देवदूत प्रार्थना : ख्रीस्त के आनन्द से अपने आपको दूर न करें
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, रविवार, 14 जुलाई 2024 (रेई) : वाटिकन स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवार 14 जुलाई को संत पापा फ्राँसिस ने भक्त समुदाय के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया, देवदूत प्रार्थना के पूर्व उन्होंने विश्वासियों को सम्बोधित कर कहा, प्रिय भाइयो एवं बहनो, सुप्रभात।
आज सुसमाचार पाठ हमें येसु के बारे बताता है जो अपने शिष्यों को मिशन पर भेजते हैं (मार. 6,7-13) वे उन्हें "दो-दो करके" भेजते हैं और एक महत्वपूर्ण बात की सलाह देते हैं : अपने साथ केवल वही सामान ले जाओ जो आवश्यक हो।”
आवश्यक चीजों को ही लेना
संत पापा ने पाठ पर चिंतन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “आइये, इस छवि पर एक क्षण के लिए रुकें: शिष्यों को एक साथ भेजा जाता है, और उन्हें अपने साथ केवल वही चीजें लानी होती हैं जो आवश्यक हैं।”
उन्होंने कहा, “सुसमाचार की घोषणा अकेले नहीं की जाती है, इसकी घोषणा एक साथ, एक समुदाय के रूप में की जाती है, और इस कारण से यह जानना महत्वपूर्ण है कि संयम कैसे बनाए रखा जाए: चीजों के उपयोग में, संसाधनों, क्षमताओं और उपहारों को साझा करने और अनावश्यक चीजों से दूर रहकर। क्यों? क्योंकि जरूरत से ज्यादा चीजें हमें गुलाम बनाती हैं और इसलिए भी कि हर व्यक्ति के पास आवश्यकता की चीजें होनी है जो उसे सम्मान के साथ जीने और मिशन में सक्रिय रूप से योगदान देने में मदद करे। स्वतंत्र होने का अर्थ है विचारों में शांत रहना, भावनाओं में शांत रहना, पूर्वधारणाओं को त्यागना, और उन कठोरताओं को त्यागना जो बेकार के सामान की तरह बोझिल होती हैं और मार्ग में बाधा डालती हैं, इसके बजाय चर्चा और सुनने का पक्ष लेना, इस प्रकार साक्ष्य को अधिक प्रभावी बनाना।”
संतुष्टि हमें आगे बढ़ने में मदद करती है
उदाहरण के लिए: हमारे परिवारों या हमारे समुदायों में क्या होता है, जब हम जो चीज आवश्यक है, उससे संतुष्ट होते हैं, भले ही हमारे पास बहुत कम हो, तो ईश्वर की सहायता से हम आगे बढ़ते और साथ रहते हैं, हमारे पास जो है उसे साझा करते हैं, हर कोई कुछ न कुछ त्याग करता है और एक दूसरे का समर्थन करता है। (प्रे.च. 4:32-35)
संत पापा ने कहा, “यह पहले से ही एक मिशनरी घोषणा है, शब्दों से पहले और उससे भी बढ़कर, क्योंकि यह जीवन की ठोसता में येसु के संदेश की सुंदरता को दर्शाता है। एक परिवार या समुदाय जो इस तरह से रहता है, वास्तव में, अपने चारों ओर प्रेम से भरपूर वातावरण बनाता है, जिसमें सुसमाचार के विश्वास और नवीनता के लिए खुलना आसान होता है, और जहाँ से हम फिर से बेहतर शुरुआत करते हैं, हम अधिक शांत रहते हैं।
इसके विपरीत, यदि सभी अपने-अपने रास्ते पर चलें, केवल चीजों को महत्व दें - जो कभी पर्याप्त नहीं होतीं - यदि हम एक-दूसरे की बात न सुनें, यदि व्यक्तिवाद और ईर्ष्या प्रबल हो - ईर्ष्या जो एक घातक चीज है, एक जहर है! – यदि व्यक्तिवाद और ईर्ष्या प्रबल हो जाती हैं, तो जीवन कठिन हो जाता है, और मुलाकातें खुशी के अवसर की बजाय चिंता, उदासी और हतोत्साह का कारण बन जाती हैं। (मती. 19:22)
मेलजोल और संयम
संत पापा ने कहा, “प्रिय भाइयो और बहनो, हमारे मसीही जीवन के लिए मेलजोल और संयम महत्वपूर्ण मूल्य हैं: मेलजोल, हमारे बीच सामंजस्य और संयम, सभी स्तरों पर मिशनरी कलीसिया के लिए अपरिहार्य मूल्य हैं।
चिंतन
क्या मैं सुसमाचार की घोषणा करने, जहाँ मैं रहता हूँ, वहाँ प्रभु से मिलनेवाली खुशी और रोशनी लाने में आनंद महसूस करता हूँ? और ऐसा करने के लिए, क्या मैं दूसरों के साथ मिलकर चलने, उनके साथ विचारों और कौशल को साझा करने, खुले दिमाग और उदार हृदय से प्रतिबद्ध हूँ? और अंत में: क्या मैं जानता हूँ कि एक शांत और एक ऐसी जीवनशैली कैसे विकसित की जाए जो मेरे भाइयों की जरूरतों के प्रति चौकस हो?
इतना कहने के बाद संत पापा ने भक्त समुदाय के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया तथा सभी को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।
अपील
देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने इटली और दुनिया भर से आए सभी तीर्थयात्रियों और आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने रेडियो मारिया द्वारा आयोजित वार्षिक तीर्थयात्रा में भाग लेनेवाले चेस्तोचोवा की माता मरियम के तीर्थस्थल में पोलिश तीर्थयात्रियों को भी शुभकामनाएँ भेजीं।
सागर रविवार के अवसर पर - जो हर साल जुलाई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है - पोप फ्राँसिस ने "समुद्री क्षेत्र में काम करनेवालों और उनकी देखभाल करनेवालों के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया।
अंत में, पोप फ्राँसिस ने 16 जुलाई को माउंट कार्मेल की माता मरियम के पर्व पर ध्यान देते हुए धन्य माता से "युद्ध की भयावहता से पीड़ित सभी लोगों को सांत्वना देने और शांति प्रदान करने" का आह्वान किया, विशेष रूप से यूक्रेन, फिलिस्तीन, इज़राइल और म्यांमार में।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here