खोज

संत पापा और नारियाँ संत पापा और नारियाँ   (Vatican Media)

संत पापा: महिलाओं की बात सुनें

संत पापा ने तीन महिला धर्मशस्त्रियों द्वारा लिखे गये पुस्तक “सिनोडल कलीसिया में महिलाएँ और प्रेरिताई” के लिए अपनी प्रस्तावना लिखी।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने "सिनोडल कलीसिया में महिलाएं और प्रेरिताई” नामक पुस्तक की प्रस्तावना लिखी है, जिसे दो कार्डिनल और तीन महिला धर्मशास्त्रियों ने लिखा है।

महिलाएं, अभिषिक्त प्रेरिताई, धर्मसभा, दुर्व्यवहार की त्रासदी: ये सभी कलीसिया संबंधी संवेदनशील विषयवस्तुएं संत पापा फ्रांसिस द्वारा लिखी गई प्रस्तावना के भाग हैं, जिसे उन्होंने "धर्मसभा कलीसिया में महिलाएं और प्रेरिताई” नामक नई पुस्तक के लिए लिखी है।

यह पुस्तक तीन महिला धर्मशास्त्रियों और दो कार्डिनल्स के संयुक्त प्रयास से लिखी गई है। धर्मशास्त्रियों में सलेसियन धर्मसमाज की धर्मबहन लिंडा पोचर, रोम में ऑक्सिलियम में क्रिस्टोलॉजी और मैरियोलॉजी की प्रध्यापिका है, जो बी. वेल्स, इंग्लैंड की कलीसिया में एक धर्माध्यक्ष और एंग्लिकन समुदाय की  महासचिव हैं; और गिउलिवा डि बेरार्डिनो, वेरोना धर्मप्रांत के ऑर्डो वर्जिनम की एक समर्पित सदस्य है, जो धर्मविधि, शिक्षिका और आध्यात्मिकता पाठ्यक्रमों और आध्यात्मिक साधनाओं की आयोजक हैं। उनके साथ, कार्डिनल जीन-क्लाउड होलेरिक, लक्ज़मबर्ग के महाधर्माध्यक्ष और धर्मसभा के जनरल रिपोर्टर और सीन पैट्रिक ओ'मैली, नाबालिगों के संरक्षण के लिए परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष हैं।

लेखकों के मध्य एक वार्ता

यह पुस्तक लेखकों के बीच एक “साहित्यिक” संवाद है, जो 5 फरवरी की एक उल्लेखनीय बैठक के दौरान संत पापा और कार्डिनलों की परिषद के बीच हुई वास्तविक चर्चा पर आधारित है। पहली बार, तीन महिला धर्मशास्त्रियों को बैठक में भाग लेने के लिए संत पापा ने आमंत्रित किया था, जिन्होंने कलीसिया में महिलाओं की भूमिका के विषय पर योगदान और अपने “उकसाने” वाले विचार रखे थे। 

9 जुलाई को प्रकाशित नई पुस्तक, सिस्टर लिंडा पोचर और अन्य लेखकों द्वारा लिखित "डिमैसक्युलिनाइजिंग द चर्च" नामक एक पूर्व कृति पर अपने विचारों के प्रस्तुत करती हैं, जिसका प्रयोग पहली बार संत पापा फ्रांसिस ने अंतरराष्ट्रीय ईशशास्त्रीय आयोग के साथ एक मुलाकात के दौरान किया था।

कलीसियाई प्रेरिताई: एक महत्वपूर्ण और नाजुक विषय

ओवसरभातो रोमानो में प्रकाशित प्रस्तावना में, संत पापा फ्रांसिस ने इस विषय पर अपने विचार को अपने धर्माध्यक्षीय काल के सिद्धातों ने अनुरूप व्यक्त करते हुए लिखाः "वास्तविकता विचारों से अधिक महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि यह सिद्धांत कलीसिया में महिलाओं के विषय पर कार्डिनलों की परिषद के लिए सिस्टर पोचर के कार्यक्रम विशेष रूप से कलीसियाई समुदाय के भीतर प्रेरिताई के महत्वपूर्ण और नाजुक विषय के संबंध को दिशा निर्देशित करता है।

