खोज

ग्रीस केी कलीसिया के एपोस्टोलिकी डायकोनिया के थियोलॉजिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करते संत पापा फ्रांसिस ग्रीस केी कलीसिया के एपोस्टोलिकी डायकोनिया के थियोलॉजिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करते संत पापा फ्रांसिस  (ANSA)

पोप ग्रीस की कलीसिया के साथ "वैध विविधता में साम्य" चाहते हैं

पोप फ्राँसिस ने ग्रीस की कलीसिया के अपोस्तोलिकी डायकोनिया के महानिदेशक महाधर्माध्यक्ष अगाथाअंगेलोस और एथेंस के ईशशास्त्रीय कॉलेज के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने ग्रीस की कलीसिया और सांस्कृतिक सहयोग के लिए काथलिक समिति के बीच दो दशकों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 मई 2024 (रेई) : पोप फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार को ग्रीस की कलीसिया के अपोस्तोलिकी डायकोनिया के महानिदेशक मेट्रोपोलिटन अगाथांगेलोस, और एथेंस के थियोलॉजिकल कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल से वाटिकन में मुलाकात की। संत पापा ने कहा, "यह युवा है, जो विश्वास पर आधारित आशा से कायम है, जो दुश्मनी, गलतफहमी और पूर्वाग्रह के बंधन को तोड़ सकता है जिसने सदियों से काथलिक और ऑर्थोडॉक्स समुदायों को एक दूसरे को भाइयों और बहनों के रूप में स्वीकार करने से रोकता रहा है।"

दो दशकों का सहयोग

पोप फ्राँसिस ने एथेंस के थियोलॉजिकल कॉलेज के महानिदेशक और प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उन्हें "ईसाई एकता को बढ़ावा देने के लिए ग्रीस की कलीसिया के अपोस्तोलिकी डायकोनिया और वाटिकन के सांस्कृतिक सहयोग विभाग को काथलिक समिति के बीच दो दशकों के सहयोग" के लिए धन्यवाद दिया।

संत पापा ने "एथेंस और ग्रीस के महाधर्माध्यक्ष, महामहिम इरोनिमोस के प्रति भाईचारा पूर्ण स्नेह" व्यक्त किया और स्वीकार किया कि वे "गहरे विश्वास के व्यक्ति और एक बुद्धिमान चरवाहे हैं।" पोप फ्रांसिस ने एथेंस के महाधर्माध्यक्ष के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने उस अच्छे काम को याद किया जिसको अपोस्तोलिकी डायकोनिया और सांस्कृतिक सहयोग के लिए काथलिक समिति ने ग्रीस में आर्थिक संकट और महामारी के दौरान मिलकर किया था। और उन्होंने "आनेवाली पीढ़ियों के सांस्कृतिक, धार्मिक और विश्वव्यापी गठन को प्राथमिकता देने के निर्णय" पर अपनी खुशी व्यक्त की।

युवा पीढ़ी में आशा

संत पापा ने आशा व्यक्त की कि काथलिक और ऑर्थोडॉक्स ख्रीस्तीयों की युवा पीढ़ी एक दूसरे को "भाई और बहन के रूप में स्वीकार करने में सक्षम होगी, विविधता में एकजुट होगी और ईसा मसीह के प्रेम की गवाही देने में सक्षम होगी, विशेष रूप से ऐसी दुनिया में" जो संघर्ष से विभाजित है।”

पोप ने कहा, "मुझे यह जानकर खुशी हुई कि इस गर्मी में एक बार फिर आप एथेंस के थियोलॉजिकल कॉलेज में काथलिक छात्रों के एक समूह का स्वागत करेंगे, जिन्हें आधुनिक ग्रीक भाषा और ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के ज्ञान से परिचित कराया जाएगा।"

और उन्होंने एकत्रित लोगों को एक साथ यात्रा करने, काम करने और प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित किया, जब हम पवित्र आत्मा के आने का इंतजार कर रहे हैं, जो वैध विविधता में एकता, सहभागिता और सद्भाव के वरदान लाते हैं।

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 May 2024, 16:05