खोज

यूक्रेनी सैनिक यूक्रेनी सैनिक 

संत पापाः मैं अपनी डेस्क पर मारे गए यूक्रेनी सैनिक की बाइबिल रखता हूँ

अपने साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के दौरान, संत पापा ने कहा कि वे अपनी मेज पर एक बाइबिल रखते हैं जो रूस के साथ युद्ध में मारे गए एक यूक्रेनी सैनिक की थी।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 19 जून 2024 : संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में बुधवारीय आम दर्शन समारोह के दौरान संत पापा ने  भजनों पर तैयार धर्मशिक्षा के बीच अपनी तैयार टिप्पणियों को एक तरफ रख दिया और बिना किसी तैयारी के बोल बोले, "मेरे डेस्क पर युद्ध में मारे गए एक सैनिक का नए नियम और भजनों का एक यूक्रेनी संस्करण है, जिसे मुझे भेजा गया था। उसने मोर्चे पर इस पुस्तक के साथ प्रार्थना की थी।"

संत पापा फ्राँसिस 23 वर्षीय यूक्रेनी सैनिक ओलेक्सांडर का जिक्र कर रहे थे, जिसकी रोजरीमाला और बाइबिल उन्हें कुछ महीने पहले मिली थी।

ओलेक्सांडर की बाइबिल

इस वर्ष 3 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में बुधवारीय आम दर्शन समारोह के दौरान संत पापा ने ये वस्तुएं दिखाईं और कहा, "मैं अपने हाथों में एक माला और नए नियम की एक प्रति पकड़े हुए हूँ, जिसे युद्ध में मारे गए एक सैनिक ने छोड़ा था।" "इस युवक का नाम ओलेक्सांडर - अलेक्जेंडर था और वह 23 वर्ष का था।"

संत पापा ने कहा, "अलेक्जेंडर नए नियम और भजन पढ़ता था और भजन संहिता की पुस्तक में, उसने भजन 130 को रेखांकित किया था: 'हे प्रभु, मैं तेरी पुकार गहराई से करता हूँ! हे प्रभु, मेरी आवाज सुन!'"

संत पापा ने कहा, "यह 23 वर्षीय युवक अवदीवका में मर गया। उसके आगे उसका जीवन था और यह उनकी रोजरी माला और उनका नया नियम है, जिसे उसने पढ़ा और [जिसके साथ उसने] प्रार्थना की।”

संत पापा ने कहा, “मैं चाहता हूँ कि हम सब एक पल के लिए मौन रहें, इस युवक और उसके जैसे कई अन्य लोगों के बारे में सोचें जो युद्ध के इस पागलपन में मारे गए हैं। युद्ध हमेशा विनाश करता है! आइए, हम उनके बारे में सोचें और प्रार्थना करें।”

आज - यह प्रदर्शित करते हुए कि उपहार ने उन्हें कितना प्रभावित किया है – संत पापा ने खुलासा किया कि उन्होंने ओलेक्सांडर की बाइबिल अपनी मेज पर रखी है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 June 2024, 16:48