कॉन्स्टांटिनोपल के ख्रीस्तीय एकता वर्धक वार्ता के प्रतिनिधिमंडल के साथ संत पापा फ्राँसिस कॉन्स्टांटिनोपल के ख्रीस्तीय एकता वर्धक वार्ता के प्रतिनिधिमंडल के साथ संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

संत पापा की आशा है कि वे निचेया परिषद की वर्षगांठ के लिए तुर्की का दौरा करेंगे

कॉन्स्टांटिनोपल के ख्रीस्तीय एकता वर्धक वार्ता के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने निचेया परिषद की 1700वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 2025 में तुर्की की यात्रा करने की अपनी उम्मीदें व्यक्त कीं।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शुक्रवार 28 जून 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने 325 में प्रथम ख्रीस्तीय एकता वर्धक परिषद की 1700वीं वर्षगांठ मनाने के लिए निचेया क्षेत्र का दौरा करने की इच्छा व्यक्त की। संत पापा ने शुक्रवार की सुबह कहा, "यह एक ऐसी यात्रा है जिसे मैं पूरे दिल से करना चाहता हूँ", जब उन्होंने कॉन्स्टांटिनोपल के ख्रीस्तीय एकता वर्धक वार्ता के प्रतिनिधिमंडल का अभिवादन किया, जो रोम में कलीसिया के संस्थापकों, संत पेत्रुस और पौलुस के पर्व के लिए रोम में है। परंपरा अनुसार काथलिक कलीसिया का प्रतिनिधिमंडल भी कॉन्स्टांटिनोपल में कलीसिया के महान संस्थापक संत अंद्रेयस के पर्व पर इस्तांबुल जाता है।

भाईचारे की मुलाकात का आनंद

प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए, संत पापा ने “भाईचारे की मुलाकात का आनंद अनुभव करने” और दोनों कलीसियाओं को एकजुट करने वाले “गहन बंधनों” और उनके बीच एकता की दिशा में “एक साथ प्रगति करने के दृढ़ संकल्प” का साक्ष्य देने के अवसर का स्वागत किया।

संत पापा फ्राँसिस ने विशेष रूप से वर्तमान प्राधिधर्माध्यक्ष, बार्थोलोम प्रथम  के साथ अपनी कई बैठकों पर प्रकाश डाला, विशेष रूप से 2014 में संत पापा पॉल षष्टम और प्राधिधर्माध्यक्ष एथनागोरस प्रथम के बीच ऐतिहासिक बैठक की 50वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए येरूसालेम में उनकी मुलाकात को याद किया।

पूर्ण एकता की दिशा में “एक साथ यात्रा” करने की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए, संत पापा ने पुष्टि की कि “हमारे कलीसियाओं के बीच संवाद विश्वास की अखंडता के लिए कोई जोखिम नहीं है; बल्कि, यह प्रभु के प्रति हमारी निष्ठा से उत्पन्न एक आवश्यकता है और हमें उपहारों के आदान-प्रदान और पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन के माध्यम से पूरे सत्य की ओर ले जाती है।”

शांति के लिए प्रार्थना

संत पापा ने वाटिकन उद्यान में शांति समारोह को भी याद किया, जो येरुसालेम में बैठक के तुरंत बाद हुआ था। संत पापा फ्राँसिस और प्राधिधर्माध्यक्ष बार्थोलोम ने मिलकर इजरायल और फिलिस्तीन के प्रतिनिधियों का स्वागत किया, ताकि "पवित्र भूमि, मध्य पूर्व और पूरी दुनिया में शांति का आह्वान किया जा सके।"

संत पापा ने कहा, "वर्तमान घटनाओं ने हमें शांति के लिए एक साथ प्रार्थना करने की आवश्यकता और तात्कालिकता दिखाई है, ताकि युद्ध समाप्त हो सके, राष्ट्रों के नेता और संघर्षरत पक्ष सामंजस्य का मार्ग फिर से खोज सकें और सभी पक्ष एक-दूसरे को भाई-बहन के रूप में पहचान सकें।" उन्होंने कहा कि शांति के लिए यह आह्वान सभी संघर्षों, विशेष रूप से यूक्रेन में चल रहे युद्ध तक फैला हुआ है।

प्रेम, मेल-मिलाप और दया का मार्ग

विश्व में आशा की आवश्यकता, "ऐसे समय में जब बहुत से पुरुष और महिलाएँ भविष्य के डर के कैदी हैं," आगामी जयंती वर्ष के लिए आदर्श वाक्य, "आशा के तीर्थयात्री" का सुझाव दिया। संत पापा ने पूर्वी ऑरथोडोक्स कलीसियाओं को आगामी पवित्र वर्ष में अपनी प्रार्थनाओं के साथ "साथ देने और समर्थन करने" के लिए आमंत्रित किया, "ताकि प्रचुर आध्यात्मिक फलों की कमी न हो।"

संत पापा फ्राँसिस ने अपने संबोधन का समापन इस प्रार्थना के साथ किया कि "प्रभु हमें यह कृपा दें कि हम उस मार्ग पर चलते रहें जो उन्होंने हमें दिखाया है, जो हमेशा प्रेम, मेल-मिलाप और दया का मार्ग है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 June 2024, 15:59