हास्यकलाकारों से मिले सन्त पापा फ्राँसिस, 14.06.2024 हास्यकलाकारों से मिले सन्त पापा फ्राँसिस, 14.06.2024  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

हास्य कलाकारों ने किया सन्त फ्रांसिस का साक्षात्कार

वाटिकन स्थित संस्कृति एवं शिक्षा सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के तत्वाधान में शुक्रवार को वाटिकन में हास्य कलाकारों ने सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 14 जून सन् 2024 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन स्थित संस्कृति एवं शिक्षा सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के तत्वाधान में शुक्रवार को वाटिकन में हास्य कलाकारों ने सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना। इस अवसर पर सन्त पापा ने हास्य, विनोद और व्यंग्य की भाषा प्रयोग कर स्वतः को अभिव्यक्त करनेवाले विश्व के समस्त हास्य कलाकारों की भूरि- भूरि प्रशंसा की।

हास्य अनुपम उपहार

सन्त पापा ने कहा कि टेलीविजन, सिनेमा, रंगमंच, प्रिंट मीडिया, गीत-संगीत और सोशल मीडिया पर काम करने वाले सभी पेशेवरों के बीच आप सबसे अधिक लोकप्रिय और वांछित लोगों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से, ऐसा इसलिए है क्योंकि आप जो करते हैं, उसमें आप बहुत माहिर हैं, लेकिन इसके पीछे एक और प्रेरणा भी है, और वह है: आपके पास लोगों को हंसाने और इसे विकसित करने का अनुपम उपहार है।

हास्य कलाकारों की सराहना करते हुए सन्त पापा ने कहा, इतनी सारी निराशाजनक खबरों के बीच और ऐसे समय में जब हम कई सामाजिक और व्यक्तिगत आपात स्थितियों में डूबे हुए हैं, आपके पास शांति और मुस्कुराहट फैलाने की शक्ति है। आप उन कुछ लोगों में से हैं जो विभिन्न पीढ़ियों और सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों से आनेवाले सभी प्रकार के लोगों से बात करने की क्षमता रखते हैं।

उन्होंने कहा कि अपने तरीके से आप लोगों को एकजुट करते हैं, क्योंकि हंसी संक्रामक होती है और अकेले की तुलना में साथ में हंसना आसान होता है: खुशी हमें साझा करने के लिए प्रेरित करती है जो स्वार्थ और व्यक्तिवाद का सबसे अच्छा मारक है।

साझा संस्कृति

सन्त पापा ने कहा कि हंसी सामाजिक बाधाओं को तोड़ने, लोगों के बीच संबंध बनाने और हमें भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने में मदद करती है, जिससे साझा संस्कृति का निर्माण होता है और स्वतंत्रता के अवसर उत्पन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि हास्य कलाकार हमें याद दिलाते हैं कि होमो सेपियंस भी होमो लुदेन्स ही है! क्योंकि चंचल मौज-मस्ती और हंसी मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं, खुद को अभिव्यक्त करने, सीखने और स्थितियों को अर्थ देने के लिए हँसना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

हास्य कलाकारों से सन्त पापा ने कहा, आपकी प्रतिभा एक अनमोल उपहार है। मुस्कुराहट के साथ, यह हमारे दिलों में और दूसरों के बीच शांति फैलाती है, जिससे हमें कठिनाइयों को दूर करने और रोज़मर्रा के तनाव से निपटने में मदद मिलती है। यह हमें विडंबनाओं में राहत पाने और जीवन को हास्य के साथ जीने में मदद करती है।

उन्होंने कहा कि सन्त थॉमस मोर के शब्दों में वे प्रतिदिन प्रार्थना करना पसंद करते हैं: हे प्रभु, मुझे एक अच्छा हास्य बोध प्रदान कर, मैं हर दिन इस अनुग्रह की माँग करता हूँ क्योंकि यह मुझे चीजों को सही भावना से देखने में मदद करता है।

संत पापाः बेहतर दुनिया के निर्माण में मदद करें

समस्याओं का समाधान

सन्त पापा ने ध्यान आकर्षित कराया कि हास्यकलाकार, बड़ी हो या छोटी, किसी भी समस्या और घटना से निपटते हुए लोगों को मुस्कुराने में कामयाब हो जाते हैं। वे सत्ता के दुरुपयोग की निंदा करते; भूली हुई स्थितियों को आवाज़ देते; दुर्व्यवहारों को उजागर करते तथा अनुचित व्यवहार की ओर इशारा करते हैं। यह कार्य हास्यकलाकार अलार्म या आतंक, चिंता या भय फैलाए बिना करते हैं, जैसा कि अन्य प्रकार के संचार करते हैं। साथ ही वे लोगों को हंसाकर और मुस्कुराकर गंभीर रूप से सोचने के लिए प्रेरित करते हैं। हास्यकलाकार वास्तविक जीवन की कहानियाँ सुनाकर, अपने अनूठे दृष्टिकोण से वास्तविकता का वर्णन करके ऐसा करते हैं जिससे लोगों के साथ उनका एक खास सम्बन्ध बन जाता है और संवाद की बहाली होती है।

सन्त पापा ने कहा कि जब हास्यकार लोगों को मुस्कुराने के लिये प्रेरित करते हैं तो इससे ईश्वर भी प्रसन्न  होते हैं इसलिये ईश्वर ने सारी सृष्टि की रचना मनुष्य को आनन्द से परिपूर्ण करने के लिये ही की है। उन्होंने कहा कि हास्य अथवा व्यंगपूर्ण भाषा मानवीय भावनाओं और मानवीय प्रकृति को समझने में मदद देती है।

उन्होंने कहा कि यह भी याद रखना अनिवार्य है कि हास्य किसी व्यक्ति को उसकी कमियों के आधार पर उसे अपमानित या नीचा नहीं दिखाता, यह किसी की धार्मिक भावनाओं की हँसी नहीं करता बल्कि सबका सम्मान करते हुए अपनी बात को प्रस्तुत करता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 June 2024, 12:32