खोज

2022.08.26 फ्रांस के वेदी सेवकों के साथ संत पापा फ्राँसिस 2022.08.26 फ्रांस के वेदी सेवकों के साथ संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

वेदी सेवक, मसीह और सुसमाचार के विशेष गवाह

रोम में वेदी सेवकों की तेरहवीं अंतर्राष्ट्रीय तीर्थयात्रा (सीआईएम) 29 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक होगी।

वाटिकन न्यूज

रोम, सोमवार 29 जुलाई 2024 : वेदी सेवकों की तेरहवीं अंतर्राष्ट्रीय तीर्थयात्रा में लगभग 50,000 वेदी सेवकों के भाग लेने की उम्मीद है, जिनके साथ सीआईएम के अध्यक्ष कार्डिनल जीन-क्लाउड होलेरिक एस.जे. (लक्जमबर्ग के महाधर्माध्यक्ष) भी होंगे।

वर्तमान में, निम्नलिखित देश आधिकारिक रूप से पंजीकृत हैं: ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, क्रोएशिया, चेक गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, पुर्तगाल, रोमानिया, सर्बिया, स्लोवाकिया, स्विट्जरलैंड और यूक्रेन।

जर्मनी से आए लगभग 35,000 वेदी सेवकों के साथ जर्मन धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के युवा मंत्रालय आयोग के अध्यक्ष, सहायक धर्माध्यक्ष जोहान्स वुबे (ओस्नाब्रुक) के साथ-साथ जर्मन धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के कई सदस्य भी हैं। इस वर्ष वेदी सेवकों की अंतर्राष्ट्रीय तीर्थयात्रा का आदर्श वाक्य "डरो मत, क्योंकि मैं तुम्हारे साथ हूँ": (इसायह 41:10) है।

मंगलवार, 30 जुलाई 2024 को शाम 6 बजे वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में  संत पापा फ्राँसिस वेदी सेवकों से मुलाकात कर अपना संदेश देंगे। परिस्थिति को देखते हुए मुलाकात के समय में मामूली बदलाव हो सकते हैं। संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में वेदी सेवकों का प्रारंभिक कार्यक्रम 16:00 बजे शुरू होगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 July 2024, 16:05