खोज

2024.06.01 स्वर्गीय कार्डिनल केल्विन एडवर्ड फेलिक्स 2024.06.01 स्वर्गीय कार्डिनल केल्विन एडवर्ड फेलिक्स 

कार्डिनल केल्विन फेलिक्स के निधन पर पोप का शोक संदेश

संत पापा फ्राँसिस ने कैस्ट्रीस के सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल केल्विन एडवर्ड फेलिक्स के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कार्डिनल का निधन 30 मई 2024 को हुआ। वे 91 साल के थे।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 1 जून 2024 (रेई) : वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन की ओर से प्रेषित एक तार संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने कहा, “कार्डिनल केल्विन एडवर्ड फेलिक्स के देहांत की खबर सुनकर मुझे दुःख हुआ।”

उन्होंने कैस्ट्रीस के महाधर्माध्यक्ष गाब्रिएल मलजाइरे के नाम प्रेषित संदेश में कहा, “मैं आपको एवं महाधर्मप्रांत के धर्मसमाजियों और लोकधर्मियों को, साथ ही साथ, वेस्ट इंडीज की कलीसिया को अपनी प्रार्थनामय संवेदना भेजता हूँ।”

कलीसिया में कार्डिनल केल्विन एडवर्ड फेलिक्स के योगदान की याद करते हुए संत पापा ने कहा, “स्वर्गीय कार्डिनल के संत लुसिया में कई वर्षों तक समर्पित धर्माध्यक्ष की प्रेरिताई को गहरी कृतज्ञता के साथ याद करते हुए, विशेष रूप से युवा लोगों की शिक्षा को बढ़ावा देने में उनके प्रयासों और पूरे कैरिबियन में कलीसिया के लिए उनके योगदान को याद करते हुए, मैं उनकी आत्मा को हमारे स्वर्गीय पिता के प्रेम और दया को समर्पित करने में आपके साथ शामिल हूँ।”

मृत कार्डिनल की आत्मा की अनन्त शांति के लिए प्रार्थना करते हुए संत पापा ने उनके निधन पर शोकित सभी प्रियजनों को, पुनर्जीवित प्रभु में सांत्वना और शांति की आशीष प्रदान की।

जीवनी

स्वर्गीय कार्डिनल केल्विन एडवर्ड फेलिक्स का जन्म दोमिनिका के रोसू में 15 फरवरी 1933 में हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक 8 अप्रैल 1956 को रोसू के पहले काथलिक धर्मप्रांतीय पुरोहित के रूप में हुआ था। दोमिनिका में कई सालों तक सेवा देने के बाद सन् 1962 में उन्होंने नोवा स्कोटिया में संत फ्राँसिस जेवियर विश्वविद्यालय में अध्ययन किया, जहाँ उन्होंने 1963 में शिक्षा में डिग्री प्राप्त की; 1967 में, उन्होंने इंडियाना में नोट्रे डेम विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र और अंथ्रोपोलॉजी में मास्टर डिग्री पूरी की। उन्होंने इंग्लैंड के यॉर्कशायर स्थित ब्रेडफोर्ड विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर अध्ययन किया और 1970 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

इंग्लैंड में रहते हुए उन्होंने डोमिनिकन आप्रवासी समुदाय की सहायता के लिए बहुत प्रयास किए। उन्होंने संत जॉन विएनी के सेमिनरी में अध्यपक का काम किया और संत अगुस्टीन के वेस्ट इंडीज विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में कार्य किया। 17 जुलाई 1981 को उन्हें कैस्ट्रीज के महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किया गया था। धर्मप्रांत में उनकी प्रेरिताई 15 फरवरी 2008 तक जारी रही।

उन्होंने करेबियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, एंटिल्स के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, ब्रिजटाउन, बारबाडोस धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक और परिवार के लिए परमधर्मपीठीय समिति, अंतरधार्मिक संवाद के लिए परमधर्मपीठीय समिति एवं अमरीका के लिए सिनॉड समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएँ दी हैं।

संत पापा फ्राँसिस ने 22 फरवरी 2014 को उन्हें कार्डिनल नियुक्त किया था।

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 June 2024, 12:57