खोज

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस 

संत पापा फ्राँसिस वाटिकन में प्रमुख हास्य कलाकारों से मिलेंगे

संत पापा फ्रांसिस शुक्रवार, 14 जून को वाटिकन में अंतरराष्ट्रीय हास्य कलाकारों और हास्य कलाकारों के एक समूह से मुलाकात करेंगे। जिसमें जिमी फॉलन, स्टीफन कोलबर्ट, कॉनन ओ'ब्रायन, क्रिस रॉक और व्हूपी गोल्डबर्ग जैसे प्रसिद्ध हास्य कलाकार भी में शामिल होंगे।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 10 2024 : संत पापा फ्राँसिस शुक्रवार, 14 जून को वाटिकन में प्रसिद्ध हास्य कलाकारों से मिलेंगे। वाटिकन प्रेस कार्यालय ने शनिवार को इसकी घोषणा की।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वाटिकन के संस्कृति और शिक्षा विभाग और संचार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह सभा, सुबह 8:30 बजे टिकन के प्रेरितिक भवन में होगी, जिसमें 100 से अधिक मनोरंजनकर्ता शामिल होंगे। इस सभा का उद्देश्य काथलिक कलीसिया और ऐसे कलाकारों के बीच "एक कड़ी स्थापित करना" है।

खुशी, शांति और आशा को बढ़ावा देना

आगामी बैठक का उद्देश्य "मानव विविधता की सुंदरता का जश्न मनाना ... [और] शांति, प्रेम और एकजुटता के संदेश को बढ़ावा देना" है। यह "सार्थक अंतरसांस्कृतिक संवाद और खुशी और आशा को साझा करने का एक क्षण होगा।"

जिमी फॉलन, स्टीफन कोलबर्ट, कॉनन ओ'ब्रायन, व्हूपी गोल्डबर्ग और क्रिस रॉक आदि कुल आठ संयुक्त राज्य अमेरिका से भाग लेने वाले हास्य कलाकारों में शामिल होने वाले हैं।

शुक्रवार को अर्जेंटीना से एक, ब्राजील से दो, कोलोम्बिया से तीन, फ्रांस से तीन, जर्मनी से पांच, आयरलैंड से तीन, मेक्सिको से दो,पोलैंड से एक पुर्तगाल से तीन, ब्रिटेन से दो, स्पेन से चार, स्विटजरलैंड से एक, तिमोर लेस्ते से एक और इटली से सरसठ हास्य कलाकार मौजूद रहेंगे।

'ईश्वर, मुझे हास्य की भावना दें'

इस बयान में इतालवी टीवी चैनल TV2000 के साथ एक साक्षात्कार के दौरान संत पापा फ्राँसिस को याद किया गया जब उन्होंने कहा कि वे संत थॉमस मूर के शब्दों में प्रतिदिन प्रार्थना करते हैं, ईश्वर से उन्हें हास्य की भावना प्रदान करने के लिए कहते हैं।

संत पापा ने अतीत में हास्य की कला की शक्ति को स्वीकार किया है जो एक अधिक समानुभूति और सहानुभूतिपूर्ण दुनिया में योगदान दे सकती है और जून 2023 में सिस्टिन चैपल में कलाकारों के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने देखा था कि आखिरकार, धर्मशास्त्र में भी विडंबना के कई पल हैं।

उस अवसर पर, संत पापा ने माइकेल एंजेलो के भित्तिचित्रों के नीचे एकत्रित कलाकारों के समक्ष अपनी यह धारणा व्यक्त की कि हास्य कलाकार, जिनमें अभिनेता, कलाकार, कार्टूनिस्ट और लेखक शामिल हैं, "दुनिया के नए संस्करण का सपना देखने की क्षमता रखते हैं" और अक्सर ऐसा "विडंबना के साथ करते हैं, जो एक अद्भुत गुण है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 June 2024, 15:23