दुर्व्यवहार की त्रासदी

संत पापा ने दुर्व्यवहार संकट के संबंध में याजकीयवाद का सामना करने की आवश्यकता को उजागर करने पर बल दिया, जो न केवल अभिषिक्त पुरोहितों को प्रभावित करता है, बल्कि कलीसिया के भीतर सत्ता के दुरुपयोग के व्यापक मुद्दे का भी प्रतिनिधित्व करता है, जिसका प्रभाव लोकधर्मियों और महिलाओं पर होता है।

संत पापा ने लिखा,“महिलाओं की खुशियों और दुःखों को सुनना निश्चित रूप से खुद को वास्तविकता के लिए खोलने का एक तरीका है।" "बिना किसी निर्णय और बिना किसी पूर्वाग्रह के उनकी बात सुनकर, हम महसूस करते हैं कि कई जगहों पर और कई स्थितियों में वे पीड़ित हैं, क्योंकि उनके अस्तित्व को उचित पहचान नहीं मिलती है। अगर उन्हें उचित अवसर दिया जाये, तो वे जो हैं उससे और अधिक अच्छा करने की क्षमता अपने  में रखती हैं। वे नारियाँ अपने में अधिक पीड़ित होती हैं, जो सबसे करीब होती हैं, जो सबसे अधिक उपलब्ध, तैयार और ईश्वरीय राज्य की सेवा हेतु अपने में सदैव तत्पर होती हैं।"

विचारों की वेदी पर वास्तविकता का बलिदान

संत पापा फ्रांसिस हमें विचारों के बजाय वास्तविकता को देखने के लिए आमंत्रित करते हैं, ताकि हम उस "जाल" में न फंसें जिसमें कलीसिया खुद आधुनिक समय में अक्सर उलझी नजर आती है- अर्थात, “वास्तविकता पर ध्यान देने की अपेक्षा विचारों के प्रति निष्ठा को अधिक महत्वपूर्ण मानने" के जाल।

“वास्तविकता, हालांकि, हमेशा विचार से बड़ी होती है, और जब हमारा ईशशास्त्र स्पष्ट और अलग-अलग विचारों के जाल में फंस जाता है, तो यह अनिवार्य रूप से एक विलम्बन सेज में बदल जाता है, जो विचार की वेदी पर वास्तविकता या उसके हिस्से को बलिदान करता है"।

"धर्मसभा की कलीसिया में महिलाएं और प्रेरिताई” की खूबी यह है कि यह "विचार से शुरू नहीं होती है, बल्कि वास्तविकता को सुनने से, कलीसिया में महिलाओं के अनुभव की बुद्धिमानी से व्याख्या करने से शुरू होती है।"

इंस्ट्रुमेंटुम लाबोरिस में महिलाओं की भूमिका

अक्टूबर में होने वाले धर्मसभा के दूसरे सत्र के लिए हाल ही में प्रकाशित इंस्ट्रुमेंटम लेबोरिस में भी महिलाओं की भूमिका को संबोधित किया गया। दस्तावेज़ महिलाओं के उपहारों और व्यवसायों को अधिक मान्यता देने की आवश्यकता पर जोर देता है। यह कलीसिया की प्रेरिताई, मानसिकता में बदलाव लाते हुए मसीह में नर-नारियों को उनके भाई-बहनों स्वरुप अधिक संबंधपरक, अन्योन्याश्रित और पारस्परिक दृष्टिकोण से प्रेरितिक कार्य में सहभागी होने पर बल देता है। 

महिला उपयाजक के संबंध में, धर्मसभा के महासचिव कार्डिनल मारियो ग्रेच ने कहा कि आगामी सभा में इस पर विचार नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह संत पापा द्वारा स्थापित अध्ययन समूहों की एक विषय है, जिसका उद्देश्य विशिष्ट विषयों पर धर्मशास्त्रीय और प्रेरितिक चिंतन में गहराई से जाना है। संत पापा फ्रांसिस ने धर्मसभा के महासचिव के सहयोग से,  महिलाओं के उपयाजक के मुद्दे को विश्वास संबंधी सिद्धांत परमधर्मपीठीय समिति को सौंपा है।

इस प्रयास का उद्देश्य जैसा कि मार्च में प्रकाशित अध्ययन समूहों पर दस्तावेज़ में घोषित किया गया था, धर्मसभा की "महिलाओं के योगदान को अधिक मान्यता देते हुए उनकी सराहना करना तथा कलीसिया के जीवन और प्रेरिताई के सभी क्षेत्रों में उन्हें सौंपी गई प्रेरितिक जिम्मेदारियों में वृद्धि" को पूरा करना है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 July 2024, 16:11