संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस   (AFP or licensors)

संत पापा का इरादा कभी भी अपमान करने का नहीं था: ‘कलीसिया में सभी के लिए जगह है'

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ने संवाददाताओं को बताया कि संत पापा फ्राँसिस इतालवी धर्माध्यक्षों के साथ बंद कमरे में बातचीत के बारे में लेखों से "अवगत हैं"और पुष्टि करते हैं कि समलैंगिकता विरोधी शब्दों में संत पापा का इरादा कभी भी अपमान करने का नहीं था और वे उन लोगों से माफ़ी मांगते हैं जिन्होंने अपमानित महसूस किया।"

वाटिकन न्यूज़

वाटिकन सिटी, बुधवार 29 मई 2024 : "संत पापा का समलैंगिकता विरोधी बातों में कभी भी अपमान करने या खुद को व्यक्त करने का इरादा नहीं था और वे उन लोगों से माफ़ी मांगते हैं जिन्होंने किसी शब्द के इस्तेमाल से अपमानित महसूस किया, जैसा कि दूसरों ने बताया है।"

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक, मत्तेओ ब्रूनी ने मंगलवार को पत्रकारों द्वारा सेमिनरी में समलैंगिक लोगों के प्रवेश के संबंध में एक शब्द के उपयोग के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में यह बयान दिया।

"संत पापा फ्राँसिस सीईआई (इटालियन धर्माध्यक्षीय सम्मेलन) के धर्माध्यक्षों के साथ बंद कमरे में हुई बातचीत के बारे में हाल ही में प्रकाशित लेखों से अवगत हैं। जैसा कि उन्होंने कई अवसरों पर कहा है, 'कलीसिया में सभी के लिए जगह है, सभी के लिए! कोई भी बेकार नहीं है; कोई भी ज़रूरत से ज़्यादा नहीं है; सभी के लिए जगह है। हम जैसे हैं, सभी के लिए।' संत पापा का समलैंगिकता विरोधी शब्दों में कभी भी और किसी को भी अपमान करने का इरादा नहीं था और वे उन लोगों से माफ़ी मांगते हैं, जिन्हें किसी शब्द के इस्तेमाल से ठेस पहुंची है, जैसा कि दूसरों ने बताया है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 May 2024, 15:57