संत जॉन मेरी वियान्नी की तस्वीर संत जॉन मेरी वियान्नी की तस्वीर 

स्पानी सेमिनरी छात्रों से पोप : संत जॉन वियान्नी के आदर्शों का अनुसरण करें

संत पापा फ्राँसिस ने स्पेन में प्रेरितों की कुँवारी मरियम के मेजर सेमिनरी समुदाय के सदस्यों को निमंत्रण दिया है कि वे अर्स के संत जॉन मेरी वियान्नी के आदर्शों (ईश्वर के प्रति पूर्ण समर्पण) को अपनायें, जिनका पर्व 4 अगस्त को मनाया जाता है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 3 अगस्त 2024 (रेई) : पोप फ्राँसिस ने शनिवार को स्पेन के गेटाफे में "अवर लेडी ऑफ द अपोस्ल्स" (अवर लेडी ऑफ द एंजल्स) के प्रमुख सेमिनरी के छात्रों और समुदाय के सदस्यों का वाटिकन में स्वागत किया, जब वे संत पेत्रुस एवं संत पौलुस की कब्रों की तीर्थयात्रा के साथ फाउंडेशन की 30वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए, पोप ने इस तीर्थयात्रा के लिए दल को हार्दिक धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि उनकी रोम की तीर्थयात्रा 2025 की जयंती के लिए उनकी आध्यात्मिक तैयारी में भी मदद करेगी।

पोप ने पुरोहितों को लिखा: "आपकी सेवा के लिए धन्यवाद"

इसके बाद पोप फ्राँसिस ने उनके पुरोहितीय बुलाहट की कृपा के बारे में बात की। उन्होंने सेमिनारी छात्रों को अपने प्रशिक्षण के दौरान पल्ली पुरोहितों के संरक्षक संत जॉन मेरी वियान्नी के उदाहरण को हमेशा ध्यान में रखने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने याद दिलाया कि प्रसिद्ध फ्रांसीसी पल्ली पुरोहित, "ईश्वर और अपने पल्लीवासियों के प्रति पूर्ण समर्पण" एवं उस प्रेम के प्रतीक हैं जो ख्रीस्त ने अपने अनुयायियों के प्रति प्रदर्शित किया है।

यह देखते हुए कि येसु की तरह एक भला चरवाहा बनना बहुत जरूरी है, पोप फ्राँसिस ने उनसे चार बुनियादी पहलुओं का ध्यान रखते हुए येसु के पदचिन्हों पर चलने का आग्रह किया: आध्यात्मिक जीवन, अध्ययन, सामुदायिक जीवन और प्रेरितिक गतिविधि।

खुद को ईश्वर, गरीबों और बहिष्कृत लोगों के लिए समर्पित करें

पोप ने इन आयामों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के महत्व पर जोर दिया क्योंकि, उन्होंने कहा, "प्रभु और कलीसिया, आप सेमिनरी छात्रों से अपेक्षा करते हैं कि आप सबसे पहले, अपनी बुलाहट का प्रत्युत्तर देने में ईमानदार और उदार व्यक्ति बनें, हमेशा सुनने और क्षमा करने के लिए उपलब्ध रहें, ईश्वर और अपने भाइयों के प्रति अपने पूर्ण समर्पण को पूरी तरह से जीने के लिए दृढ़ संकल्पित हों, विशेष रूप से, उन लोगों के लिए जो सबसे अधिक पीड़ित, गरीब और बहिष्कृत हैं।"

पोप फ्राँसिस ने अपने संबोधन का समापन यह प्रार्थना करते हुए किया कि प्रभु येसु हमेशा "आप में से प्रत्येक के जीवन का केंद्र बनें, आपके दिल को अपने समान बना दें, हमेशा आपको अपने दिल के बहुत करीब रखें।” उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि गेटाफे की संरक्षिका दूतों रानी उनके पुरोहित बनने की यात्रा में उनका साथ दें।

 

 

 

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 August 2024, 17:50