खोज

विमान में पत्रकारों से बात करते संत पापा फ्राँसिस विमान में पत्रकारों से बात करते संत पापा फ्राँसिस   (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

पोप फ्राँसिस के साथ विमान में

पोप फ्राँसिस ने अपनी 45वीं प्रेरितिक यात्रा शुरू करते हुए 2 सितम्बर को इंडोनेशिया जानेवाले विमान में पत्रकारों का अभिवादन किया। इस यात्रा में वे पापुआ न्यू गिनी, तिमोर-लेस्ते और सिंगापुर भी जाएंगे।

वाटिकन न्यूज

पोप के साथ इंडोनेशिया की यात्रा करनेवाली वाटिकन न्यूज की पत्रकार लिंडा बोरदोनी ने कहा, “हम एशिया और ओशिनिया के चार देशों की, पोप की 12 दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव के लिए जकार्ता जानेवाली इता एयरवेज की पोप उड़ान में लगभग 40 मिनट बिता चुके होंगे।

प्रोटोकॉल के अनुसार, हम लोग संत पापा से काफी पहले विमान पर सवार हो गए और विमान के पिछले हिस्से में प्रेस के लिए आरक्षित स्थान पर बैठ गए थे। उत्साह चरम पर था, तथा अनेक यात्राओं के पुराने मित्र और परिचित, द्वीप के पार की बातें कर रहे थे, तभी अचानक विमान के विभिन्न भागों को अलग करनेवाले पर्दों में दरार के साथ एक आशा भरी शांति और उत्साह की गूंज सुनाई दी: पोप फ्राँसिस हमारा स्वागत करने आए थे!”

लिंडा ने आगे बतलाया कि पोप गलियारे के शीर्ष पर रुके, और एक बड़ी मुस्कान एवं कोमल आवाज के साथ, विमान में लगभग 85 पत्रकारों से कहा, "धन्यवाद!"

और फिर, जो योजना बनाई गई थी उसके विपरीत, वे बायीं ओर के विमान में सवार प्रत्येक रिपोर्टर, संपादक, कैमरामैन और वीडियो-निर्माता से हाथ मिलाने एवं व्यक्तिगत रूप से अभिवादन करने लगे।

उनके अमूल्य (और अथक) सहायक, सल्वाटोर स्कोलोज़ी, जो यात्रा के दौरान हर मिनट "प्रेस" की देखभाल करते हैं, ने नए लोगों का परिचय कराया और एक-एक करके दिग्गजों के नाम और प्रकाशनों को याद किया।

पोप ने हरेक के लिए कुछ न कुछ शब्द जरूर कहे। कुछ लोगों ने संकट में फंसे मित्रों के लिए प्रार्थना की मांग की, कुछ ने अपनी रोजरी पर आशीष का आग्रह किया, वहीं कुछ लोग ने संत पापा के लिए उपहार भेंट किये, उदाहरण के लिए प्रवासी बचाव नाव से मशाल, जिसने अज्ञात अंधेरे से आप्रवासियों के एक समूह को सुरक्षित निकलने में मदद की।

एक उपहार जिसकी उन्होंने विशेष रूप से सराहना की, वह था एक लड़के की टी-शर्ट, जिसकी कुछ सप्ताह पहले स्पेन में उस समय चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जब वह अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेल रहा था।

पूर्वाग्रह, भय और घृणा फैलाने वाले भाषण ने निराधार रूप से पास में आश्रय लिए हुए एक उत्तरी अफ्रीकी प्रवासी की ओर इशारा किया, उसे हत्यारा बताकर घृणा और विदेशी द्वेष की भावना को हवा दी, जब तक कि पुलिस जांच में असली अपराधी - मानसिक समस्याओं से ग्रस्त एक स्थानीय व्यक्ति - तक नहीं पहुंच गई और प्रवासी की बेगुनाही सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं कर दी गई।

वाटिकन न्यूज की पत्रकार ने कहा, “मुझे एहसास हुआ कि पोप का "धन्यवाद" उनके संदेश और उनकी निकटता को व्यक्त करने के लिए था, क्योंकि वे पृथ्वी के सुदूर कोनों में यात्रा करते हैं। लेकिन यह उन लोगों की कहानियों को बताने के लिए भी था, जिन्हें अपने घरों से भागने के लिए मजबूर किया जाता है, जो अंधेरे और खतरनाक यात्राओं पर निकल पड़ते हैं, जो खुद को वंचित, परित्यक्त, हाशिए पर पाते हैं और यहाँ तक ​​कि उन पापों के लिए सजा और निंदा भी सहते हैं जिसको उन्होंने नहीं किए थे, ठीक येसु की तरह।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 September 2024, 15:36