खोज

बेल्जियम की प्रेरितिक यात्रा शुरू करते हुए बेघर लोगों से पोप फ्राँसिस की मुलाकात बेल्जियम की प्रेरितिक यात्रा शुरू करते हुए बेघर लोगों से पोप फ्राँसिस की मुलाकात 

गरीबों को न भूलें, पोप फ्राँसिस

गरीबी उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर संत पापा फ्राँसिस ने कहा है कि हमें गरीब लोगों को नहीं भूलना चाहिए।

वाटिकन न्यूज

उन्होंने 17 अक्टूबर को अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, “आइये, हम गरीबों को न भूलें। हम एक ऐसी दुनिया का सपना देखें, जिसमें पानी, रोटी, काम, दवा, जमीन और घर हर व्यक्ति के लिए उपलब्ध हो।”

अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने याद दिलाया कि सच्चा धन येसु और जरूरतमंद लोगों से मुलाकात से मिलता है। उन्होंने लिखा, “सच्चा धन ईश्वर और लोगों के साथ हमारी मुलाकात में मिलता है, खासकर, सबसे कमजोर लोगों के साथ, जिन्हें अच्छे जीवन की झूठी संस्कृति द्वारा "त्याग" दिया जाता है। जबकि हम एक साथ मिलकर एक ऐसी दुनिया बना सकते हैं जिसमें प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा को पूरी तरह से पहचाना और सम्मान दिया जाता है।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 October 2024, 16:32