खोज

जलवायु: ऑक्सफैम की रिपोर्ट, सबसे गरीब लोग अपनी रक्षा नहीं कर सकते जलवायु: ऑक्सफैम की रिपोर्ट, सबसे गरीब लोग अपनी रक्षा नहीं कर सकते  (ANSA)

संत पापा : जयंती वर्ष विदेशी ऋण माफ करने का अवसर है

वैश्विक दक्षिण में ऋण पर वाटिकन सम्मेलन में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि आगामी जयंती वर्ष गरीब देशों द्वारा लिए गए ऋण को रद्द करने या कम करने का एक अवसर है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 5 जून 2024 : "एक नई साहसिक और रचनात्मक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय वास्तुकला, जो 2025 जयंती के परिप्रेक्ष्य में, सबसे गरीब देशों के विदेशी ऋण पर रोक की ओर ले जाती है।" यह बात संत पापा फ्राँसिस ने आज सुबह बुधवारीय आज दर्शन समारोह से पहले परमधर्मपीठीय विज्ञान अकादमी द्वारा प्रचारित "वैश्विक दक्षिण में ऋण संकट को संबोधन" सेमिनार में भाग लेने वालों से मुलाकात कर कही। उनके साथ चांसलर कार्डिनल पीटर कोडवो अप्पिया टर्कसन भी थे, वे अंतर्राष्ट्रीय ऋण की समस्या को हल करने के उद्देश्य से नीतियों के कार्यान्वयन पर संवाद के आयोजक थे, जो दुनिया के दक्षिण में कई देशों को प्रभावित करता है: जिसका अर्थ है लाखों परिवार और लोग।

संत पापा ने बताया कि "किसी भी प्रकार का वित्तपोषण अच्छा नहीं है," लेकिन केवल वे जो सहायता प्राप्त करने वालों और अनुदान देने वालों के बीच "जिम्मेदारी साझा करना" दर्शाते हैं। क्योंकि, वे जो लाभ ला सकते हैं, उन ऋण की शर्तों का उपयोग कैसे किया जाता है और किसी भी आर्थिक और वित्तीय संकट का समाधान किस संदर्भ में किया जाता है, इस पर निर्भर करता है। इसके अलावा, संत पापा फ्राँसिस ने जोर देकर कहा, "वैश्वीकरण, महामारी और युद्धों के खराब प्रबंधन के बाद, हम एक ऋण संकट का सामना कर रहे हैं जो विशेष रूप से दुनिया के दक्षिणी देशों को प्रभावित कर रहा है, दुख और पीड़ा पैदा कर रहा है और लाखों लोगों को योग्य भविष्य की संभावना से वंचित कर रहा है।"

मानवीय गरिमा के साथ असंगत अभाव

और चूँकि कोई भी सरकार नैतिक रूप से यह स्वीकार नहीं कर सकती कि उसके लोग "मानवीय गरिमा के साथ असंगत अभावों से पीड़ित हैं" इसलिए संत पापा "लोगों के बीच एकजुटता और सद्भाव पर आधारित एक बहुराष्ट्रीय तंत्र का निर्माण" आवश्यक मानते हैं, जो समस्या के वैश्विक महत्व को ध्यान में रखता है जिससे कि आर्थिक, वित्तीय और सामाजिक निहितार्थ" वित्तपोषण के उस दुष्चक्र को तोड़ा जा सके जो ऋण बन जाता है। इसके अलावा, संत पापा के लिए मुआवजे के तंत्र की अनुपस्थिति "उन सभी के लिए" अनुकूल होगी जो सुरक्षित रह सकते हैं, जिसमें "हमेशा सबसे कमजोर ही हारता है।"

कम्पास कलीसिया का सामाजिक सिद्धांत है

इसके बाद, अपने पूर्ववर्तियों के मजिस्टेरियम के मद्देनजर, संत पापा फ्राँसिस ने न्याय और एकजुटता के सिद्धांतों से प्रेरित समाधानों की आवश्यकता को दोहराया, अच्छे विश्वास और सच्चाई में कार्य करना और नैतिक मूल्य के मानकों के साथ एक अंतरराष्ट्रीय आचार संहिता का पालन करना जो बातचीत की रक्षा करता है। संत पापा ने उदाहरण देते हुए कहा कि अभी दो दिन पहले, चेंतेसिमुस आन्नुस प्रो पोंतेफीचे फाउंडेशन द्वारा प्रचारित "समग्र स्थायी वित्त के लिए संवाद" में प्रतिभागियों से मुलाकात करते हुए, उन्होंने कलीसिया के सामाजिक मजिस्टेरियम को आर्थिक और नैतिक सुधार के लिए दिशा सूचक यंत्र के रूप में इंगित किया था। हालाँकि, आज सुबह, उन्होंने पवित्र वर्ष 2000 के मद्देनजर महान जयंती की तैयारी के लिए प्रेरितिक पत्र  ‘तीसरी सहस्राब्दी का आगमन’ (10 नवंबर 1994) पर शामिल संत पापा जॉन पॉल द्वितीय की इच्छाओं को फिर से लॉन्च किया और पांच साल बाद, 3 नवंबर 1999 को आम दर्शकों के सामने पवित्र द्वार का उद्घाटन करने के कुछ ही समय पहले फिर से प्रस्तावित किया था।

विदेशी ऋण और पारिस्थितिक ऋण

"भविष्यवाणी" और "आज पहले से कहीं अधिक जरूरी" के रूप में परिभाषित इस अपील को दोहराते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि पारिस्थितिक ऋण और विदेशी ऋण एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जो भविष्य को गिरवी रखते हैं। 2025 जयंती के लिए हमारे दिमाग के गांठों को और हृदय के "उन बंधनों की खोलने का आग्रह किया, जो वर्तमान का दम घोंट देते हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम केवल संरक्षक और प्रशासक हैं।" संक्षेप में, यह आम घर के जिम्मेदार निर्माण में एक साथ सपने देखने और कार्य करने का एक नया निमंत्रण है, इस जागरूकता के साथ कि "कोई भी व्यक्ति स्पष्ट विवेक के साथ वहां नहीं रह सकता जब वह जानता है" कि वह "बहुत सारे भूखे भाइयों" से घिरा हुआ है और बहनें, सामाजिक बहिष्कार और असुरक्षा में डूबी हुई हैं।" इसके अलावा: "ऐसा होने देना, एक मानवीय पाप है और "भले ही किसी को विश्वास न हो, यह एक सामाजिक पाप है।"

संत पापा फ्राँसिस ने ऋण सम्मेलन में भाग लेने वालों को "हमारे साझा घर के सुधार के लिए सपने देखने और साथ मिलकर काम करने" के लिए आमंत्रित करते हुए अपने संबोधन का समापन किया।

उन्होंने कहा, "आप जो कर रहे हैं वह महत्वपूर्ण है। मैं आपके लिए प्रार्थना करूँगा और कृपया, मेरे लिए प्रार्थना करना न भूलें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 June 2024, 15:26