खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस 

पोप : अपने स्वर्गारोहण से येसु हमारे रास्ते को स्वर्ग की ओर अग्रसर करते हैं

प्रभु के स्वर्गारोहन महापर्व के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में उपस्थित विश्वासियों के साथ संत पापा फ्राँसिस ने स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ किया तथा याद किया कि येसु किस तरह पिता के पास लौटते हैं और हमारे लिए स्वर्ग का रास्ता खोल देते हैं।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 11 मई 2024 (रेई) : वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवार 12 मई को प्रभु के स्वर्गारोहन महापर्व के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने भक्त समुदाय के साथ स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ किया। स्वर्ग की रानी प्रार्थना को पूर्व उन्होंने विश्वासियों को सम्बोधित किया।

संत पापा ने कहा, “आज, इटली और अन्य देशों में, प्रभु के स्वर्गारोहण का महापर्व मनाया जाता है। पवित्र मिस्सा के सुसमाचार पाठ में बतलाया गया है कि प्रेरितों को अपना मिशन जारी रखने का काम सौंपने के बाद, येसु "स्वर्ग में आरोहित हो गये और ईश्वर के दाहिने विराजमान हो गये।"(मार. 16,19)

हम भी खुशी से उनके साथ ऊपर उठते हैं

येसु का पिता के पास लौटना, हमसे अलग होने के रूप में नहीं, बल्कि हमसे पहले लक्ष्य की ओर बढ़ने के रूप में है। जब हम पहाड़ों की चोटी की ओर चढ़ते हैं: आप कठिनाई से चलते हैं, और अंत में, रास्ते में एक मोड़ पर, क्षितिज खुल जाता है और हम मनोरम दृश्य देखते हैं। तब पूरे शरीर को अंतिम चढ़ाई तक चढ़ने की ताकत मिल जाती है। पूरा शरीर - हाथ, पैर और हर मांसपेशी - शिखर तक पहुंचने के लिए तनावग्रस्त और केंद्रित होता है।

और हम, जो कलीसिया हैं, येसु के वही शरीर हैं जिसे येसु, स्वर्ग में चढ़ते हुए, अपने साथ ऐसे खींचते हैं मानो "रस्सी" से बंधे हों। वे ही हैं जो हमें अपने वचन और संस्कारों की कृपा से उस मातृभूमि की सुंदरता के बारे में बताता है, जिसकी ओर हम चल रहे हैं। इस प्रकार हम भी, उसके सदस्य, उनके साथ खुशी से अपना सिर उठते हैं, यह जानते हुए कि यह कदम, सभी के लिए एक कदम है, और किसी को खोना नहीं चाहिए या पीछे नहीं रहना चाहिए, क्योंकि हम एक शरीर हैं (कोलो. 1,18; 1 कोरि 12,12-27)

एक-एक कदम उनकी ओर बढ़ाते हैं

कदम दर कदम, येसु हमें रास्ता दिखाते हैं। ये कौन से कदम हैं जिन्हें हमें उठाने हैं? सुसमाचार आज कहता है: "सुसमाचार का प्रचार करना, बपतिस्मा देना, अपदूतों को निकालना, साँपों का सामना करना, बीमारों को ठीक करना।" (मार.16,16-18); संक्षेप में, प्रेम के कार्यों को करना: जीवन देना, आशा लाना, सभी द्वेष और क्षुद्रता से दूर रहना, बुराई का जवाब अच्छाई से देना, पीड़ितों के करीब रहना।

और जितना अधिक हम ऐसा करते, जितना अधिक हम स्वयं को उसकी आत्मा द्वारा परिवर्तित होने देते, उतना ही अधिक हम उसके उदाहरण का अनुसरण करते हैं, और जैसा कि पहाड़ों में होता है, हम महसूस करेंगे कि हमारे चारों ओर हवा हल्की और स्वच्छ हो रही है, क्षितिज चौड़ा हो रहा है और लक्ष्य करीब आ रहा है, शब्द और हावभाव अच्छे हो रहे हैं, दिल और दिमाग फैल रहा है और सांस ले रहे हैं।

चिंतन

अतः हम पूछ सकते हैं : क्या मुझमें ईश्वर की चाह, उनका अनंत प्रेम, उनका जीवन जीवित है जो शाश्वत जीवन है? या क्या मैं चीजों को, पैसे को, सफलताओं को, सुखों को सौंपने के लिए बंधा हुआ हूँ? और क्या स्वर्ग पाने की मेरी चाह मुझे अलग-थलग कर देती है, मुझे बंद कर देती है, या क्या यह मुझे अपने भाइयों को एक महान और निःस्वार्थ आत्मा से प्यार करने, उन्हें स्वर्ग की ओर यात्रा करने में साथी के रूप में महसूस करने के लिए प्रेरित करती है?

तब माता मरियम से प्रार्थना करते हुए संत पापा ने कहा, “माता मरियम, जो पहले ही लक्ष्य तक पहुंच चुकी हैं, स्वर्ग की महिमा की ओर खुशी के साथ चलने में हमारी मदद करें।”

इतना कहने के बाद संत पापा ने भक्त समुदाय के साथ स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ किया तथा सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

स्वर्ग की रानी प्रार्थना के दौरान संत पापा का संदेश - 12 मई 2024

           

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 May 2024, 12:44