संत पापा: भूख, बीमारी, हताशा से थके हुए प्रवासियों के साथ ईश्वर चलते हैं
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 03 जून 2024 (वाटिकन न्यूज) : 2017 में जब काथलिक एक्शन के कुछ प्रतिनिधियों ने संत पापा को सुसमाचार और स्तोत्र ग्रंथ की एक अंग्रेजी प्रति उपहार के रूप में दी, जो लम्पेदूसा से आ रही एक आप्रवासी नाव के नीचे मिली थी, तो संत पापा भावुक हो गए। संत पापा फ्राँसिस ने यात्रा के उतार-चढ़ाव से परेशान होकर उस पुस्तक को चूमा था, लेकिन भजन 55 के पन्ने को ध्यान से मोड़ा गया था: हे ईश्वर, मेरी प्रार्थना पर ध्यान दे... मेरी सुन और उत्तर दे शत्रुओं के काहल के कारण मैं विलाप करता हूँ.. वे मेरे विरुदध षड्यंत्र रचते हैं और क्रोद्ध में मुझपर अत्याचार करते हैं।
संत पापा के मन में संभवतः उस क्षण की स्मृति उभरी जब 29 सितंबर को प्रवासियों और शरणार्थियों के 110वें विश्व दिवस के लिए संदेश का मसौदा तैयार किया गया, जिसका शीर्षक था ईश्वर अपने लोगों के साथ चलता है, जिसमें - एक बार फिर से दोहराते हुए कि प्रवासियों के चेहरे में ईसा मसीह हैं और हमें उनके साथ "एक धर्मसभा करने" के लिए आमंत्रित कर रहे हैं - याद रखें कि ये लोग जो अपनी मातृभूमि छोड़ते हैं वे खुद को "यात्रा साथी, मार्गदर्शक और मुक्ति के लंगर" के रूप में ईश्वर को सौंप देते हैं। नाटकीय चौराहों से हर बार उभरने वाले सभी ख्रीस्तीय धार्मिक प्रतीक इसी का संकेत हैं।
रेगिस्तानों, नदियों, समुद्रों और हर महाद्वीप की सीमाओं के पार उनकी यात्रा में प्रवासियों के साथ कितनी बाइबिल, सुसमाचार, प्रार्थना पुस्तकें और रोजरी मालाएँ होती हैं!
उन लोगों के साथ चलना जो अपनी ज़मीन छोड़ देते हैं
शरणार्थी जाने से पहले खुद को ईश्वर को सौंप देते हैं: “जरूरत की स्थिति में वे ईश्वर की ओर मुड़ते हैं। निराशा के क्षणों में वे उसमें सांत्वना ढूंढ़ते हैं। उसके कारण, रास्ते में अच्छे सामरी लोग हैं। प्रार्थना में, वे उससे अपनी आशाएँ प्रकट करते हैं।"
प्रवासियों और शरणार्थियों को समर्पित इस दिन पर, आइए हम उन सभी के लिए प्रार्थना में एकजुट हों, जिन्हें सम्मानजनक जीवन स्थितियों की तलाश में अपनी जमीन छोड़नी पड़ी है। आइए, ऐसा महसूस करें जैसे हम उनके साथ एक यात्रा पर हैं। आइए, एक साथ "धर्मसभा" करें।
धर्मसभा और प्रवासन
प्रवासन और धर्मसभा: एक अभूतपूर्व संबंध, दो स्पष्ट रूप से भिन्न अवधारणाएँ। इसके बजाय, संत पापा - अक्टूबर 2023 में संपन्न हुई धर्मसभा की साधारण आम सभा के पहले सत्र को याद करते हुए - रेखांकित करते हैं कि सटीक रूप से "इसके धर्मसभा आयाम पर दिया गया जोर, कलीसिया को अपनी भ्रमणशील प्रकृति को फिर से खोजने की अनुमति देता है।" संत पापा फ्राँसिस लिखते हैं कि प्रकृति, अर्थात्, "इतिहास के माध्यम से यात्रा पर ईश्वर के लोगों की, तीर्थयात्रियों को हम स्वर्ग के राज्य की ओर 'प्रवासी' कहेंगे।" सामान्य तौर पर हमारे समय के प्रवासियों में, जैसा कि हर युग में होता है, "अपनी शाश्वत मातृभूमि की ओर जाने वाले ईश्वर के लोगों की एक जीवित छवि" परिलक्षित होती है।
