संत पापा: सभी लोगों को धर्म चुनने और उसका पालन करने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बुधवार 26 जून 2024(रेई) : "दुनिया को, खास तौर पर इतिहास के इस दौर में, ऐसे विश्वासियों की ज़रूरत है जो सामाजिक और विश्व शांति के निर्माण और उसे बनाए रखने के लिए निरंतर और दृढ़ता से प्रतिबद्ध हों।" संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार सुबह अपने आम दर्शन समारोह से पहले इतालवी शहर बोलोन्या से आये मुसलमानों के एक समूह का अभिवादन करते हुए यह टिप्पणी की और उन्हें "शांति के कारीगर होने" के लिए धन्यवाद दिया। संत पापा ने कहा कि भाईचारे की उनकी गवाही "अनमोल" और "अपरिहार्य" है और यह सम्मान, संवाद और खुलेपन के साथ जीया जाता है।
सभी एक ईश्वर की आराधना करते हैं
संत पापा ने कहा, “येसु ने हमें एक-दूसरे का भाइयों की तरह स्वागत करना सिखाया और यह सबसे पहले हम ख्रीस्तियों, यहूदियों और मुसलमानों पर लागू होता है, जो एक ईश्वर की अराधना करते हैं और जो अलग-अलग तरीकों से, अब्राहम को विश्वास में पिता के रूप में संदर्भित करते हैं। आज की दुनिया में भाईचारे की हमारी गवाही अपरिहार्य और बहुत कीमती है और हम जिन्हें इस धार्मिक संबंध का उपहार मिला है, उन्हें उन लोगों के प्रति खुला और स्वागत करने वाला होना चाहिए जो इसे साझा नहीं करते हैं, क्योंकि वे, हम सभी की तरह, एक मानव परिवार के सदस्य हैं।”
प्रेम जो ग़लतफ़हमियों से बढ़कर है
संत पापा ने कहा कि विशेष रूप से, ख्रीस्तियों और मुसलमानों के बीच सच्चा और सम्मानजनक संवाद एक कर्तव्य है जो ईश्वर की इच्छा का पालन करना चाहते हैं। संत पापा ने कहा, “वास्तव में, एक पिता की इच्छा है कि उसके बच्चे एक-दूसरे से प्यार करें, एक-दूसरे की मदद करें और यदि उनके बीच कोई भी कठिनाई या गलतफहमी उत्पन्न हो तो उन्हें विनम्रता और धैर्य के साथ किसी समझौते पर पहुंचने दें।”
प्रस्ताव देना, न कि थोपना
इस संवाद के लिए प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा और अधिकारों की प्रभावी मान्यता की आवश्यकता है। इन अधिकारों में सबसे ऊपर अंतरात्मा और धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार है, जिसका अर्थ है कि प्रत्येक मनुष्य को अपने धार्मिक विकल्पों के संबंध में पूरी तरह से स्वतंत्र होना चाहिए। इसके अलावा, प्रत्येक विश्वासी को बेझिझक प्रस्ताव देना चाहिए - किसी का धर्म दूसरे लोगों पर कभी थोपना नहीं चाहिए! संत पापा ने कहा कि किसी भी प्रकार के धर्मांतरण को दबाव या धमकी देना समझा जाता है; किसी भी प्रकार के वित्तीय या कार्य उपकार को अस्वीकार करना चाहिए; लोगों की अज्ञानता का फायदा नहीं उठाना चाहिए। इसके अलावा, विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच विवाह जीवनसाथी को अपने धर्म में परिवर्तित करने का अवसर नहीं होना चाहिए।
पारस्परिक सम्मान और मित्रता
उपस्थित लोगों को "प्रिय मित्रों" के रूप में संबोधित करते हुए, संत पापा ने आशा व्यक्त की कि मुस्लिम प्रतिनिधि, चाहे वे कहीं भी रहते हों, काथलिक कलीसिया के साथ सभी स्तरों पर "पारस्परिक सम्मान और मित्रता" के साथ अच्छे संबंध बनाए रख सकते हैं।
सभी विश्वासियों से मिलकर शांति स्थापित करने का आह्वान करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने अंत में सभी को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया तथा उनसे अपने लिए प्रार्थना करने को कहा।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here