकों के योगदान की पेशकश करना है।"

बाल्कन से प्रवासन प्रवाह

धर्माध्यक्ष त्रिविसी ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम भागीदारी, लोकतंत्र, आम भलाई के बारे में बात नहीं कर सकते और फिर कमजोर लोगों के बारे में भूल जायें।" "लोकतंत्र की परिपक्वता इस बात पर भी निर्भर करती है कि कमजोर लोगों का कितना स्वागत किया जाता है और उन्हें कैसे एकीकृत किया जाता है।"

अपनी स्थानीय वास्तविकता का उल्लेख करते हुए, धर्माध्यक्ष ने बताया कि त्रिएस्ते बाल्कन मार्ग पर है और आप्रवासन "एक ऐसा विषय है जिसे हम चुनौतीपूर्ण और जटिल मानते हैं और संत पापा हमें योग्य स्वागत हेतु सक्षम होने के लिए कहते हैं।"

उन्होंने शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित स्वच्छता सुविधाओं, पानी और बिजली की कमी वाली एक जीर्ण-शीर्ण संरचना का उल्लेख किया, जहां कई प्रवासियों को लंबे समय से शरण मिली हुई है। धर्माध्यक्ष त्रिविसी ने कहा कि इमारत "एक अयोग्य स्थिति" का प्रतिनिधित्व करती है, जिसके लिए, "हम समाधान की उम्मीद करते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 May 2024, 16:05