2019.09.24संत पापा फ्रोसिनोन की अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान सदस्यों की गवाही सुनते हैं 2019.09.24संत पापा फ्रोसिनोन की अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान सदस्यों की गवाही सुनते हैं 

संत पापा ने "न्यू होराइजन्स" से अपने करिश्मे की रक्षा करने का आग्रह किया

संत पापा फ्राँसिस ने "न्यू होराइजन्स" (नए क्षितिज) आंदोलन की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर कियारा अमीरांते को एक वीडियो संदेश भेजा तथा इसके सदस्यों से भावी पीढ़ियों के लिए अपने करिश्मे की रक्षा करने का आग्रह किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 20 मई 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने न्यू होराइजन्स आंदोलन की संस्थापिका तथा अध्यक्ष कियारा अमीरांते तथा आंदोलन के सदस्यों को एक वीडियो संदेश भेजा।

संत पापा ने कहा, "मैं सबसे पहले कियारा का अभिवादन करता हूँ, जिन्हें इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए प्रभु ने चुना है, आत्मा की यह साँस जिसने इतने सारे विवेक को जगाया है।"

और उन्होंने एक परिचित स्वर में कहा: "तो, आपके 30वें जन्मदिन पर, एक सुंदर केक हो! जन्मदिन मुबारक हो!"

करिश्मे की रक्षा की जानी चाहिए!

अपने संदेश में, संत पापा ने न्यू होराइजन के करिश्मे की रक्षा करने की आवश्यकता के बारे में बात की। संत पापा मे कहा, "जब भी कोई आंदोलन विकसित होता है, तो एक खतरा होता है कि करिश्मा कमजोर हो सकता है और अपनी शुरुआत में जो ताकत थी उसे खो सकता है।"

उन्होंने संस्थापिका और सहयोगियों को करिश्मे की दृष्टि न खोने और संस्थापिका के माध्यम से प्रभु ने उन्हें जो दिया है उसे संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने करिश्मे की रक्षा के दो बुनियादी तरीके सुझाए: "प्रार्थना और साहस”  उन्होंने कहा कि प्रार्थना के बिना कोई आगे नहीं बढ़ सकता, साथ ही इसे आगे ले जाने के साहस को कभी न खोएं।"

सभी करिश्मे प्रभु के क्रूस से होकर गुज़रने चाहिए

संत पापा फ्राँसिस ने आंदोलन के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जब कभी कोई करिश्मा विकसित होता है, तो "लगभग हमेशा गलतफहमी के क्षण, अंधकारमय क्षण, यहाँ तक कि कलीसिया की ओर से भी होते हैं।"

उन्होंने याद किया कि कैसे येसु समाजी धर्मसमाजियों को भी दबाया गया था। संत पापा ने कहा, "कभी-कभी मुश्किल क्षण आते हैं; सभी करिश्मे को शुरु या बाद में प्रभु के क्रूस से होकर गुज़रना ही चाहिए।"

संत पापा ने समुदाय से करिश्मे के प्रति विश्वस्त बने रहने का आग्रह किया, लेकिन साथ ही कलीसिया द्वारा समुदाय से जो भी कहा जाए, उसे भी मानने का आग्रह किया, ताकि समुदाय को बढ़ने में मदद मिल सके।

करिश्मे को समझना

संत पापा ने कई वर्षों से आंदोलन के करिश्मे को जानने की बात स्वीकार की, लेकिन समुदाय का दौरा करने के बाद ही इसे वास्तव में समझा।

उन्होंने कहा, "मेरे लिए, यह करिश्मे के अभिषेक जैसा था: आप सभी को संस्थापिका से जुड़ा हुआ और कलीसिया के साथ आगे बढ़ने की इच्छा के साथ देखना।" संत पापा ने न्यू होराइजन्स आंदोलन की प्रशंसा की, क्योंकि यह “गरीबों, हाशिए पर पड़े लोगों और समाज द्वारा अलग-थलग कर दिए गए लोगों” के करीब पहुंचने का प्रयास करता है।

उन्होंने कहा, “मैं आपकी बहुत सराहना करता हूँ जब आप सड़कों पर निकलते हैं और जीवन के भ्रम में खोए युवाओं को साथ लेकर चलते हैं और उन्हें जीने का एक कारण, आगे बढ़ने का एक कारण देते हैं।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 May 2024, 15:52