संत पापा पवित्र हृदय पर एक दस्तावेज लिखेंगे, उस दुनिया के लिए जिसने 'अपना हृदय खो दिया है'
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बुधवार 5 जून 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने घोषणा की है कि वे येसु के पवित्र हृदय की भक्ति को समर्पित एक दस्तावेज लिखने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि "कलीसिया के नवीनीकरण के मार्ग को रोशन किया जा सके, लेकिन साथ ही उस दुनिया को भी कुछ विशेष कहना है, जिसने अपना हृदय खो दिया है।"
बुधवारीय आम दर्शन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि जून महीना येसु के पवित्र हृदय को समर्पित है। संत पापा ने याद दिलाया कि पिछले 27 दिसंबर को संत मार्गरेट मेरी अलाकोक द्वारा येसु के पवित्र हृदय के पहले दर्शन की 350वीं वर्षगांठ मनाई गई थी।
उन्होंने कहा कि, उस तारीख को, दुनिया भर के कई देशों में येसु के पवित्र हृदय की भक्ति समारोह शुरू हुए, और वे अगले साल 27 जून को समाप्त होंगे। इस कारण से वे "एक दस्तावेज तैयार कर रहे हैं, जो पिछले धार्मिक ग्रंथों और पवित्र शास्त्रों से जुड़े एक लंबे इतिहास के अनमोल विचारों को एकत्रित करता है, ताकि आज पूरी कलीसिया को आध्यात्मिक सुंदरता से भरी इस भक्ति से परिचित कराया जा सके।"
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि प्रभु के प्रेम के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देना हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगा, जो कलीसिया के नवीनीकरण के मार्ग को रोशन कर सकता है; साथ ही, इस दुनिया को भी कुछ विशेष कहना है, जो अपना दिल खो चुकी है।"
इस प्रकार, संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों से इस तैयारी के समय में प्रार्थना में उनके साथ रहने की अपील की, जिसका उद्देश्य अगले सितंबर में इस दस्तावेज को सार्वजनिक करना है।
शांति के लिए प्रार्थना
आम दर्शन समारोह में संत पापा फ्राँसिस ने विश्व में शांति के लिए अपनी अपील को भी दोहराया और विश्वासियों से प्रार्थना में शामिल होने के लिए कहा।
उन्होंने कहा, "हम प्रभु से शांति के लिए उनकी माता की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना करते हैं, हम पीड़ित यूक्रेन में शांति, फिलिस्तीन में शांति, इज़राइल में शांति, म्यांमार में शांति..." के लिए प्रार्थना करते हैं।
संत पापा फ्राँसिस ने प्रार्थना की, "आइए, हम प्रार्थना करें कि प्रभु हमें शांति का उपहार दें जिससे कि दुनिया को युद्धों से इतना नुकसान न हो।"
अरब और जर्मन विश्वासियों को अभिवादन
अरबी भाषी विश्वासियों को संबोधित करते हुए, संत पापा ने विशेष रूप से, इराक के अंकावा में संत जोसेफ के खलदेई पल्ली से आने वाले लोगों को बधाई दी थी, और याद किया था कि "जैसे हवा पत्तियों को हिलाती है, वैसे ही पवित्र आत्मा हमारी आत्माओं को हिलाता है, हमें प्रकाश की ओर मार्गदर्शन कर रहा है।" जर्मन बोलने वाले विश्वासियों का अभिवादन करते हुए, संत पापा ने याद किया कि आज कलीसिया जर्मनी के प्रेरित संत बोनिफास का पर्व मनाती है। संत पापा ने कहा, "आपकी भूमि में विश्वास के लंबे और फलदायी इतिहास के लिए आभारी हूँ। मैं आप में विश्वास, आशा और प्रेम को हमेशा जीवित रखने के लिए पवित्र आत्मा का आह्वान करता हूँ।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here