संत पापा फ्राँसिस, कॉन्स्टांटिनोपल के प्राधिधर्माध्यक्ष और इज़राइल और फिलिस्तीन के नेताओं द्वारा  शांति के लिए आह्वान के लिए वाटिकन उद्यान में जैतुन का पेड़ रोपते हुए संत पापा फ्राँसिस, कॉन्स्टांटिनोपल के प्राधिधर्माध्यक्ष और इज़राइल और फिलिस्तीन के नेताओं द्वारा शांति के लिए आह्वान के लिए वाटिकन उद्यान में जैतुन का पेड़ रोपते हुए 

संत पापा पवित्र भूमि में शांति के लिए 2014 के आह्वान का स्मरण करेंगे

संत पापा फ्राँसिस, कॉन्स्टांटिनोपल के प्राधिधर्माध्यक्ष और इज़राइल और फिलिस्तीन के नेताओं द्वारा शांति के लिए आह्वान के दस साल बाद, संत पापा ऐतिहासिक वर्षगांठ मनाने और पवित्र भूमि में युद्ध जारी रहने के दौरान शांति के लिए एक और अपील जारी करने वाले हैं।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 1 जून 2024 : दस साल पहले, संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन गार्डन में पवित्र भूमि में शांति के लिए एक ऐतिहासिक आह्वान का आयोजन किया था। दस साल बाद, जब युद्ध ने इस क्षेत्र को तबाह कर दिया है, तो वे अपनी अपील को नवीनीकृत करने के लिए तैयार हैं।

हालांकि, वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक, मत्तेओ ब्रूनी ने पुष्टि की कि पूरी तरह से तबाह और विनाशकारी परिदृश्य के बीच स्मरणोत्सव उसी स्थान पर और उसी तिथि को होगा।

8 जून 2014 को, संत पापा फ्राँसिस, इज़राइल राज्य के तत्कालीन राष्ट्रपति शिमोन पेरेस, फिलिस्तीन राज्य के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और कॉन्स्टांटिनोपल के प्राधिधर्माध्यक्ष बार्थोलोम प्रथम ने एक अभूतपूर्व घटना में इतिहास बनाया, जिसमें नेताओं ने वाटिकन गार्डन में शांति के लिए एक जैतून का पेड़ लगाया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

इस अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने राष्ट्रपतियों को याद दिलाया कि हमारा विश्व न केवल "पिछली पीढ़ियों से हमें विरासत में मिला है", बल्कि "हमारे बच्चों से हमें उधार में मिला है: हमारे बच्चे जो संघर्षों से  बेहद थके हुए हैं और शांति की सुबह की कामना कर रहे हैं, हमारे बच्चे जो हमसे दुश्मनी की दीवारों को गिराने और संवाद और शांति के मार्ग पर चलने की विनती करते हैं, ताकि प्रेम और मित्रता कायम रहे।"

अपने भाषण में, संत पापा ने यह भी पुष्टि की कि शांति स्थापित करना, "युद्ध से कहीं अधिक" साहस की मांग करता है।

"यह मुलाकात के लिए हाँ और संघर्ष के लिए नहीं कहने का साहस की अपील करता है: संवाद के लिए हाँ और हिंसा के लिए नहीं; बातचीत के लिए हाँ और शत्रुता के लिए नहीं; समझौतों के लिए हाँ और उकसावे के कृत्यों के लिए नहीं; ईमानदारी के लिए हाँ और कपट के लिए नहीं। इन सबके लिए साहस, शक्ति और दृढ़ता की आवश्यकता होती है।"

संत पापा ने कुछ महीने पहले ही पवित्र भूमि का दौरा किया था, जहाँ उन्होंने संत पापा पॉल षष्टम और तत्कालीन प्राधिधर्माध्यक्ष एथ्नागोरस के बीच येरूसालेम में हुई बैठक की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर 24-26 मई को तीर्थयात्रा की थी।

अब, संत पापा फ्राँसिस ने पहले से कहीं ज़्यादा प्रभु की मातृभूमि में शांति के लिए अपनी अपील को नवीनीकृत किया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 June 2024, 14:56