आमदर्शन में संत पापा फ्रांसिस आमदर्शन में संत पापा फ्रांसिस   (ANSA)

संत पापाः पवित्र आत्मा प्रार्थना करना सीखलाते हैं

संत पापा फ्रांसिस ने अपने बुधवारीय आमदर्शन समारोह में पवित्र आत्मा के एक महत्वपूर्ण कार्य का जिक्र करते हुए कहा कि वे हमें निवेदन प्रार्थना करना सीखलाते हैं।

वाटिकन सिटी

संत पापा फ्रांसिस ने अपने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में एकत्रित सभी विश्वासियों और तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए कहा, प्रिय भाइयो एवं बहनों, सुप्रभात।

पवित्र आत्मा के पवित्रिकरण कार्य, ईश वचन और संस्कारों के अलावे प्रार्थना में व्यक्त होते हैं, जिस पर आज हम चिंतन करेंगे। पवित्र आत्मा ख्रीस्तीय प्रार्थना का विषय और उद्देश्य दोनों हैं, अर्थात वे हमें प्रार्थना करने हेतु अग्रसर करते और प्रार्थना में हमें प्राप्त होते हैं। ईश्वरीय संतान के रुप में न कि गुलामों की भांति हम पवित्र आत्मा को प्राप्त करने हेतु प्रार्थना करते हैं और हमें प्रार्थना करने के लिए पवित्र आत्मा दिया जाता है।

स्वतंत्रता में प्रार्थना करें

संत पापा ने कहा कि हमें सदैव स्वतंत्रता में प्रार्थना करने की जरुरत है ईश संतानों की भांति न की गुलामों की तरह।“आज हम बहुत सारी चीजों के लिए प्रार्थना करते हैं, इस विचार से भी कि यदि हम ऐसा नहीं करते तो नरक जायेंगे। लेकिन यह सच्ची प्रार्थना नहीं है, प्रार्थना एक स्वतंत्रता है।” उन्होंने कहा कि हम तब प्रार्थना करते हैं जब पवित्र आत्मा हमारी सहायता करते हैं। जब हमें किसी चीज की आवश्यकता होती है हम प्रार्थना करते हैं और जब नहीं, हम कुछ नहीं करते हैं। ऐसी स्थिति में हम स्वयं से पूछे,“मुझे प्रार्थना की रूचि क्यों नहीं होतीॽ मेरे जीवन में क्या हो रहा हैॽ संत पापा कहा कि स्वतः प्रार्थना करना हमारे लिए बहुत सहायक होता है, यह स्वतंत्र संतानों की तरह प्रार्थना करना है, गुलामों की भांति नहीं।

प्रार्थना में पवित्र आत्मा प्राप्त होता है

संत पापा ने कहा कि सर्वप्रथम हमें पवित्र आत्मा को प्राप्त करने हेतु प्रार्थना करना चाहिए। इस संदर्भ में, येसु हमें सुसमाचार में विशेष वाक्य के बारे कहते हैं, “बुरे होने पर यदि तुम लोग अपने बच्चों को सहज ही अच्छी चीजें देते हो, तो तुम्हार स्वर्गिक पिता मांगने वालों को पवित्र आत्मा क्यों नहीं देगाॽ” “हम अपनों के लिए अच्छी चीजें देते हैं तो पिता हमें पवित्र आत्मा क्यों नहीं प्रदान करेंगेॽ यह हमें साहस से आगे बढ़ने की मांग करता है।” नये विधान में इस बात को पाते हैं कि प्रार्थना करने के समय सदैव पवित्र आत्मा उतरते हैं। यर्दन नदी में बपतिस्मा के समय जब येसु प्रार्थना करते तो पवित्र आत्मा उनके ऊपर उतरते हैं, और शिष्यों के ऊपर पेन्तोकोस्त के समय, जब वे प्रार्थना कर रहे होते हैं।

पवित्र आत्मा हेतु प्रार्थना

हम पवित्र आत्मा के ऊपर केवल अपनी इसी “शक्ति” को पाते हैं। प्रार्थना की शक्ति, प्रार्थना का विरोध नहीं करती बल्कि प्रार्थना करने में, वह हममें आती है। कार्मेल पर्वत के ऊपर, बाल देवता के झूठे नबी होम बलि हेतु की आग प्रार्थना करते हुए चिल्लाते हैं लेकिन कुछ नहीं होता है क्योंकि वे मूर्तिपूजक थे, वहीं नबी एलिसा प्रार्थना करते और स्वर्ग से आग गिरती और बलि की सारी चीजों को भस्म कर देती है। कलीसिया इस उदाहरण का अनुसरण निष्ठामय ढ़ंग से करती है, कलीसिया सदैव अपने में पवित्र आत्मा के लिए इस बात का उच्चारण करती है “आओ, आओ, आओ, हे पवित्र आत्मा।” हम यह विशेष रुप में ख्रीस्तीयाग में करते हैं जिससे वे ओस की तरह उतरते हुए बलि के रुप में चढ़ाये जाने वाली रोटी और दाखरस को पवित्र करें।

पवित्र आत्मा में सच्ची प्रार्थना की शक्ति

वहीं हम एक दूसरे विषय को पाते हैं जो हमारे लिए अति महत्वपूर्ण और प्रोत्साहन देता है, पवित्र आत्मा हमें सच्ची प्रार्थना करने की शक्ति प्रदान करते हैं। संत पौलुस इसके बार में जोर देते हुए कहते हैं, “पवित्र आत्मा दुर्बलता में हमारी सहायता करता है। हम यह नहीं जानते कि हमें कैसे प्रार्थना करनी चाहिए, किन्तु हमारी अस्पष्ट आहों द्वारा आत्मा स्वयं हमारी लिए विन्ती करता है। वह समझता है कि आत्मा क्या कहता है, क्योंकि आत्मा ईश्वर की इच्छानुसार संतों के लिए विन्ती करता है।”

