पोप ने बच्चों के अधिकारों के लिए वाटिकन शिखर सम्मेलन की घोषणा की
वाटिकन न्यूज
बुधवार 20 नवम्बर को बच्चों एवं किशोरों के अधिकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है जो दुनिया भर में बच्चों के कल्याण को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है। इस अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने अपने साप्ताहिक आमदर्शन समारोह में बच्चों और किशोरों को याद किया।
आमदर्शन समारोह के दौरान, पोप ने बाल अधिकारों पर, आगामी 3 फरवरी, 2025 को वाटिकन में आयोजित की जानेवाली विश्व बैठक नामक शिखर सम्मेलन की घोषणा की।
संत पापा ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में मौजूद संत इजिदियो समुदाय के लगभग 100 बच्चों के समूह का अभिवादन किया, जो शिखर सम्मेलन की घोषणा के बाद उनका अभिवादन करने के लिए दौड़े।
"बच्चे ऐसे ही होते हैं," पोप ने मजाक में कहा। "एक शुरू करता है, और फिर सभी आ जाते हैं!"
शिखर सम्मेलन की विषयवस्तु है, "हम उन्हें प्यार करें और उनकी रक्षा करें" और इसमें दुनियाभर के विशेषज्ञ और अतिथि एक साथ आएंगे।
पोप ने कहा कि इसका मिशन "उन लाखों बच्चों की मदद और सुरक्षा के नए तरीकों पर चर्चा करना है, जिनके पास अभी भी कोई अधिकार नहीं है, जो अनिश्चित परिस्थितियों में रह रहे हैं, शोषित और दुर्व्यवहार किए जाते हैं, और युद्धों के भयंकर परिणामों को भुगत रहे हैं।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here