संत  पापा  विश्व गरीब दिवस सन 2023 में गरीबों के संग संत पापा विश्व गरीब दिवस सन 2023 में गरीबों के संग   (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

संत पापाः अंतिम निर्णय गरीबों के पक्ष में

संत पापा फ्रांसिस का आठवाँ विश्व गरीब दिवस संदेश विश्वासियों को याद दिलाती है कि ईश्वर हम प्रत्येक की देख रेख करते हैं, जबकि वे जो लोग सबसे जरूरतमंदों के हानि पहुंचाते हुए अपने लिए धन अर्जित करते हैं, वे उनकी नजर में गरीब हैं।

वाटिकन सिटी

वाटकिन सिटी, 13 जून 2024 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने 8वें विश्व द्ररिद्र  दिवस हेतु अपना संदेश प्रकाशित किया जिसकी विषयवस्तु है- गरीबों की प्रार्थना ईश्वर की ओर ऊपर उठती है।

जयंती वर्ष 2025 के मद्देनजर संत पापा फ्रांसिस का यह संदेश इस बात पर जोर देता है कि ख्रीस्तीय आशा हमारी प्रार्थना को ईश्वर की उपस्थिति में पहुंचती है खासकर वे जो अपने में गरीब हैं। संत पापा ने अपने संदेश की पहली पत्तियों में लिखा कि हम गरीबों पर चिंतन करें जिनसे हम रोज दिन अपने दैनिक जीवन में मिलते हैं जिससे हमारी प्रार्थना उनके संग एकता का मार्ग बनें और हम उनकी तकलीफों में अपने को साझा कर सकें।

प्रवक्ता ग्रँथ की प्रार्थना

2024 विश्व गरीब दिवस की विषयवस्तु प्रवक्ता ग्रँथ से ली गई है जिसके बारे में संत पापा कहते हैं कि यह पर्याप्त रूप से ज्ञात नहीं है और इसके विषयों की समृद्धि के कारण इसकी खोज की जाने की आवश्यकता है। 

इनमें एक विषय प्रार्थना है। लेखक, बेन सिरा, जो दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व के लेखक हैं, अपने अनुभव में कहते हैं, “प्रार्थना पर कोई भी लेखन प्रभावी और फलदायी नहीं हो सकता है अगर यह प्रतिदिन ईश्वर की उपस्थिति में खड़ा होने और उसके वचन सुनने से उत्पन्न न होती हो"। वास्तव में, बेन सिरा ने स्वयं घोषणा की थी कि वह अपनी प्रार्थनाओं से ज्ञान चाहते हैं।

इस यात्रा में, उन्हें पता चला कि ईश्वर के हृदय में गरीबों के लिए एक विशेष स्थान  है। संत पापा ने कहा,  “ईश्वर अपनी संताने के कष्टों को जानते हैं क्योंकि वे एक चौकस और देखभाल करने वाले पिता हैं।” “एक पिता के रूप में, वह उन लोगों की देखभाल करते हैं जिन्हें सबसे अधिक ज़रूरत है: गरीब, हाशिए पर रहने वाले, पीड़ित और भूले गये लोगों की। उनके हृदय से कोई भी बाहर नहीं है, क्योंकि उनकी नजर में हम सभी गरीब और जरूरतमंद हैं।”

दुर्भाग्यपूर्ण मानसिकता

संत फ्रांसिस ने कहा कि दुर्भाग्यवश, आज दुनिया में हम “किसी भी कीमत पर” अपने लिए नाम कमाने की चाह रखते हैं,  लेकिन वे हमें चेतावनी देते हैं, "खुशियाँ दूसरों के अधिकार और सम्मान को रौंदकर हासिल नहीं की जा सकती है।”

वे कहते हैं, युद्धों के कारण होने वाली हिंसा स्पष्ट रूप से उन लोगों के अहंकार को दर्शाती है जो खुद को पुरुषों और महिलाओं के सामने शक्तिशाली मानते हैं, हालांकि, सच्चाई यह है कि “वे भगवान की नजर में गरीब हैं।”

आज कितने ही लोग हैं जो हाथियारों और गलत राजनीति के कारण गरीबी के शिकार हैं। कितने ही निर्दोष जिन्हें दुःखों का सामना करना पड़ रहा है, यद्यपि हम सच्चाई को देखना नहीं चाहते हैं। संत पापा ने कहा कि हम इन भयावह वास्तविकताओं के बारे में सोचना हमें प्रार्थना के लिए समर्पित इस वर्ष में, "गरीबों की प्रार्थना को अपना बनाने और उनके साथ मिलकर प्रार्थना करने को प्रेरित करें।”

अंतिम न्याय

गरीबों को सीधे तौर पर संबोधित करते हुए संत पापा कहते हैं कि इस निश्चितता को न खोएं कि “ईश्वर आप में से प्रत्येक को देखते हैं और आपके करीब हैं।” जैसा कि प्रवक्ता ग्रंथ हमें बतलाता है, “ईश्वर का फैसला गरीबों के पक्ष में होगा” और गरीबी से, "सबसे वास्तविक आशा के गीत उभर सकते हैं।”

संत पापा फ्रांसिस विश्व दिवस के लिए अपना आभार व्यक्त करते हुए कहते हैं “यह एक प्रेरिताई का एक  अवसर है जिसे कम करके नहीं आंका जाना चाहिए” और “यह उन पहलों को लागू करने का अवसर है जो गरीबों की ठोस मदद करते हैं।” उन्होंने कहा, "हमें उन लोगों के लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करना चाहिए जो हमारे बीच सबसे गरीबों की बातें सुनने और उनका समर्थन करने के लिए खुद को उपलब्ध कराते हैं।”

कार्य के बिना प्रार्थना नहीं

अपने संदेश के अंत में संत पापा कहते हैं कि प्रार्थना को प्रामाणिक दान द्वारा सत्यापित किया जाता है जो स्वयं को मिलन और निकटता के रूप में प्रकट करता है। “यदि प्रार्थना ठोस कार्य में परिवर्तित नहीं होती है, तो यह व्यर्थ है; वास्तव में, “विश्वास में यदि कोई कार्य नहीं किया जाता, तो यह मृत है।” हालाँकि, उन्होंने कहा, “प्रार्थना के बिना परोपकार के कार्य जोखिम उठाना है जो जल्द ही समाप्त हो जाता है।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 June 2024, 16:12