ईश्वरीय राज्य की चाह करें

संत पापा ने कहा कि यह सत्य है कि हम प्रार्थना करना नहीं जानते हैं। हमारी इसी कमजोरी के कारण अतीत में प्रार्थना को सिर्फ एक शब्द में व्यक्त किया जाता था, जैसे की एक विशेषण, एक संज्ञा और एक क्रियाविशेषण के रुप में। इसे याद करना सहज है जिसे लातीनी भाषा नहीं जानने वाले भी याद कर सकते हैं, हमारे लिए इसे अपने में याद करना उचित है क्योंकि यह अपने में एक पूरे सिद्धांत को वहन करता है, “माली, माला,माले पेतिमुस” अर्थात बुरे होते हुए, हम बुरी चीजों की मांग, बुरे तरीके से करते हैं। येसु कहते हैं, “सर्वप्रथम ईश्वर के राज्य की खोज करो... और बाकी अन्य चीजें तुम्हें यूं ही मिल जायेंगी।” लेकिन इसके बदले में हम अन्य चीजों की खोज करते हैं, मुख्यतः अपनी इच्छाओं की और ईश्वर के राज्य के बारे में पूरी तरह भूल जाते हैं।  हम ईश्वरीय राज्य की चाह करें और बाकी चीजें हमें मिल जायेंगी।

प्रार्थना ईश्वर के अंदर रहना

संत पापा ने कहा, “हाँ, पवित्र आत्मा हमारे कमजोरी में सहायता हेतु आते हैं, लेकिन वे इससे भी महत्वपूर्ण चीज को हमारे लिए करते हैं। वे हमें ईश्वर की संतान की भांति अपना साक्ष्य देने को प्रेरित करते और हमारे ओठों में पिता शब्द को रखते हैं। “हम पवित्र आत्मा की सहायता के बिना, “अब्बा, पिता” नहीं कह सकते हैं।” ख्रीस्तीय प्रार्थना दूरभाष में एक ओर व्यक्ति का दूसरी ओर पिता से बातें करना नहीं है, यह ईश्वर हैं जो हममें प्रार्थना करते हैं, हम ईश्वर के संग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। प्रार्थना में हम ईश्वर के अंदर रहते और ईश्वर को अपने में प्रवेश करने देते हैं।

संत पापाः पवित्र आत्मा हमें प्रार्थना करना सीखलाते हैं

परामर्शदाता और रक्षक

यह प्रार्थना है जिसमें हम पवित्र आत्मा को “साहयक” के रुप में प्रकट पाते हैं अर्थात वे हमारे परामर्शदाता और रक्षक हैं। वे हमें पिता के सम्मुख दोषी करार नहीं देते बल्कि हमारी विचवई करते हैं। वे हमें इस बात से विश्वस्त कराते कि हम सभी पापी हैं, वे ऐसा इसलिए करते हैं जिससे हम पिता की करूणा में मिलने वाली खुशी का रसास्वादन कर सकें, न कि हम अपनी ग्लानि से अपने को नष्ट करें। यदि हमारा हृदय हमें किसी बात के लिए फटकारता, तो वे हमें इस बात की याद लाते हैं कि ईश्वर हमारे हृदयों से महान हैं। संत पापा ने कहा कि हम सभी पापी हैं। यदि हममें से किसी को अपने पापों के कारण ईश्वर से भय लगता है और वह अपने में शांति का अनुभव नहीं करता है तो हम पवित्र आत्मा से प्रार्थना करें वे हमें क्षमा मांगने की शिक्षा देंगे। ईश्वर हमारे क्षमा मांगने में अपने वाक्य पूरा करने से पहले ही क्षमा कर देते हैं।

निवेदन प्रार्थना ईश्वर को प्रिय है

पवित्र आत्मा हमारे लिए प्रार्थना करते हैं, वे हमें प्रार्थना करना सीखलाते हैं, वे हमें दूसरों के लिए निवेदन प्रार्थना करना सीखलाते हैं, अपने भाई-बहनों के लिए, बीमारों के लिए, कैदखानों में बंद व्यक्तियों के लिए, यहाँ तक की अपनी सास के लिए भी। हम सदैव प्रार्थना करें। यह प्रार्थना विशेष रुप से ईश्वर को प्रिय है, क्योंकि यह मुफ्त और परोपकारी है। जब कोई सभों के लिए प्रार्थना करता है तो ऐसी होती है, संत अब्रोस कहते हैं, सभी कोई किसी के लिए प्रार्थना करते तो इसकी बढ़ोत्तरी होती है। प्रार्थना में ऐसा ही होता है। यह कलीसिया का एक मूल्यवान और जरूरी कार्य है विशेषकर जुबली के इस वर्ष में जिसकी तैयारी हम कर रहे हैं। हम परामर्शदाता से अपने को संयुक्त करें जो ईश्वर की योजनानुसार हमारे लिए प्रार्थना करते हैं। वहीं संत पापा ने तोतो जैसे होंठो से नहीं बल्कि बदले सच्चे हृदय से प्रार्थना करने का आहृवान किया, “प्रभु मेरी सहायता कीजिए”, प्रभु मैं तुझे प्रेम करता हूँ”, हम पिता के राज्य आने हेतु प्रार्थना करें और इसमें पवित्र आत्मा हमारी सहायता करें। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 November 2024, 14:59