2024.04.08 बमबारी के बाद अपने बेटे को लिए ागती हुई एक यूक्रेनी महिला 2024.04.08 बमबारी के बाद अपने बेटे को लिए ागती हुई एक यूक्रेनी महिला 

संत पापा ने विश्व भर में युद्धबंदियों की रिहाई के लिए प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस ने सभी युद्धों को समाप्त करने की अपील की, तथा यूक्रेनी युद्धबंदियों की वापसी का जश्न मनाते हुए, सभी कैदियों से, हर जगह, घर जाने में सक्षम होने के लिए कहा।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 01 जुलाई 2024 : जैसा कि यूक्रेन और परमधर्मपीठ रूसी सेना द्वारा दस यूक्रेनी कैदियों की रिहाई का जश्न मना रहे हैं, संत पापा फ्राँसिस ने प्रार्थना की कि "सभी युद्धबंदी जल्द ही घर लौट आएं।"

शनिवार, 29 जून को संत पेत्रुस और पौलुस के पर्व के दिन संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में विशअवासियां और तीर्थयात्रियों के साथ देवदूत प्रार्थना के अंत में, संत पापा के विचार, विशेष रूप से, दो ग्रीक-काथलिक पुरोहितों की ओर मुड़ गए, जिन्हें कैदी अदला-बदली के हिस्से के रूप में रिहा किया गया था।

शुक्रवार शाम को, मुक्तिदाता को समर्पित धर्मसमाज के फादर इवान लेविट्स्की और बोहदान हेलेटा को यूक्रेन के साथ कैदियों की अदला-बदली में रूस ने आठ अन्य लोगों के साथ रिहा कर दिया।

शनिवार को संत पापा फ्राँसिस ने भी उपस्थित सभी लोगों को एक साथ प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित किया कि सभी कैदी घर लौट आएं। साथ ही, उन्होंने "युद्ध के कारण पीड़ित भाइयों और बहनों" के "दर्द" पर भी विचार किया।

संत पापा ने कहा, "आइए हम उन सभी लोगों के बारे में सोचें जो लड़ाई में घायल हुए हैं या खतरे में हैं और ईशअवर सेप्रार्थना करें कि वे "उन्हें मुक्त करें और शांति के संघर्ष में उनका साथ दें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 July 2024, 15:52