खोज

पाराग्वे की प्रेरितिक यात्रा के दौरान संत पापा फ्राँसिस युवाओं के साथ पाराग्वे की प्रेरितिक यात्रा के दौरान संत पापा फ्राँसिस युवाओं के साथ  

संत पापा फ्राँसिस: 'अपनी युवावस्था को येसु के लिए एक उपहार बनने दें'

पाराग्वे में युवा नेताओं की एक सभा को दिए गए संदेश में, संत पापा फ्राँसिस ने युवा विश्वासियों से आह्वान किया कि वे मसीह को अपना रूप बदलने दें, और अपनी युवावस्था को 'येसु के लिए एक उपहार' और दुनिया के लिए जीयें।

वाटिकन न्यूज

पाराग्वे, बुधवार 17 जुलाई 2024 : "मसीह को अपने स्वाभाविक आशावाद को प्रामाणिक प्रेम में बदलने दें; एक ऐसा प्रेम जो त्याग करना जानता हो, जो ईमानदार, वास्तविक और सच्चा हो, ताकि आपकी युवावस्था येसु और दुनिया के लिए एक उपहार बन जाए और आप अपना जीवन एक योग्य और फलदायी तरीके से व्यतीत कर सकें।" ये संत पापा के प्रोत्साहन भरे शब्द थे जिसे उन्होंने करिबियन और लैटिन अमेरिकी राष्ट्रीय युवा मंत्रालय के नेताओं की 21वीं लाटाम बैठक को भेजा, जो 15-20 जुलाई तक असुनसियन, पैराग्वे में एकत्रित हुए हैं।

प्रतिभागियों का अभिवादन कर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, संत पापा ने कलीसिया के लिए युवा प्रेरिताई के महत्व पर जोर दिया, क्योंकि उन्होंने युवाओं से मसीह को अपनी ऊर्जा का उपयोग महान कार्य करने के लिए करने देने का आह्वान किया।

उन्होंने स्वीकार किया कि "येसु की 'उठने' की आज्ञा, "एक कार्य और एक जिम्मेदारी दोनों का अर्थ रखती है।"

प्रभु से न डरें

उन्होंने कहा, "प्रभु से न डरें जो हमारे पास से गुजरते हैं और हमारे कान में फुसफुसाते हैं और हर बार जब हम गिरते हैं तो हमारे सामने झुककर हमें उठाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं। येसु चाहते हैं कि हम "अपने पैरों पर खड़े हों, फिर से नया जीवन प्राप्त करें," और इसलिए, हमें "येसु को अपने जीवन में लाने से डरना नहीं चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "अपने दिल के दरवाजे येसु के लिए खोलें," "उससे मिलने वाले नए जीवन के लिए," जो "अतुलनीय है और जीने के योग्य है।"

मरियम प्यारी माँ हमारा साथ देती है

संत पापा ने एकत्रित लोगों को धन्य कुंवारी मरियम को सौंपते हुए कहा,  "वे आपके कदमों के साथ चलें और एक माँ के प्यार के साथ आपके लिए मध्यस्थता करें," "ताकि, बच्चों, वयस्कों और बुजुर्गों के साथ, अंतर-पीढ़ीगत संवाद में, आप एक ऐसी कलीसिया में नायक बन सकें जो पहले से कहीं अधिक धर्मसभा, शिष्य और मिशनरी है।" उन्होंने कहा, "मैं विशेष रूप से युवा पाराग्वेवासियों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इस बैठक को संभव बनाने के लिए समर्पण के साथ काम किया है।"

संत पापा ने उन्हें इन दिनों को कृतज्ञतापूर्ण विश्वास के साथ एक साथ जीने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्हें इस प्रार्थना वर्ष के दौरान खुद को तैयार करने के लिए आमंत्रित किया ताकि अगले जयंती 2025 को हर्षित आशा के साथ मनाया जा सकें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 July 2024, 16:01