खोज

 बुधवारीय आम दर्शन समारोह में विश्वासी बुधवारीय आम दर्शन समारोह में विश्वासी 

संत पापा: हम यूक्रेन, पवित्र भूमि और म्यांमार में शांति का दायित्व संत पेत्रुस और पौलुस को सौंपते हैं

आम दर्शन समारोह के अंत में संत पापा फ्राँसिस ने रोम के संरक्षक संतों को आमंत्रित किया, जिनका पर्व कलीसिया अगले शनिवार को मनाएगी, ताकि "युद्ध से पीड़ित आबादी" को जल्द ही शांति मिल सके। विभिन्न भाषाओं में विश्वासियों को अभिवादन में संत पापा ने नशे की लत की चपेट में आए लोगों की मदद करने और उनका साथ देने के लिए कहा।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 26 जून 2024 : अपने दिल में हमेशा शांति की इच्छा के साथ संत पापा, आज सुबह 26 जून को आम दर्शन समारोह के अंत में, इतालवी भाषी विश्वासियों का अभिवादन करते हुए, युद्ध से पीड़ित आबादी, पीड़ित यूक्रेन, फिलिस्तीन, इज़राइल और म्यांमार को संत पेत्रुस और संत पौलुस की मध्यस्थता में सौंपा, जिनका पर्व कलीसिया शनिवार 29 को मनाएगी, ताकि उन्हें जल्द ही शांति मिल सके।"

संत पापा ने सभी को इन दोनों प्रेरितों का अनुसरण करते हुए, "मिशनरी शिष्य बनने, हर जगह सुसमाचार की सुंदरता का गवाह बनने" के लिए आमंत्रित किया। पुर्तगाली भाषी तीर्थयात्रियों का अभिवादन करते हुए, संत पापा ने उनसे आग्रह किया कि वे अपने विश्वास को कायम रखें और खुशी-खुशी अपने समुदायों में ईसा मसीह के प्रेम को साझा करें। “आपका उत्साह संत पेत्रुस और पौलुस से प्रेरित हो।"

युवाओं को नशे की लत में न पड़ने में मदद करें

पोलिश तीर्थयात्रियों को अपने अभिवादन में, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस का जिक्र करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने याद किया कि छुट्टियाँ शुरू होने जा रही है, इस समय कई युवा पहली बार नशीली दवाओं के करीब पहुंचेंगे।" इसलिए उन्होंने आशा व्यक्त की कि आज नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस, सभी को "बच्चों और युवाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने" की याद दिलाएगा।

फ्रांसीसी-भाषी विश्वासियों से बात करते हुए संत पापा ने उन्हें एक विशिष्ट आदेश सौंपा : “दया के सुसमाचार के सेवकों के रूप में, हम नशीली दवाओं के कारण होने वाली पीड़ा को कम कर सकते हैं और ठीक कर सकते हैं, ताकि जो लोग नशे की लत की चपेट में हैं उन्हें मदद और साथ महसूस कर सकें।”

जर्मन भाषी तीर्थयात्रियों को संत पापा ने याद दिलाया कि "नशीली दवाओं का दुरुपयोग हमारे समय के कई लोगों की महान आंतरिक पीड़ा को इंगित करता है", सभी को "हमारे पड़ोसी के प्रति अधिक चौकस रहने के लिए आमंत्रित किया जाता है, ताकि समय पर समझने में सक्षम हो कि जिन्हें हमारी मदद की आवश्यकता है।" और अरबी भाषी विशावासियों को अभिवादन करते हुए संत पापा ने कहा कि "नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई मानव गरिमा और सभी के लिए बेहतर भविष्य की आशा की लड़ाई है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 June 2024, 15:53