संत मरिया मेजर का महागिरजाघर, संत पापा संत मरिया मेजर का महागिरजाघर, संत पापा  (Vatican Media)

सालुस पोपोली रोमानी त्योहार के पूर्व संत पापा की प्रार्थना

संत पापा फ्रांसिस, संत मेरी मेजर महागिरजाघर को अपने दिल के करीब रखते हैं, 05 अगस्त को आवर लेडी ऑफ द स्नोज के पर्व और महागिरजाघर के समर्पण की वर्षगांठ के अवसर पर वे वहाँ प्रार्थना सभा में भाग लेंगे।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (रेई) संत पापा फ्रांसिस मरियम तीर्थ स्थल मेरी मेजर के पर्व दिवस के अवसर पर संध्याकालीन प्रार्थना में भाग लेंगे।

प्रत्येक 5 अगस्त को रोम के श्रद्धालु और तीर्थयात्री संत मेरी मेजर, मरियम तीर्थ के महागिरजाघर में लेडी ऑफ द स्नोज़ की पवित्रता का स्मरण करते हैं। इस पर्व के अवसर पर संत पापा मरियम तीर्थ के महागिरजाघर में प्रार्थना करेंगे। वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार, संत पापा शाम 5:30 बजे संध्याकलीन प्रार्थना के कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसकी अध्यक्षता महागिरजाघऱ के प्रमुख महाधर्माध्यक्ष रोलांडास मकरिकस करेंगे।

संत पापा फ्रांसिस का अपने महाधर्मध्क्षीयकार्यकाल के दौरान मारिय महागिरजाघऱ से विशेष लगाव रहा है, जिसका प्रमाण उनकी कई यात्राओं से मिलता है, खासकर उनकी प्रेरितिक यात्राओं से पहले और बाद में, वे मारियम सालुस पोपुली रोमानी की प्रतिमा के सामने सदैव अपनी प्रार्थनाएं अर्पित करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत परंपरा के अनुसार, संत पापा संभवतः सितंबर की शुरुआत में इंडोनेशिया, पापुआ न्यू गिनी, तिमोर-लेस्ते और सिंगापुर की अपनी प्रेरितिक यात्रा से एक महीने पहले संत मेरी मेजर का दौरा करेंगे।

महागिरजाघर के समर्पण की वर्षगांठ और उत्सव

वाटिकन प्रेस कार्यलय द्वारा गुरुवार की घोषणानुसार, संत पापा फ्रांसिस महागिरजाघर के समर्पण की वर्षगांठ और उत्सव की पूजा-पद्धति में रोमन श्रद्धालुओं के साथ शामिल होंगे। इसके पहले दिन में, लेडी ऑफ द स्नोज़ के सम्मान में सुबह 10 बजे सामूहिक प्रार्थना होगी, जिसमें छत से सफेद फूलों की पंखुड़ियाँ गिराई जाएँगी। शाम 5 बजे की संध्यावंदना में “हिम” वर्षा की यह विधि पुनः दोहराई जाएगी।

संध्या वंदना के बाद, प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्माध्यक्षीय धर्मपीठीय के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष एमिलियो नप्पा शाम 7 बजे एक और यूख्रस्तीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

352 अगस्त की चमत्कारी बर्फबारी

विदित हो कि धन्य कुवांरी मरियम ने 352 के अगस्त महीने में भीषण गर्मी के दौरान एस्क्विलाइन पर्वत पर बर्फ वर्षा की थी। एक रोमन रईस और उसकी पत्नी, जो बिना वारिस के थे, ईश्वर से बिन्ती कर रहे थे कि उन्हें इस बात की सुबुद्धि मिले कि उन्हें अपनी संपत्ति कैसे खर्च करनी चाहिए। उस कुलीन परिवार और संत पापा लिबेरियुस दोनों को एक सपने में, मरियम ने एस्क्विलाइन पहड़ी में  एक गिरजाघऱ बनाने की इच्छा व्यक्त की।

5 अगस्त, 352 को भीषण गर्मी के बावजूद, एक आयताकार आकृति में बर्फ वर्षा हुई जो पिघली नहीं। संत मेरी मेजर का बेसिलिका उसी स्थान पर बनाया गया,  जो सन् 354 में पूरा हुआ।  

इस साल संत पापा फ्रांसिस के जुलाई महीने के सारे कार्यक्रम स्थागित किये गये हैं जबकि वे विश्वासियों और तीर्थयात्रियों के संग रविवारीय देवदूत प्रार्थना में यथावत भाग लेते और उन्हें आशीर्वाद देते हैं। संत पापा के बुधवारीय आमदर्शन कार्यक्रम 7 अगस्त से पुनः शुरू किये जायेंगे।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 July 2024, 16:05