उनकी आशा की यात्राएँ हमें याद दिलाती हैं कि हमारी नागरिकता वास्तव में स्वर्ग में है और वहाँ से हम उद्धारकर्ता के रूप में प्रभु येसु मसीह की प्रतीक्षा करते हैं।
प्यास और भूख से परीक्षा, थकावट और हताशा से परीक्षा
संत पापा फ्राँसिस के अनुसार, बाइबिल के पलायन और प्रवासियों की छवि, "अलग-अलग उपमाएँ प्रस्तुत करती हैं।" मूसा के समय में इज़राइल के लोगों की तरह, आज के प्रवासी भी "अक्सर उत्पीड़न और दुर्व्यवहार, असुरक्षा और भेदभाव, विकास की संभावनाओं की कमी की स्थितियों से भाग जाते हैं" और रेगिस्तान में यहूदियों की तरह, “उन्हें अपनी यात्रा में कई बाधाएं मिलती हैं: प्यास और भूख से उनकी परीक्षा होती है; वे थकान और बीमारी से थक गए हैं।"
संत पापा ने आश्वासन देते हुए लिखा कि हर पलायन की मौलिक वास्तविकता यह है कि ईश्वर हर समय और स्थान पर अपने लोगों और अपने सभी बच्चों की यात्रा से पहले और उनके साथ होते हैं: "लोगों के बीच ईश्वर की उपस्थिति मुक्ति के इतिहास की निश्चितता है।"
ईश्वर न केवल अपने लोगों के साथ चलता है, बल्कि अपने लोगों के बीच भी चलता है, इस अर्थ में कि वह खुद को इतिहास के माध्यम से यात्रा करने वाले पुरुषों और महिलाओं के साथ पहचानता है, विशेष रूप से अंतिम, गरीबों, हाशिये पर पड़े लोगों के साथ, जैसे कि ईश्वर के आगमन के रहस्य को लम्बा खींच रहा हो।
प्रवासी से मुलाकात, मसीह से मुलाकात
इस कारण से, संत पापा ने दोहराया, "प्रवासी के साथ मुलाकात" "मसीह के साथ मुलाकात भी है"। येसु ने स्वयं कहा था: "यह वही है जो भूखा, प्यासा, विदेशी, नंगा, बीमार, कैदी के रुप में हमारे दरवाजे पर दस्तक देता है और मुलाकात करने और सहायता की मांग करता है।" और संत मत्ती के सुसमाचार के अध्याय 25 में वर्णित अंतिम निर्णय कोई संदेह नहीं छोड़ता है: "मैं एक अजनबी था और आपने मेरा स्वागत किया।" संत पापा ने कहा कि , हर मुलाकात "मुक्ति से भरा एक अवसर" है, क्योंकि "येसु ज़रूरतमंद बहनों या भाईयों में मौजूद हैं।"
इस अर्थ में, गरीब हमें बचाते हैं, क्योंकि वे हमें प्रभु के चेहरे का साक्षात्कार करने की अनुमति देते हैं।
संत पापा की प्रार्थना
संदेश के समापन पर, इस अवसर के लिए एक प्रार्थना लिखी गई।
सर्वशक्तिमान पिता ईश्वर, हम आपकी तीर्थयात्री कलीसिया हैं, जो स्वर्ग के राज्य की ओर यात्रा कर रहे हैं। लेकिन जैसे कि हम विदेशी थे। हर विदेशी जगह हमारा घर है, फिर भी हर जन्मभूमि हमारे लिए विदेश है। हालाँकि हम धरती पर रहते हैं, लेकिन हमारी असली नागरिकता स्वर्ग में है। हमें दुनिया के उस हिस्से पर कब्ज़ा न करने दें जिसे आपने हमें एक अस्थायी घर के रूप में दिया है, हमारे प्रवासी भाइयों और बहनों के साथ, उस शाश्वत निवास की ओर, जो आपने हमारे लिए तैयार किया है। हमारी आँखें और हमारे दिल खोल दें ताकि ज़रूरतमंदों के साथ हर मुलाकात, आपके बेटे येसु और हमारे प्रभु के साथ एक मुलाकात बन जाए। आमीन।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here